Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2022 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हाल ही में, 03 जनवरी 2022 को भारत की पहली महिला शिक्षक “सावित्रीबाई फुले” की कौनसी जयंती मनाई गयी है?
(a) 187वीं
(b) 191वीं
(c) 198वीं
(d) 200वीं
Q.2 :-   हाल ही में, PM मोदी ने प्रतिवर्ष पुरे भारत में किस तारीख को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की है?
(a) 26 दिसंबर को
(b) 31 दिसंबर को
(c) 07 जनवरी को
(d) 11 जनवरी को
Q.3 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संगठन (ISRO) के अगले प्रमुख नियुक्त किए गए है?
(a) टी श्रेयास
(b) एस सोमनाथ
(c) एम चंद्रावत
(d) के चिदंबरम
Q.4 :-   हाल ही में, किस सुन्दरी ने ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ का ख़िताब जीता है?
(a) शीलिन फोर्ड
(b) जोंडी पियर्स
(c) हरनाज संधू
(d) लिजा एसेले
Q.5 :-   हाल ही में, कौन केंद्र शासित प्रदेश जम्मू & कश्मीर का पहला दुग्ध गांव (Milk Village) बना है?
(a) महरोल
(b) जेर्री
(c) सांगली
(d) अरनिया
Q.6 :-   हाल ही में, 26 जनवरी 2022 को पुरे भारत में कौनसा गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया गया है?
(a) 73वां
(b) 74वां
(c) 75वां
(d) 77वां
Q.7 :-   हाल ही में, 01 फरवरी 2022 को भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?
(a) 43वां
(b) 46वां
(c) 49वां
(d) 51वां
Q.8 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, एयरलाइन कंपनी IndiGo के नए प्रबंध निदेशक (MD) बने है?
(a) नवीन शुक्ला
(b) आदित्य चौधरी
(c) रमेश चावला
(d) राहुल भाटिया
Q.9 :-   प्रतिवर्ष विश्व दलहन दिवस (World Pulses Day) किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 12 फरवरी को
(b) 10 फरवरी को
(c) 08 फरवरी को
(d) 11 फरवरी को
Q.10 :-   हाल ही में, कौन नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अनुमति देने वाला दुनिया का पहला देश बना है?
(a) युक्रेन
(b) रूस
(c) इज़रायल
(d) जापान
Q.11 :-   हाल ही में, किसे दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार-2022 में “फिल्म ऑफ द इयर” के लिए चुना गया है?
(a) अतरंगी रे
(b) पुष्पा: द राइज
(c) सत्यमेव जयते-2
(d) पगलेट
Q.12 :-   प्रतिवर्ष “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 02 मार्च को
(b) 28 फरवरी को
(c) 27 फरवरी को
(d) 01 मार्च को
Q.13 :-   हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने “ऊंट संरक्षण व विकास नीति” लागू करने की घोषणा की है?
(a) गुजरात
(b) मणिपुर
(c) राजस्थान
(d) मध्यप्रदेश
Q.14 :-   प्रतिवर्ष “विश्व गुर्दा दिवस (World Kidney Day)” कब मनाया जाता है?
(a) 10 मार्च को
(b) 09 मार्च को
(c) 07 मार्च को
(d) 11 मार्च को
Q.15 :-   प्रतिवर्ष “विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (WORLD CONSUMER RIGHTS DAY)” कब मनाया जाता है?
(a) 11 मार्च को
(b) 14 मार्च को
(c) 15 मार्च को
(d) 17 मार्च को
Q.16 :-   हाल ही में, किस देश की सरकार ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को “स्पोर्ट्स आइकन” पुरस्कार दिया है?
(a) जापान
(b) बांग्लादेश
(c) मालदीव
(d) नेपाल
Q.17 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, Maruti Suzuki India के नए MD & CEO बने है?
(a) ओसाका रोमाया
(b) हिसाशी ताकेयूची
(c) निजालो तिटाया
(d) जू यिन मिकाती
Q.18 :-   हाल ही में, 31 मार्च को पुरे भारत में “आनंदी गोपाल जोशी” का जन्मदिवस मनाया गया है, वह ..... थी?
