Forgot password?    Sign UP

All India Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   45 विश्व आर्थिक(World Economic Forum) मंच की वार्षिक बैठक किस शहर में आयोजित हुई है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया एडिलेड
(b) ब्रुग, बेल्जियम
(c) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(d) दावोस, स्विटजरलैंड
Q.2 :-    हाल ही में (2014 में) हुए टाइगर सर्वेक्षण में किस राज्य में बाघों की संख्या सबसे अधिक है?
(a) उत्तराखंड
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Q.3 :-   "सैयद मोदी ग्रांड प्री टूर्नामेंट" किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(a) क्रिकेट
(b) टेनिस
(c) बिलियर्ड
(d) बैडमिंटन
Q.4 :-   1880 के बाद किस वर्ष को पृथ्वी के सबसे गर्म वर्ष के रूप में माना गया है ?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2012
(d) 2013
Q.5 :-    समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष संविधान की प्रस्तावना में किस संवैधानिक संशोधन के माध्यम से जोडे गये है ?
(a) 44 वें संवैधानिक संशोधन
(b) 25 वें संवैधानिक संशोधन
(c) 52 वें संवैधानिक संशोधन
(d) 42 वें संवैधानिक संशोधन
Q.6 :-   हाल ही में ,संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश के साथ राजनयिक संबंधों को सामान्यीकृत किया है ?
(a) क्यूबा
(b) पेरू
(c) चिली
(d) फ़्रांस
Q.7 :-   स्वाइन फ्लू की वजह है ?
(a) प्रोटोजोआ
(b) वाइरस
(c) जीवाणु
(d) कुकुरमुत्ता
Q.8 :-   2015 ऑस्ट्रेलिया ओपन का "महिला एकल खिताब" किसने जीता है ?
(a) वीनस विलियम्स
(b) सेरेना विलियम्स
(c) मारिया शारापोवा
(d) मार्टिना हिंगिस
Q.9 :-   सीएसआर गतिविधियों का आकलन करने के लिए एक ढांचे का सुझाव देने के लिए सरकार के उच्च स्तरीय पैनल की अध्यक्षता कौन कर रहा है ?
(a) अनिल गोस्वामी
(b) अनिल बैजल
(c) निर्पेन्द्र मिश्रा
(d) अजित सेठ
Q.10 :-   किस देश ने " Mitochondrial दान तकनीक" का उपयोग कर तीन व्यक्ति बच्चों को कानूनी जामा पहनाया है ?
(a) जापान
(b) यूके
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी
Q.11 :-   सांस्कृतिक महोत्सव भारत रंग महोत्सव किस संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है ?
(a) शांति निकेतन
(b) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
(c) कलाक्षेत्र फाउंडेशन
(d) संगीत नाटक अकादमिक
Q.12 :-   अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने व्यापार नीति और वार्ता के लिए सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
(a) विनोद खोसला
(b) अजय बंगा
(c) इंद्रा नूयी
(d) रजत शर्मा
Q.13 :-   GIPC के अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?
(a) 12
(b) 14
(c) 19
(d) 29
Q.14 :-   मोबाइल फोन पर "भारत का पहला डिजिटल बैंक" का शुभारंभ किस बैंक ने किया है ?
(a) आईसीआईसीआई
(b) एचडीएफसी
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) ऐक्सिस बैंक
Q.15 :-    लिम्का बुक के रिकार्ड के अनुसार एक ही पार्टी के टिकट पर आठ बार एक ही निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली भारत में एकमात्र महिला होने का दर्जा किसे मिला है ?
(a) सुमित्रा महाजन
(b) सुषमा स्वराज
(c) उमा भारती
(d) सोनिया गांधी
Q.16 :-   किस search engine के द्वारा "ज्ञान ग्राफ(Knowledge Graph)" खोज करने के लिए एक अतिरिक्त पेशकश है?
(a) बिंग , माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) याहू खोज
(d) एओएल खोज
Q.17 :-   किस संगठन ने देश में 100 गांवों में 100 मॉडल मैकेनाइज्ड फार्मों की स्थापना करने की योजना बनाई है ?
