Forgot password?    Sign UP

Railway Group D Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   लाल बहादुर शास्त्री का समाधि स्थल है?
(a) राजघाट
(b) शक्ति स्थल
(c) विजयघाट
(d) वीरभूमि
Q.2 :-   बाजरे की फसल कब काटी जाती है?
(a) अक्टूबर - नवम्बर
(b) अप्रेल - मई
(c) जून - जुलाई
(d) फरवरी - मार्च
Q.3 :-   खुदाई खिदमतगार की स्थापना किसने की थी?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) हजरत बहाउद्दीन जकारिया
(c) शाह नेमतुल्ला
(d) मोहम्मद अली जिन्ना
Q.4 :-   दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति थे?
(a) अशोक कुमार
(b) सत्यजीत रे
(c) देविका रानी
(d) पृथ्वीराज कपूर
Q.5 :-   फतेहपुर सिकरी का निर्माण किसने करवाया?
(a) हुमायु
(b) जहांगीर
(c) बाबर
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.6 :-   भारत में दूसरी बार मेट्रो रेल किस शहर में चलाई गई?
(a) कलकता
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) बंगलोर
Q.7 :-   सरदार सरोवर परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थति है?
(a) महानदी पर
(b) नर्मदा पर
(c) गोदावरी पर
(d) ताप्ती पर
Q.8 :-   निम्नलिखित में कोनसी बहुद्देशीय परियोजना नही है?
(a) दामोदर नदी घाटी परियोजना
(b) तुंगभद्रा परियोजना
(c) हीराकुंड परियोजना
(d) शिवसमुंद्र परियोजना
Q.9 :-   तंजोर के वृहद् मन्दिर का निर्माण .................. ने किया?
(a) कुलोतुंग चोल
(b) राजराजा चोल
(c) राजेन्द्र चोल
(d) सुंदर चोल
Q.10 :-   भारत में दक्षिणतम बिंदु इंदिरा पॉइंट कहा स्थित है?
(a) बड़ा निकोबार द्वीप में
(b) छोटा निकोबार द्वीप में
(c) मध्य अंडमान में
(d) दक्षिण अंडमान में
Q.11 :-   मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुग़ल शासक कोन था?
(a) जहांदारशाह
(b) बहादुरशाह जफर
(c) शाह आलम
(d) मुहम्मदशाह
Q.12 :-   धनराज पिल्लै किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) फुटबॉल
(b) बैडमिन्टन
(c) हॉकी
(d) क्रिकेट
Q.13 :-   डिस्कवरी ऑफ़ इण्डिया नामक पुस्तक किसने लिखी थी?
(a) महात्मा गांधी
(b) खुसवंत सिंह
(c) मुल्कराज आनन्द
(d) जवाहरलाल नेहरु
Q.14 :-   हर्ष के शासनकाल में उतर भारत का सबसे महत्वपूर्ण शहर कोनसा था?
(a) पाटलिपुत्र
(b) उज्जेन
(c) कन्नोज
(d) थानेश्वर
Q.15 :-   भारत के महान ज्येष्ठ व्यक्ति के नाम से कोन प्रसिद्ध है?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) दादाभाई नोरोजी
(c) गोपाल कृषण गोखले
(d) लाला लाजपत राय
Q.16 :-   निम्न में से किन गुफाओं में त्रिमूर्ति के मुखमंडल की मूर्ति स्थित है?
(a) एलिफेंटा
(b) अजन्ता
(c) एलोरा
(d) कान्हेरी
Q.17 :-   दही का जमना कोनसी प्रतिक्रिया है?
(a) रासायनिक प्रतिक्रिया
(b) भोतिक प्रतिक्रिया
(c) दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   किस रोग के प्रतिरोध के लिए बी.सी.जी. का टीका दिया जाता है?
(a) खसरा
(b) पोलियो
(c) टी.बी.
(d) हेपेटाइटिस
Q.19 :-   ध्वनी की तीव्रता निर्धारित होती है?