(a) भारत की पहली महिला डॉक्टर
(b) भारत की पहली महिला इंजिनियर
(c) भारत की पहली महिला शिक्षक
(d) भारत की पहली महिला राज्यपाल
Q.19 :-   हाल ही में, ‘विक्टर ओरबान’ किस देश के चौथी बार प्रधानमंत्री बने है?
(a) नेदरलैंड्स
(b) अजरबैजान
(c) हंगरी
(d) ब्राजील
Q.20 :-   हाल ही में, किसने ‘ईवाई आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर - 2021’ का सम्मान जीता है?
(a) नीता अम्बानी
(b) रितेश अरोड़ा
(c) आदित्य मिश्रा
(d) फाल्गुनी नायर
Q.21 :-   हाल ही में, कौन राज्य स्तर पर L-root Server स्थापित करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
Q.22 :-   हाल ही में, किस भाषा की मशहूर लेखिका “बीनापानी मोहंती” का 85 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(a) उड़िया
(b) तेलुगु
(c) कन्नड़
(d) मराठी
Q.23 :-   हाल ही में, किसे भारतीय थलसेना के नए उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) ले.ज. एपी सिंह
(b) ले.ज. एमके जाखड़
(c) ले.ज. बीएस राजुं
(d) ले.ज. केके सलूजा
Q.24 :-   हाल ही में, कौन “माउंट कंचनगंगा” को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी है?
(a) दीप्ती सिन्हा
(b) गीता सामोता
(c) प्रियंका मोहिते
(d) कमला बिश्नोई
Q.25 :-   हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘पं. शिव कुमार शर्मा’ का 84 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वह थे?
(a) संगीतकार
(b) वैज्ञानिक
(c) गणितज्ञ
(d) अभिनेता
Q.26 :-   प्रतिवर्ष “अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families)” किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 15 मई को
(b) 16 मई को
(c) 17 मई को
(d) 18 मई को
Q.27 :-   हाल ही में, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसे दिल्ली का नया उप-राज्यपाल (LG) नियुक्त किया है?
(a) आदित्य सिंह चोपड़ा
(b) विनय कुमार सक्सेना
(c) जिग्नेश कुमार गौतम
(d) कृपाल सिंह पटेल
Q.28 :-   हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तित्व “कृष्ण कुमार कुन्नथ” का 53 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वह थे?
(a) गायक
(b) चित्रकार
(c) लेखक
(d) वैज्ञानिक
Q.29 :-   हाल ही में, किस टेनिस खिलाड़ी ने French Open 2022 में पुरुष एकल का ख़िताब जीता है?
(a) कैस्पर रूड
(b) नोवाक जोकोविच
(c) राफेल नडाल
(d) डेनियल मेदवेदेव
Q.30 :-   हाल ही में, जानवरों के लिए भारत की पहली COVID-19 वैक्सीन लॉन्च हुई है, जिसका नाम है?
(a) Anoplacex
(b) Anocovax
(c) Amymax
(d) Appiehex
Q.31 :-   प्रतिवर्ष “विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 18 जून को
(b) 20 जून को
(c) 22 जून को
(d) 24 जून को
Q.32 :-   हाल ही में, कौन T-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बने है?
(a) ऋषभ पंत
(b) दीपक हुडा
(c) हार्दिक पांड्या
(d) शिखर धवन
Q.33 :-   हाल ही में, किस भारतीय को दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNMISS) में फोर्स कमांडर नियुक्त किया गया है?
(a) विनय चौधरी
(b) मोहन सुब्रमण्यम
(c) गोपाल शेखावत
(d) राजपाल सूर्यवंशी
Q.34 :-   हाल ही में, किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने Singapore Open 2022 में महिला एकल का ख़िताब जीता है?
(a) ज्वाला गुत्ता
(b) साइना नेहवाल
(c) पीवी सिंधुं
(d) अश्विनी पोंनाप्पा
Q.35 :-   हाल ही में, कौन ‘हर घर जल’ योजना प्रमाणित भारत का प्रथम जिला बना है?