(a) जलवायु अनुरूप कृषि पर राष्ट्रीय पहल
(b) कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग
(c) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
(d) वन विज्ञान केन्द्र
Q.18 :-   इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (SAC)) के नए अध्यक्ष के रुप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) ए एस किरण कुमार
(b) तपन मिश्रा
(c) शैलेश नायक
(d) एस अरुनन
Q.19 :-   हाल ही में,"लुई जॉर्डन" एक प्रसिद्ध अभिनेता जिनका निधन हो गया है ,वह किस देश के थे ?
(a) फ्रांस
(b) जॉर्डन
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q.20 :-   किस अभिनेता ने "सर्वश्रेष्ठ अभिनेता" के लिए 87 अकादमी पुरस्कार जीता है?
(a) माइकल कीटन
(b) एडी रेडमायने
(c) ब्राडली कॉपर
(d) स्टीव कैरेल
Q.21 :-   हाल ही में, किसने 31 गेंदों में सबसे तेज वनडे शतक बनाया है ?
(a) रोहित शर्मा
(b) शाहिद अफरीदी
(c) कोरी एंडरसन
(d) एबी डिविलियर्स
Q.22 :-   किसने " सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट" 2015 का महिला एकल खिताब जीता है ?
(a) करोलिना प्लिस्कोवा
(b) मारिया शारापोवा
(c) पेट्रा क्विटोवा
(d) वीनस विलियम्स
Q.23 :-   किसे 15 जनवरी 2015 को नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) नवीन चावला
(b) वी.एस. संपत
(c) हरिशंकर ब्रह्मा
(d) अजित सेठ
Q.24 :-   ऐतिहासिक पेरिस एकता रैली किस के समर्थन में आयोजित की गई थी ?
(a) आतंकवाद विरोध
(b) बच्चों के अधिकार
(c) महिलाओं के अधिकार
(d) एंटी ड्रग प्रयास
Q.25 :-   " प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2015" को किसने प्रस्तुत किया है ?
(a) राजनाथ सिंह
(b) प्रणब मुखर्जी राजनाथ सिंह
(c) मोहम्मद हामिद अंसारी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.26 :-   हाल ही में , "चार्ली हेब्डो पत्रिका" खबर में है ,यह पत्रिका किस देश से संबंधित है ?
(a) डेनमार्क
(b) फ्रांस
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जर्मनी
Q.27 :-   भारत आधारित न्यूट्रिनो वेधशाला (Neutrino Observatory- INO ) कहाँ स्थापित की जाएगी ?
(a) पोट्टी पुरम, तमिलनाडु
(b) कोट्टायम , केरल
(c) नाभा , पंजाब
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.28 :-   102 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का विषय(theme ) क्या है?
(a) लिंग संवेदनशील विज्ञान
(b) समावेशी नवाचार
(c) मानव विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(d) इंटरनेट और विकास
Q.29 :-   `कल्पसूत्र` की रचना की ?
(a) गोसाल मक्खलिपुत्र ने
(b) स्थलबाहु ने
(c) गोपाल ने
(d) भद्रबाहु ने
Q.30 :-   लाल कुर्ती नामक सेना का गठन किसने किया ?
(a) विक्टर एमैनुएल
(b) मेजिनी
(c) कैवूर
(d) गैरीबाल्डी
Q.31 :-   हिन्द भारत की जनता के संदर्भ में `हिन्दू` शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया था ?
(a) रोमवासियों ने
(b) अरबों ने
(c) चीनियों ने
(d) यूनानियों ने
Q.32 :-   सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था ?
(a) कालीबंगा
(b) हड़प्पा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) लोथल
Q.33 :-   अशोक के शिलालेखो को सर्वप्रथम किसने पढ़ा?
(a) पाद्रेटी
(b) जेम्स प्रिन्सेप
(c) विलियम जोन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.34 :-   अशोक का अपने शिलालेखों में सामान्यतः जिस नाम से उल्लेख हुआ है, वह है ?
(a) धर्मकीर्ति
(b) प्रियदर्शी
(c) चक्रवर्ती
(d) धर्मदेव
Q.35 :-   भारत में स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाईं?