(a) आयाम से
(b) आकृति से
(c) चाल से
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   किसी लेंस की क्षमता व्यक्त की जाती है?
(a) डायोप्टर में
(b) वाट में
(c) जुल में
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   डायनासोर किस कशेरुकी वर्ग से सम्बन्धित थे?
(a) मत्स्य
(b) पक्षी
(c) रेप्टाइल्स
(d) स्तनधारी
Q.22 :-   द्रव बूंद की संकुचन और कम से कम क्षेत्र घेरने की प्रवृति का कारण है?
(a) श्यानता
(b) घनत्व
(c) वाष्पदाब
(d) पृष्ठ तनाव
Q.23 :-   यदि आप स्पंजी, रक्त स्रावी मसुडो से पीड़ित है तो आपके खाने में भरपूर होने चाहिए?
(a) पपीता और पीला कद्दू
(b) मांस और रोटी
(c) नींबू , नारंगी, आंवला
(d) मीठा आलू
Q.24 :-   गंदे जल में जमे हुए मच्छरों को नष्ट करने के लिए कैरोसिन तेल का उपयोग किया जाता क्योकि?
(a) यह जल के पृष्ठीय तनाव को कम कर देता है
(b) जल के पृष्ठीय तनाव को बढ़ा देता है
(c) यह जल की श्यानता को बढ़ा देता है
(d) उपर्युक्त सभी
Q.25 :-   ध्वनि की गति अधिकतम कहाँ होती है?
(a) पानी में
(b) इस्पात में
(c) वायु में
(d) निर्वात में
Q.26 :-   स्पष्ट प्रतिध्वनि तभी सुनी जा सकती है जब परावर्तन सतह की ध्वनि स्रोत से न्यूनतम दुरी हो लगभग-----
(a) 10 मीटर
(b) 17 मीटर
(c) 34 मीटर
(d) 50 मीटर
Q.27 :-   ग्रेनाईट निम्नलिखित में से किस शैल में पाया जाता है?
(a) कायांतरित शैल
(b) आग्नेय शेल
(c) अवसादी शेल
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   एक कार और भरी हुई ट्रक को रास्ते पर समान गति से चलते है ट्रक से तुलना की जाय तो कार धारण करेगी?
(a) अधिक गतिज ऊर्जा
(b) कम गतिज ऊर्जा
(c) अधिक स्थतिज ऊर्जा
(d) अधिक यांत्रिक ऊर्जा
Q.29 :-   एंटी टॉकशिन का इंजेक्शन किसकी रोकथाम के लिए दिया जाता है?
(a) टिटनेस
(b) ट्यूबरकुलोसिस
(c) टाईफाईड
(d) फिलोरिएसिस
Q.30 :-   व्यस्क व्यक्ति के ह्रदय के स्पंदन की प्रति मिनट ओसत दर क्या है?
(a) 60
(b) 72
(c) 82
(d) 92
Q.31 :-   पोधो में कार्बनिक पदार्थो का परिवहन होता है?
(a) रेशो द्वारा
(b) फ्लोएम द्वारा
(c) जाइलम द्वारा
(d) लकड़ी द्वारा
Q.32 :-   निम्नलिखित में से कोनसा पोधा फल नही देता है परन्तु बीज पैदा करता है?
(a) साईकस
(b) गन्ना
(c) मूंगफली
(d) बादाम
Q.33 :-   भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन कहाँ है?
(a) श्री हरिकोटा
(b) बंगलोर
(c) चेन्नई
(d) चांदीपुर
Q.34 :-   यदि दिन का सम्बन्ध रात्री से है तो सफेद का सम्बन्ध किससे होगा?
(a) काला
(b) रंग
(c) किरण
(d) लाल
Q.35 :-   6, 11, 21, 36, 56, ?
(a) 91
(b) 51
(c) 81
(d) 42
Q.36 :-   48 को किसी छोटी से छोटी संख्या से गुणा किया जाए ताकि गुणनफल एक वर्ग संख्या बन जाए?