(a) कोटा (राजस्थान)
(b) बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
(c) आगरा (उत्तरप्रदेश)
(d) गांधीनगर (गुजरात)
Q.36 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के नए प्रधान महानिदेशक बने है?
(a) आशीष प्रधान
(b) सुरेश लोंगेवाला
(c) सत्येंद्र प्रकाश
(d) राजीव नन्दा
Q.37 :-   प्रतिवर्ष किस तारीख को “विश्व जैव ईंधन दिवस (World Biofuel Day)” मनाया जाता है?
(a) 08 अगस्त को
(b) 10 अगस्त को
(c) 11 अगस्त को
(d) 13 अगस्त को
Q.38 :-   प्रतिवर्ष 20 अगस्त को पुरे भारत में “सद्भावना दिवस” किनकी जयंती पर मनाया जाता है?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) भगत सिंह
(c) राजीव गाँधी
(d) मंगल पांडे
Q.39 :-   हाल ही में, किस शहर में भारत का पहला ‘क्षेत्रीय राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र’ बनाने की घोषणा हुई है?
(a) भोपाल (मध्यप्रदेश)
(b) जयपुर (राजस्थान)
(c) कानपूर (उत्तरप्रदेश)
(d) चंडीगढ़ (पंजाब)
Q.40 :-   प्रतिवर्ष 05 सितम्बर के दिन पुरे भारत में किनके जन्मदिवस पर “शिक्षक दिवस” मनाया जाता है?
(a) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) लाला लाजपत राय
Q.41 :-   किस टेनिस खिलाड़ी ने US Open 2022 चैंपियनशिप में पुरुष एकल का ख़िताब जीता है?
(a) कास्पर रूड
(b) जॉय सैलिसबरी
(c) वेस्ले कुल्होफ़
(d) कार्लोस अलकराज़
Q.42 :-   हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तित्व “राजू श्रीवास्तव” का 58 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वह थे?
(a) कॉमेडियन
(b) गायक
(c) वैज्ञानिक
(d) कमेंटेटर
Q.43 :-   प्रतिवर्ष “विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day)” कब मनाया जाता है?
(a) 23 सितम्बर को
(b) 27 सितम्बर को
(c) 29 सितम्बर को
(d) 30 सितम्बर को
Q.44 :-   प्रतिवर्ष 30 सितम्बर को किनकी पूण्यतिथि पर “अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (World Translation Day)” मनाया जाता है?
(a) सेंट पॉल
(b) सेंट जेरोम
(c) सेंट अगाथा
(d) सेंट जोर्ज
Q.45 :-   हाल ही में, भारत के किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे “मुलायम सिंह” का 82 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तरप्रदेश
(d) राजस्थान
Q.46 :-   प्रतिवर्ष “विश्व खाद्य दिवस (World Food Day)” कब मनाया जाता है?
(a) 16 अक्टूबर को
(b) 18 अक्टूबर को
(c) 15 अक्टूबर को
(d) 20 अक्टूबर को
Q.47 :-   प्रतिवर्ष पुरे भारत में 31 अक्टूबर को “राष्ट्रीय एकता दिवस” किस व्यक्ति की जयंती पर मनाया जाता है?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) सुभाष चन्द्र बोस
Q.48 :-   किस क्रिकेट टीम ने हाल ही में, वर्ष 2022 की सैयद मुश्ताक अली ट्राफी का ख़िताब जीता है?
(a) तमिलनाडु
(b) मुम्बई
(c) गुजरात
(d) बड़ौदा
Q.49 :-   हाल ही में, कौन भारतीय सेना की पहली महिला स्काई डाइवर बनी है?
(a) लांस नायक रितु
(b) लांस नायक कमला
(c) लांस नायक मंजूं
(d) लांस नायक प्रीति
Q.50 :-   प्रतिवर्ष पुरे भारत में ‘संविधान दिवस (Indian Constitution Day)’ कब मनाया जाता है?
(a) 22 नवम्बर को
(b) 24 नवम्बर को
(c) 26 नवम्बर को
(d) 28 नवम्बर को
Change

Advertisement :