Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2016 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   इनमे से कौन खिलाड़ी 42 साल बाद भारत की ओर से ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष गेंदबाज बने है?
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) मोहम्मद समी
(c) भुवनेश्वर कुमार
(d) रविचंद्रन आश्विन
Q.2 :-   इनमे से किस देश ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन कप (SAFF) चैंपियनशिप का खिताब जीता है?
(a) पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान
(c) भारत
(d) श्रीलंका
Q.3 :-   इनमे से किसे मास्टर्स चैंपियंस लीग (MCL) के टाइटल प्रायोजक के रूप में चुना गया है?
(a) सैमसंग
(b) एलजी
(c) जियोनी
(d) आक्सीजन वैलेट
Q.4 :-   हाल ही में, किसे बुर्किना फासो के नये प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) रोच मार्क क्रिस्टियन काबोर
(b) ब्लेज कॉम्पाओर
(c) कोम्बिटर प्रिस्किस
(d) पॉल काबा थियेबा
Q.5 :-   हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने लक्जरी वस्तुओं पर 13.5% की दर से कर लगाने की घोषणा की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मेघालय
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) बिहार
Q.6 :-   हाल ही में, किस बल्लेबाज ने एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है?
(a) विराट कोहली (भारत)
(b) जोर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया)
(c) अहमद सहजाद (पाकिस्तान)
(d) शकीब अल हसन (बांग्लादेश)
Q.7 :-   केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में, किस देश के साथ लोक प्रशासन सुधारों हेतु समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) ब्रिटेन
(d) अमेरिका
Q.8 :-   हाल ही में, हुई पद्म पुरस्‍कारों की घोषणा के अनुसार किसे "पद्मश्री" से सम्मानित किया जायेगा?
(a) धीरूभाई अंबानी
(b) रामोजी राव
(c) प्रियंका चोपड़ा
(d) उदित नारायण
Q.9 :-   हाल ही में, किस क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार क्लीन स्वीप कर एक रिकॉर्ड कायम किया है?
(a) पाकिस्तान
(b) न्यूजीलैंड
(c) श्रीलंका
(d) भारत
Q.10 :-   हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े दलित उद्यमियों हेतु डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर विशेष सामूहिक प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) मध्यप्रदेश
Q.11 :-   हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘सुशील कोइराला’ का निधन हो गया है, वह थे?
(a) नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री
(b) चीन के पूर्व राष्ट्रपति
(c) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
(d) सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज
Q.12 :-   संयुक्त अरब अमीरात ने हाल ही में, महिला अधिकारियों को हैपीनेस एवं टोलरेंस मिनिस्टर के रूप में नियुक्त किया है, जिनमे से किसे मिनिस्टर ऑफ़ हैप्पीनेस के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) ओहौद अल-रोउमी
(b) अल अमीरन सेज
(c) शानू फैज़
(d) जोया शैख़
Q.13 :-   भेल (BHEL) ने हाल ही में, किस राज्य में 270 मेगावाट का जीवीके पावर प्लांट आरंभ किया है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) कर्नाटक
(d) मणिपुर
Q.14 :-   किस राज्य में हाल ही में, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का आरंभ हुआ है?
(a) राजस्थान
(b) मिज़ोरम
(c) उत्तरप्रदेश
(d) पश्चिमी बंगाल
Q.15 :-   निम्न में से कौन कलाकार पं. दीनानाथ मंगेशकर 2016 पुरस्कार के लिए चुने गए है?
(a) अक्षय कुमार
(b) सलमान खान
(c) अमिताभ बच्चन
(d) रणवीर सिंह
Q.16 :-   हाल ही में, किस गोल्फर ने वर्ष 2016 की WGC कैडिलैक चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता है?
(a) टाइगर वुड्स
(b) जस्टिन रोज
(c) एडम स्कॉट
(d) रोरी म्क्ल्लरॉय
Q.17 :-   कौन भारतीय हाल ही में, कैनबरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नियुक्त किये गये है?