(a) यूनानी
(b) शक
(c) पार्थियन
(d) कुषाण
Q.36 :-   वॉल-मार्ट इंडिया के नए सीएफओ (CFO ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जिल एंडरसन
(b) अश्विन मित्तल
(c) दीपक बिश्नोई
(d) जेवियर रोजो
Q.37 :-    हाल ही में, भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण संधि पर हस्ताक्षर किए गये है ,जनवरी 2016 से पहले मुद्रास्फीति के लक्ष्य की दर क्या होगी ?
(a) 6%
(b) 4%
(c) 8%
(d) 2%
Q.38 :-   निम्नलिखित संस्थानों में से कौन सा संस्थान बजट 2015 के अनुसार एक आईआईटी के लिए उन्नत किया जा रहा है?
(a) आईआईआईटी इलाहाबाद
(b) आईआईएससी बैंगलोर
(c) आईआईआईटी हैदराबाद
(d) इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद
Q.39 :-   किस देश में फेसबुक की वेबसाइट पर bugs की सूचना देने के लिए सुरक्षा शोधकर्ताओं की अधिकतम संख्या है ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) डेनमार्क
(d) यूएसए
Q.40 :-   रेल नवाचार और प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना के लिए भारतीय रेल ने किस विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
(a) आईआईटी कानपुर
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) मुंबई विश्वविद्यालय
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय
Q.41 :-   14 वे वित्त आयोगकी रिपोर्ट किसकी अध्यक्षता में प्रस्तुत की गई ?
(a) रघुराम राजन
(b) वाई वी रेड्डी
(c) विजय केलकर
(d) बिमल जालान
Q.42 :-   संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक आयोग को एशिया और प्रशांत ( ESCAP) फंड के लिए भारत ने कितना योगदान दिया है ?
(a) 2 मिलियन अमरीकी डालर
(b) 10 मिलियन अमरीकी डाल
(c) 1 मिलियन अमरीकी डालर
(d) 4 मिलियन अमरीकी डालर
Q.43 :-   "मिशन इन्द्रधनुष " का संबंध किससे है?
(a) टीकाकरण
(b) महिला सुरक्षा
(c) इ-गवर्नेंस
(d) अनौपचारिक कर्मचारी
Q.44 :-   किस भारतीय ई- खुदरा कंपनी( Indian e-retail firms ) ने "प्रथम ऑनलाइन एग्री स्टोर( online agri store) "की शुरुआत की है ?
(a) जबोगं
(b) अमेजन.इन
(c) स्नैपडील
(d) फ्लिपकार्ट
Q.45 :-   कौन सा राष्ट्र कुख्यात "सोनी हैक(Sony Hack) " मामले में शामिल था ?
(a) इजराइल
(b) चीन
(c) उत्तर कोरिया
(d) दक्षिण कोरिया
Q.46 :-   विश्व जनसंख्या कब 1 अरब से ऊपर पँहुच गई?
(a) 1800
(b) 1770
(c) 1900
(d) 1600
Q.47 :-   निम्नलिखित में से कौन एक, यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित किया गया है ?
(a) दिलवाड़ा मन्दिर
(b) विशाखापत्तनम से अराकु घाटी रेलवे लाइन
(c) भितरकणिका मैग्रोव क्षेत्र
(d) कालका-शिमला रेलवे
Q.48 :-   जैन दर्शन के अनुसार सुष्टि की रचना एवं पालन-पोषण
(a) सार्वभौमिक आस्था से हुआ है
(b) सार्वभौमिक आत्मा से हुआ है
(c) सार्वभौमिक विधान से हुआ है
(d) सार्वभौमिक सत्य से हुआ है
Q.49 :-   राजस्थान सरकार ने जन्म - मरण पंजीकरण कब बनाना शुरु किया ?
(a) 1974
(b) 1969
(c) 1976
(d) 1972
Q.50 :-   यू. .एस. ए के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कैथेराइन एसाव को किस वर्ष में नेशनल मेडल ऑफ़ साइंस प्रुस्कार दिया ?
(a) 1993
(b) 1984
(c) 1989
(d) 1994
Change

Advertisement :