Forgot password?    Sign UP

Polity Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था?
(a) भारत सरकार अधिनियम 1935
(b) अगस्त प्रस्ताव 1940
(c) भारत सरकार अधिनियम 1919
(d) केबिनेट मिशन प्रस्ताव 1946
Q.2 :-   सविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कोन थे?
(a) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(b) सच्चिदानंद सिन्हा
(c) बी.एन.राव
(d) ये सभी
Q.3 :-   गणतंत्र होता है?
(a) केवल एक लोकतान्त्रिक राज्य
(b) अध्यक्षीय पद्धति शासन वाला राज्य
(c) संसदीय पद्धति शासन वाला राज्य
(d) राज्य जहा पर अध्यक्ष वंशानुगत रूप से न हो
Q.4 :-   प्रस्तावना का वह प्रावधान जो सभी व्यस्क नागरिको को मतदान का अधिकार प्रदान करता है कहलाता है?
(a) पंथनिरपेक्षता
(b) प्रजातंत्र
(c) समाजवाद
(d) गणतन्त्र
Q.5 :-   भारत की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से अधिक समानता रखती है?
(a) आस्ट्रलिया
(b) कनाडा
(c) अमेरिका
(d) फ़्रांस
Q.6 :-   निम्नलिखित में से सविधान का कोनसा भाग नगरपालिकाओं से सम्बंधित है?
(a) भाग VI
(b) भाग VII
(c) भाग VIII
(d) भाग IX
Q.7 :-   नोकरियो तथा शेक्षणिक संस्थाओ में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को सविधान का कोनसा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 105
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 15
(d) अनुच्छेद 17
Q.8 :-   सम्पति का अधिकार संवैधानिक है यह बताया गया है?
(a) अनुच्छेद 38
(b) अनुच्छेद 28
(c) अनुच्छेद 300(क)
(d) अनुच्छेद 266
Q.9 :-   डॉ.अम्बेडकर के अनुसार कोनसा अनुच्छेद भारतीय सविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है?
(a) अनुच्छेद 23
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 43
(d) अनुच्छेद 24
Q.10 :-   भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया 29वा राज्य है?
(a) छतीसगढ़
(b) झारखंड
(c) तेलंगाना
(d) उतराखंड
Q.11 :-   भारतीय सविधान के भाग 3 में कुल कितने अनुच्छेदों में मूलाधिकारो का वर्णन है?
(a) 21
(b) 23
(c) 24
(d) 22
Q.12 :-   भारत के सविधान के अंतर्गत किस आयु के बालको को किसी खान अथवा अन्य संकटमय सेवा में लगाये जाने का प्रतिषेध किया गया है?
(a) 21 वर्ष से कम
(b) 18 वर्ष से कम
(c) 14 वर्ष से कम
(d) 11 वर्ष से कम
Q.13 :-   निम्नलिखित में से कोनसा मूल अधिकार नही है?
(a) सम्पति का अधिकार
(b) समता का अधिकार
(c) स्वतंत्रता का अधिकार
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   राज्य के निति निर्देशक तत्व किस प्रकार मोलिक अधिकारो से भिन्न है?
(a) पूर्वोक्त केंद्र सरकार के लिए है एवं उपरोक्त राज्यों के लिए
(b) पूर्वोक्त सविधान का अंश नही है जबकि उपरोक्त है
(c) राज्य के निति निर्देशक तत्व प्रवर्तनीय नही है जबकि मूल अधिकार प्रवर्तनीय है
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   निम्नलिखित में से कोन संसद का अनन्य भाग नही है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभा
(d) राज्यसभा
Q.16 :-   भारत के सविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्तिया किसमे निहित होती है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) मंत्रिमंडल
Q.17 :-   यदि मृत्यु ,त्यागपत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए तो उस पद का कार्यभार कोन समभालेगा?
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभाध्यक्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   सविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संघीय मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य है?
(a) अनुच्छेद 74
(b) अनुच्छेद 79
(c) अनुच्छेद 112
(d) अनुच्छेद 67
Q.19 :-   डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कितने वर्ष तक राष्ट्रपति रहे?
(a) 6
(b) 8
(c) 12
(d) 10
Q.20 :-   निम्नलिखित उपराष्ट्रपतियो में से कोन निर्विरोध नही चुने गये?
(a) डॉ.एस.राधाकृष्णन
(b) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(c) एम्.हिदायतुल्ला
(d) के.आर.नारायणन
Q.21 :-   राज्यसभा के सभापति की अनुपस्थिति में राज्यसभा का कार्यभार कोन सम्भालता है?
(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) उपसभापति
(d) कोई नही
Q.22 :-   निम्नलिखित में से कोनसा सही सुमेलित नही है, राज्य और उसकी राज्यसभा की सीटो का आवंटन ------
(a) आंध्रप्रदेश -- 18
(b) ओडिशा -- 10
(c) तमिलनाडु -- 18
(d) महाराष्ट्र -- 19
Q.23 :-   लोकसभा में किस संघ शासित क्षेत्र के सर्वाधिक प्रतिनिधित्व निर्वाचित होकर आते है?
(a) दिल्ली
(b) पुदुचेरी
(c) लक्षद्वीप
(d) अंडमान निकोबार
Q.24 :-   किस लोकसभा में में निर्वाचित महिला सांसदों की संख्या सबसे कम थी?
(a) पांचवी लोकसभा
(b) छटी लोकसभा
(c) सातवी लोकसभा
(d) आठवी लोकसभा
Q.25 :-   लोकसभा का विश्वास मत प्राप्त किये बिना ही प्रधानमंत्री पद पर कार्य करने वाले प्रथम व्यक्ति है?