(a) विकास शर्मा
(b) सीताराम सेठी
(c) प्रदीप प्रजापत
(d) एच दीप सैनी
Q.18 :-   कौन भारतीय हाल ही में, फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान कमांडर ऑफ लीजन ऑफ द ऑनर से सम्मानित किए गये है?
(a) विजय माल्या
(b) अनिल अम्बानी
(c) मुकेश अम्बानी
(d) रतन टाटा
Q.19 :-   किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, JICA के साथ कृषि एवं सिंचाई की क्षमता विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) मिजोरम
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Q.20 :-   हाल ही में, भारत की सबसे तेज ट्रेन ‘गतिमान एक्सप्रेस’ का शुभारम्भ हुआ है, जिसकी रफ्तार है?
(a) 123 Km/h
(b) 135 Km/h
(c) 160 Km/h
(d) 180 Km/h
Q.21 :-   हाल ही में, किस टेलिकॉम कंपनी ने एयरसेल का 4G इंटरनेट स्पेक्ट्रम खरीद लिया है?
(a) बीएसएनएल
(b) टाटा डोकोमो
(c) भारती एयरटेल
(d) वोडाफोन इंडिया
Q.22 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, चीनी ग्रां प्री रेस प्रतियोगीता जीती है?
(a) लुईस हेमिल्टन
(b) निको रोसबर्ग
(c) फर्नान्डो अलोंसो
(d) जेंसन बटन
Q.23 :-   किस देश की टीम ने हाल ही में, विश्व मिश्रित युगल कर्लिंग चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक जीता है?
(a) चीन
(b) इंग्लैंड
(c) रूस
(d) भारत
Q.24 :-   हाल ही में, कौन भारतीय-अमेरिकन पत्रकार ‘एडगार ए पो पुरस्कार’ से सम्मानित की गयी है?
(a) प्रतिभा शर्मा
(b) नमिता प्रभाकर
(c) नीला बनर्जी
(d) राजेश्वरी जैन
Q.25 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, लंदन के प्रथम मुस्लिम मेयर बने है?
(a) फारूक खान
(b) अफज़ल खान
(c) युसूफ राजा
(d) सादिक खान
Q.26 :-   हाल ही में, कौन रेसिंग ड्राईवर सबसे कम उम्र के फॉर्मूला वन चैंपियन बने है?
(a) लुईस हेमिल्टन
(b) मैक्स वर्सटैपन
(c) फेमान्दो अलेनोसो
(d) मारिओ अन्द्रेत्ति
Q.27 :-   केंद्र सरकार ने हाल ही में, स्मार्ट सिटी हेतु 13 शहरों की सूची जारी की है, जिनमे किस शहर को पहला स्थान मिला है?
(a) भागलपुर
(b) रांची
(c) लखनऊ
(d) धर्मशाला
Q.28 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, वित्त सचिव नियुक्त किए गए है?
(a) अशोक लवासा
(b) प्रमोद बर्बर
(c) अनिल शेखावत
(d) दीपक शर्मा
Q.29 :-   हाल ही में, फोर्ब्स ने 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की है, जिसमे कुल कितनी भारतीय महिलाऐं शामिल है?
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 9
Q.30 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, डीबीएस बैंक के संस्थागत बैंकिंग प्रमुख नियुक्त किये गये है?
(a) अशोक शर्मा
(b) चंद्रशेखर घुसल
(c) अभिषेक गुप्ता
(d) नीरज मित्तल
Q.31 :-   हाल ही में, किस देश ने प्रकाश प्रदूषण से निपटने हेतु दुनिया का प्रथम डार्क स्काई रिज़र्व आरंभ किया है?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) भारत
Q.32 :-   सुप्रीम कोर्ट ग्रीन पैनल ने हाल ही में, डीज़ल वाहनों पर कितने प्रतिशत उपकर लगाने की सिफारिश की है?
(a) 20-25%
(b) 25-29%
(c) 20-22%
(d) 12-24%
Q.33 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, नेटग्रिड के CEO नियुक्त किये गये है?
(a) सुरेश शर्मा
(b) अशोक पटनायक
(c) अंकिता भरद्वाज
(d) संजय पारिक
Q.34 :-   हाल ही में, जारी किए गए ग्लोबल रिटायरमेंट सूचकांक में कौन देश सबसे अंतिम स्थान पर है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) चीन
(c) स्विटजरलैंड
(d) भारत
Q.35 :-   कौन भारतीय मूल की महिला हाल ही में, डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की सबसे युवा डेलीगेट बनी है?