(a) 5
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Q.37 :-   निम्नलिखित चार में से तीन एक समूह के अंतर्गत आता है कोन एक उसे समूह के अंतर्गत नही है?
(a) NOD
(b) POP
(c) DID
(d) OUT
Q.38 :-   27 : 42 :: ? : 378
(a) 270
(b) 124
(c) 243
(d) 341
Q.39 :-   एक पंचभुज में कितने आंतरिक कोण होते है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छः
Q.40 :-   सनोज घर से चलना प्रारम्भ करता है और 4 किमी. उतर में जाता है इसके बाद वह बांये मुड कर 2 किमी जाता है इसके पश्चात् वह पुन बनाये मुड़कर 4 किमी चलता है अब वह अपने घर से कितनी दूर है?
(a) 10 किमी
(b) 2 किमी
(c) 4 किमी
(d) 6 किमी
Q.41 :-   यदि एक विशिष्ट प्रकार 93 मीटर की प्लास्टिक शीट की लागत 1395 रु. है तो ऐसी 105 मीटर की प्लास्टिक शीट खरीदने की लागत कितनी होगी?
(a) 1275 रु.
(b) 1375 रु.
(c) 1475 रु.
(d) 1575 रु.
Q.42 :-   25 मीटर लम्बे और 16 मीटर चोडे एक प्रांगन में 20 सेमी लम्बे और 10 सेमी चोडे संगमरमर के टुकड़े लगाने है आवश्यक संगमरमर के टुकडो की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 20
(b) 200
(c) 2000
(d) 20000
Q.43 :-   अतिथियों को सुजाता का परिचय कराते हुए बलराम ने कहा इनके पिता मेरे पिता के इकलोते पुत्र है सुजाता का बलराम से क्या सम्बन्ध है?
(a) बहन
(b) चाची
(c) माँ
(d) पुत्री
Q.44 :-   यदि P किसी काम को 12 दिनों में करता है तथा Q उसी काम को अकेले 16 दिनों में करता है तो दोनों मिलकर उसी काम को कितने दिनों में करेंगे?
(a) 15 दिन
(b) 8 दिन
(c) 9 दिन
(d) 6 6/7 दिन
Q.45 :-   यदि मोहन, राकेश तथा सोनू किसी कार्य को क्रमश 10 दिन, 15 दिन, तथा 12 दिनों में समाप्त करते है तो तीनो मिलकर उस कार्य को कितने दिनों में समाप्त करेगे?
(a) 4 दिन
(b) 10 दिन
(c) 5 दिन
(d) 6 दिन
Q.46 :-   शुभम पहले पूरब जाता है फिर दक्षिण दिशा में घूमकर कुछ दुरी के बाद पुन पश्चिम में जाता है और अंत में दाई और मुड जाता है अब वह किस दिशा की और है?
(a) पूरब
(b) उतर
(c) दक्षिण
(d) पश्चिम
Q.47 :-   वह छोटी से छोटी प्राकृत ज्ञात करे जिसे 594 में जोड़ने पर योगफल पूर्ण वर्ग हो जाता है?
(a) 33
(b) 31
(c) 13
(d) 32
Q.48 :-   साधारण ब्याज की किसी दर से 1200 रु. के 3 वर्ष तथा 800 रु. के 4 वर्ष के ब्याजो का अंतर 20 रु. है ब्याज की वार्षिक प्रतिशत दर है?
(a) 2.5%
(b) 5%
(c) 10%
(d) 8%
Q.49 :-   किसी संख्या के वर्ग का तीन गुणा 192 है तो संख्या होगी?
(a) 5
(b) 4
(c) 8
(d) 3
Q.50 :-   दो संख्याए का योग उनके अंतर का पांच गुना है यदि संख्या 24 हो तो दूसरी संख्या है?
(a) 20
(b) 18
(c) 22
(d) 16
Change

Advertisement :