(a) चोधरी चरण सिंह
(b) मोरारजी देसाई
(c) वी.पी.सिंह
(d) चन्द्रशेखर
Q.26 :-   भारत में वह मंत्री जो संसद के दोनों में से किसी सदन का सदस्य नही है उसे मंत्री पद से मुक्त हो जाना पड़ता है?
(a) 3 महीने
(b) 6 माह
(c) 2 माह
(d) 1 माह
Q.27 :-   लोकसभा में विरोधी दल के नेता के रूप में मान्यता देने के लिए उसके दल के सदस्यों की कुल संख्या कुल सदस्यों की संख्या के कम से कम कितने प्रतिशत होनी चाहिए?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 12%
Q.28 :-   निम्नलिखित में से कोन लोकसभा के अध्यक्ष कभी नही रहे?
(a) के.बी.के.सुन्दरम
(b) जी.एस.दिह्ल्लो
(c) बलिराम भगत
(d) हुकुम सिंह
Q.29 :-   भारत सरकार के सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कोन है?
(a) दिल्ली के उपराज्यपाल
(b) भारत के मंत्रीमंडलीय सचिव
(c) भारत के रक्षा सचिव
(d) भारत के प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव
Q.30 :-   सार्वजनिक लोकलेखा समिति में राज्यसभा के कितने सदस्य होते है?
(a) 7
(b) 10
(c) 15
(d) 22
Q.31 :-   सर्वोच्च नयायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम से कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए?
(a) 20
(b) 10
(c) 8
(d) 25
Q.32 :-   सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सबसे कम समय के लिए कोन आसीन रहा?
(a) पी.वी. गजेन्द्रगडकर
(b) के. सुब्बाराव
(c) कमल नारायण सिंह
(d) एम्.एच. बेग
Q.33 :-   मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय कहा स्थित है?
(a) भोपाल
(b) इन्दोर
(c) ग्वालियर
(d) जबलपुर
Q.34 :-   राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष कोन है?
(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) राष्ट्रपति
(d) मुख्य सचिव
Q.35 :-   राज्यपाल को निम्नांकित में से कोनसी शक्ति प्राप्त नही है?
(a) मृत्यु के दंडादेश के विरुद्ध क्षमादान
(b) मृत्यु दंड के प्र्तिलंबन का
(c) मृत्यु दंड के परिहार या लघुकरण का
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   विधानपरिषद के बैठक की अंतिम तिथि तथा दूसरी बैठक की प्रथम तिथि के बीच कितने समय से अधिक का अंतर नही होना चाहिए?
(a) 1 माह
(b) 6 माह
(c) 2 माह
(d) 3 माह
Q.37 :-   विधानसभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार को कितने वर्ष कम से कम का होना चाहिए?
(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष
Q.38 :-   सविधान के बहिरंग में उपस्थित एकात्मक तत्व का उदाहरण है?
(a) राज्यपालों की नियुक्ति
(b) योजना आयोग
(c) निर्वाचन आयोग
(d) अखिल भारतीय सिवाए
Q.39 :-   कोनसा प्राधिकरण भारत की समेकित निधि में से राज्यों को राजस्व का सहायता अनुदान देने वाले सिद्धांतो की अनुशसा करता है?
(a) योजना आयोग
(b) राष्ट्रिय विकास परिषद
(c) वित् आयोग
(d) क्षेत्रीय परिषद
Q.40 :-   भारत सरकार अधिनियम 1919 के अधीन लोक सेवा आयोग की स्थापना कब की गई?
(a) 1919
(b) 1921
(c) 1926
(d) 1929
Q.41 :-   पार्लियामेंट द्वारा दिसम्बर 1989 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के व्यस्क होने की कानूनी आयु है?
(a) 18
(b) 19
(c) 21
(d) 25
Q.42 :-   मूल सविधान में संघ सूची में 97 विषय थे अब उनकी संख्या कितनी है?
(a) 94
(b) 97
(c) 99
(d) 101
Q.43 :-   व्यापार संघ भारत के सविधान की सातवी अनुसूची में की गई .......... सूचि में सूचीबद्ध है?
(a) केन्द्रीय
(b) राज्य
(c) विश्व
(d) समवर्ती सूची
Q.44 :-   तीसरे राष्ट्रिय आपातकाल के समय देश के राष्ट्रपति कोन थे?
(a) डॉ.एस.राधाकृष्णन
(b) डॉ. जाकिर हुसेन
(c) फखरूदीन अली अहमद
(d) वी.वी.गिरी
Q.45 :-   किस सविधान संशोधन द्वारा संसद को दिल्ली के लिए विधानसभा तथा मंत्रिपरिषद के गठन करने की शक्ति प्रदान की गई?
(a) 61वे संशोधन
(b) 69वे संशोधन
(c) 65वे संशोधन
(d) 71वे संशोधन
Q.46 :-   तेलगुदेशम पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?
(a) हाथी
(b) साइकिल
(c) शेर
(d) दो पत्तिया
Q.47 :-   निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा किसी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित सदस्य का दल-बदल करने से रोका गया है?
(a) 52वा सविधान संशोधन अधिनियम
(b) सार्वजनिक प्रतिनिधित्व अधिनियम
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम
(d) आंतरिक सुरक्षा अधिनियम
Q.48 :-   सविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.49 :-   किस सवेधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा गोवा को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) 38वा
(b) 59वा
(c) 56वा
(d) 58वा
Q.50 :-   73वे सविधान संशोधन द्वारा 11वी अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओ को कितने कार्य सोपे गये है?
(a) 18
(b) 23
(c) 25
(d) 29
Change

Advertisement :