Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2018 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   हाल ही में, किन 2 खाड़ी देशों ने पहली बार वैट लगाया जाना आरंभ किया है?
(a) सऊदी अरब - क़तर
(b) सऊदी अरब - यूएई
(c) सूडान - यूएई
(d) यमन - इराक
Q.2 :-   किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर्स हटाने का निर्णय लिया है?
(a) राजस्थान
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तरप्रदेश
(d) गुजरात
Q.3 :-   हाल ही में, कौन स्कीइंग में अंतराष्ट्रीय पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी है?
(a) दीपिका ठाकुर
(b) नीलम सिंह
(c) आंचल ठाकुर
(d) राजवी शर्मा
Q.4 :-   किस देश ने हाल ही में, दुनिया का सबसे ऊंचा ‘एयर प्यूरीफायर (330 फीट)’ बनाया है?
(a) जापान
(b) रूस
(c) चीन
(d) इंग्लैंड
Q.5 :-   इनमे से किसे हाल ही में, ‘फर्स्ट लेडीज़’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) ऐश्वर्या राय
(b) अंजुम शर्मा
(c) नीलम घोषाल
(d) जोया खान
Q.6 :-   हाल ही में, किसे वर्ष 2018 के पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है?
(a) महेंद्र सिंह धौनी, क्रिकेट
(b) पी परमेश्वरन, शिक्षा और साहित्य
(c) अभय बांग, चिकित्सा
(d) सोमदेव देववर्मन, खेल
Q.7 :-   हाल ही में, 5 सांसदों को ‘उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार’ से सम्मानित किया है, जिनमे कौन शामिल नही है?
(a) गुलाम नबी आजाद
(b) भगवत मान सिंह
(c) हुक्मदेव यादव
(d) भर्तृहरी महताब
Q.8 :-   हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने किसे वर्ष 2017 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के रूप में चुना है?
(a) जोर्मिर जगर
(b) संदीप सिंह
(c) जोनाथन टोव्स
(d) अर्थर वान डोरेन
Q.9 :-   हाल ही में, आई एक रिपोर्ट के मुताबिक वन क्षेत्र के मामले में दुनियाभर में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) तीसरा
(b) आठवां
(c) दसवा
(d) बीसवां
Q.10 :-   हाल ही में, आई रिपोर्ट के मुताबिक कौनसा देश नवजात शिशुओं के लिए सबसे सुरक्षित देश बना है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) जापान
Q.11 :-   कौन देश हाल ही में, वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) का उपाध्यक्ष बना है?
(a) इजरायल
(b) चीन
(c) जापान
(d) रूस
Q.12 :-   हाल ही में, कौन पाकिस्‍तान की पहली महिला दलित हिन्दू सीनेटर बनी है?
(a) मंजू देवी
(b) अनामिका शर्मा
(c) गीता चावला
(d) कृष्णा कुमारी
Q.13 :-   इनमे से किसे हाल ही में, ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
(a) पूजा कौर
(b) राजकुमारी वर्मा
(c) गीता मित्तल
(d) नीलम चौहान
Q.14 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘नरेंद्र झा’ का निधन हो गया है, वह थे?
(a) अभिनेता
(b) चित्रकार
(c) लेखक
(d) वैज्ञानिक
Q.15 :-   भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ संयुक्त नौसेनिक युद्धाभ्यास ‘वरुण-2018’ शुरू किया है?
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) अफगानिस्तान
Q.16 :-   किस देश की सरकार ने हाल ही में, फर्जी ख़बरें छापने पर 10 साल की सजा का निर्णय लिया है?
(a) सऊदी अरब
(b) ईरान
(c) मलेशिया
(d) फ्रांस
Q.17 :-   विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 02 अप्रैल को
(b) 01 अप्रैल को
(c) 03 अप्रैल को
(d) 04 अप्रैल को
Q.18 :-   किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, बच्चों को पढ़ाई हेतु ‘मिशन बुनियाद’ की शुरुआत की है?
(a) झारखण्ड
(b) मध्यप्रदेश
(c) दिल्ली
(d) हरियाणा
Q.19 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, क्यूबा के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने गये है?
(a) मेलोन ऐजस
(b) जिम्मी फोर्ड
(c) डियाज कैनल
(d) लिव क्राउड
Q.20 :-   हाल ही में, आई रिपोर्ट के मुताबिक कौन दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना है?
(a) दिल्ली (भारत)
(b) कराची (पाकिस्तान)
(c) बगदाद (इराक)
(d) कानपूर (भारत)
Q.21 :-   कौनसा देश 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन (AMS-2018) की मेजबानी करेगा?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) चीन
Q.22 :-   हाल ही में, जारी रिपोर्ट के मुताबिक अमीरी के मामले में दुनियाभर में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) तीसरा
(b) छठा
(c) आठवा
(d) बीसवां
Q.23 :-   कौनसा देश हाल ही में, नाटो में शामिल होने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश बना है?
(a) ब्राज़ील
(b) मैक्सिको
(c) क्यूबा
(d) कोलंबिया
Q.24 :-   हाल ही में, किस स्थान पर भारत के पहले राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय को मंजूरी मिली है?
(a) इम्फाल (मणिपुर)
(b) जोधपुर (राजस्थान)
(c) अहमदाबाद (गुजरात)
(d) भोपाल (मध्यप्रदेश)
Q.25 :-   हाल ही में, 8 जून को विश्व महासागर दिवस मनाया गया, जिसकी शुरुआत हुई थी?