(a) तृप्ति शर्मा
(b) मेनका देसाई
(c) श्रुति पालानीअप्पन
(d) अनीता गौर
Q.36 :-   RBI ने हाल ही में, अवैध धन की जांच हेतु किस नाम से पोर्टल आरंभ किया है?
(a) सचेत
(b) सावधान
(c) ध्यान दे
(d) विश्वास
Q.37 :-   हाल ही में, कौन ओलंपिक खेलों में लगातार तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रथम खिलाड़ी बने है?
(a) जस्टिन गैटलिन
(b) सुशिल कुमार
(c) उसेन बोल्ट
(d) नोर्वेन पिचार्ड
Q.38 :-   हाल ही में, कौनसी क्रिकेट टीम पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम बनी है?
(a) श्रीलंका
(b) न्यूजीलैंड
(c) पाकिस्तान
(d) वेस्टइंडीज
Q.39 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, टेरी (TERI) यूनिवर्सिटी के कुलपति नियुक्त किये गये है?
(a) दीपक गुप्ता
(b) अशोक चावला
(c) आर के पचौरी
(d) के एल राघव
Q.40 :-   हाल ही में, किस भारतीय पहलवान को पद्म भूषण पुरस्कार हेतु नामित किया गया है?
(a) वीरेंदर सिंह
(b) नरसिंह यादव
(c) सुशील कुमार
(d) योगेंदर दत्त
Q.41 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के लिए विश्व बैंक के निदेशक नियुक्त किये गये है?
(a) फारूक खान
(b) गोविन्द नागर
(c) जुनैद अहमद
(d) प्रह्लाद शर्मा
Q.42 :-   विश्व समुद्रीय दिवस मनाया जाता है?
(a) 29 सितंबर को
(b) 27 सितंबर को
(c) 28 सितंबर को
(d) 23 सितंबर को
Q.43 :-   कौन देश हाल ही में, प्लास्टिक कप और प्लेटों पर प्रतिबन्ध लगाने वाला दुनिया का प्रथम देश बना है?
(a) जर्मनी
(b) इराक
(c) नेपाल
(d) फ़्रांस
Q.44 :-   किस भारतीय खिलाड़ी ने हाल ही में, चीनी ताईपेई ओपन ख़िताब जीता है?
(a) चेतन आनद
(b) आदित्य जोशी
(c) मिधिलेश सुंदर
(d) सौरभ वर्मा
Q.45 :-   कौन व्यक्ति हाल ही में, मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव नियुक्त किये गये है?
(a) सौम्य रावत
(b) बसंत प्रताप सिंह
(c) तेजपाल जैन
(d) सुभाष चन्द्र गोयल
Q.46 :-   हाल ही में, कौन सबसे कम उम्र में PGTI प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ी बने है?
(a) रणदीप हूडा
(b) देवेश नागर
(c) करणदीप कोचर
(d) शुभंकर शर्मा
Q.47 :-   किस अभिनेता को हाल ही में, मानद ऑस्कर से सम्मानित किया गया है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) जैकी चैन
(c) जोहनी डिप्प
(d) शाहरूख खान
Q.48 :-   हाल ही में, किसे बहादुरी पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया है?
(a) दिनेश पाण्डे
(b) प्रियंका गौर
(c) राधिका मेनन
(d) दिशा चतुर्वेदी
Q.49 :-   किस खिलाड़ी ने हाल ही में, पैनासॉनिक ओपन गोल्फ का ख़िताब जीता है?
(a) हनी वैश्य
(b) मुकेश कुमार
(c) ज्योति रंधावा
(d) राशिद खान
Q.50 :-   हाल ही में, आई एक रिपोर्ट के अनुसार रक्षा व्यय के मामले में भारत को दुनियाभर में कौनसा स्थान मिला है?
(a) पहला
(b) चौथा
(c) दसवा
(d) पद्र्ह्वा
Change

Advertisement :