(a) वर्ष 2009 से
(b) वर्ष 2005 से
(c) वर्ष 1997 से
(d) वर्ष 1990 से
Q.26 :-   हाल ही में, किस देश ने अपना नाम बदलकर ‘उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य’ रखा है?
(a) पेरू
(b) मेसेडोनिया
(c) बोलीविया
(d) गुयाना
Q.27 :-   नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 26 जून को
(b) 22 जून को
(c) 20 जून को
(d) 18 जून को
Q.28 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह के अध्यक्ष नियुक्त किये गये है?
(a) किली मॉर्गन
(b) जोस एलाडियो
(c) फीज जॉय
(d) जेम्स लोएड
Q.29 :-   हाल ही में, भारत यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक का कौनसा शेयरधारक बना है?
(a) 69वां
(b) 76वां
(c) 55वां
(d) 96वां
Q.30 :-   कौनसा देश हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय सौर संगठन (ISA) में 68वें सदस्य के रूप में शामिल हुआ है?
(a) पाकिस्तान
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) चीन
Q.31 :-   विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 28 जुलाई को
(b) 22 जुलाई को
(c) 25 जुलाई को
(d) 27 जुलाई को
Q.32 :-   भारत हाल ही में, अमेरिका से STA-1 रैंकिंग हासिल करने वाला कौनसा एशियाई देश बना है?
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) आठवा
Q.33 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘बलराम दास टंडन’ का निधन हुआ है, वह थे?
(a) पूर्व राज्यपाल
(b) गायक
(c) लेखक
(d) चित्रकार
Q.34 :-   हाल ही में, कौन पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने है?
(a) तारिक ज़मील
(b) सेयद खान
(c) इमरान खान
(d) जुबैर अहमद
Q.35 :-   किस देश ने हाल ही में, अपने पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘कौसर’ का अनावरण किया है?
(a) अफगानिस्तान
(b) ईरान
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
Q.36 :-   हाल ही में, 18वें एशियाई खेलों का समापन हुआ है, जिसमे भारत ने कुल कितने पदक जीते है?
(a) 42
(b) 69
(c) 45
(d) 78
Q.37 :-   किस राज्य में हाल ही में, भारत का पहला रेलवे विश्वविद्यालय शुरू हुआ है?
(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Q.38 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, एटॉमिक एनर्जी कमीशन के प्रमुख नियुक्त किये गये है?
(a) अभिषेक सेठी
(b) तेजपाल सिन्हा
(c) के.एन. व्यास
(d) विकास पारेख
Q.39 :-   हाल ही में, कौन चायबागानों में कार्यरत महिलाओं को मातृत्व लाभ देने वाला भारत का पहला राज्य बना है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
Q.40 :-   किन 2 व्यक्तियों ने हाल ही में, अर्थशास्त्र श्रेणी में नोबेल पुरस्कार जीता है?
(a) विलियम डी नॉर्डहॉस - पॉल एम रोमर
(b) जेम्स मॉर्गन - फूजी केयास
(c) फेनी होलैंड - रेमंडो ब्रेथवेट
(d) विलियम डी नॉर्डहॉस - अलेक्स जॉय
Q.41 :-   वोडाफोन ने हाल ही में, महिला सुरक्षा को लेकर एक सेवा की शुरुआत की है, जिसका नाम है?
(a) वोडाफोन सखी
(b) सिक्योर वीमेन
(c) महिला पॉवर
(d) नारी शक्ति
Q.42 :-   किस राज्य को हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र से दुनिया के पहले पूर्ण जैविक राज्य का पुरस्कार मिला है?
(a) मणिपुर
(b) पंजाब
(c) असम
(d) सिक्किम
Q.43 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, सीबीआई के नए निदेशक नियुक्त किये गये है?
(a) सुखदेव सिंह
(b) रुद्रप्रताप सिंह
(c) नागेश्वर राव
(d) नन्द किशोर मंधना
Q.44 :-   हाल ही में, किस शहर में गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन हुआ है?
(a) वडोदरा
(b) सूरत
(c) अहमदाबाद
(d) राजकोट
Q.45 :-   हाल ही में, कौन T-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी है?
(a) मिताली राज
(b) झूलन गोस्वामी
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) स्मृति मंधना
Q.46 :-   किस राज्य में हाल ही में, बस्तियों के निवासियों को भूमि अधिकार देने हेतु विधेयक पारित हुआ है?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) गुजरात
(d) हरियाणा
Q.47 :-   किस राज्य में हाल ही में, भारत का पहला HCI टेक्नोलॉजी स्टेट डेटा सेंटर खुला है?
(a) राजस्थान
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
Q.48 :-   हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार कौनसा देश वर्ष 2022 में होने वाले G-20 शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा?
(a) दक्षिणी अफ्रीका
(b) भारत
(c) जर्मनी
(d) नेपाल
Q.49 :-   हाल ही में, जर्मनवॉच ने जलवायु जोखिम सूचकांक-2019 जारी किया है, जिसमे भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) 14वां
(b) 10वां
(c) 19वां
(d) 25वां
Q.50 :-   इनमे से किसे ज्ञानपीठ 2018 का पुरस्कार दिया गया है?
(a) विमल निगम
(b) बाबु खान
(c) अमिताव घोष
(d) विनेश चतुर्वेदी
Change

Advertisement :