Forgot password?    Sign UP

Current Affais Quiz 2015 Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर ....... का उपयोग करते है |
(a) नोड
(b) हैंडहेल्ड
(c) टर्मिनल
(d) डेस्कटॉप
Q.2 :-   भारत के किस शहर में टकसाल स्थापित नहीं हैं ?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) अहमदाबाद
(d) हैदराबाद
Q.3 :-   टेक्सटाइल शब्द लेटिन भाषा के किस शब्द से उत्पन्न हुआ हैै ?
(a) टेक्सियरे
(b) तक्ष्ति
(c) टेक्शमो
(d) टेक्सली
Q.4 :-   16 सितंबर को प्रतिवर्ष ओज़ोन दिवस के रूप मे मनाया जाने का निर्णय किस सम्मेल्न मे हुआ ?
(a) मॉट्रियल सम्मेल्न
(b) क्योटो सम्मेल्न
(c) लदंन सम्मेल्न
(d) शिकागो सम्मेल्न
Q.5 :-   आन्ध्रा बैंक के द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक हैं ?
(a) रुशिकुल्या ग्रामीण बैंक
(b) चैतन्य ग्रामीण बैंक
(c) गोदावरी ग्रामीण बैंक
(d) उपरोक्त सभी
Q.6 :-   द.ह लॉरेन्स (D.H.Lawrence)ने निम्न मे से कौन -सी कृति की रचना की?
(a) सोंस आंड लवर्स
(b) बुड्देन ब्रुक्स
(c) मोबी-डिक
(d) चिल्ड्रेन ऑफ गेबएलावी
Q.7 :-   सोसाइयटी फॉर वर्ल्ड इण्टर बैंक फिनेंसियल टेलीक्म्युनिकेशन (swift) की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1972 ई.
(b) 1974 ई.
(c) 1973 ई.
(d) 1975 ई.
Q.8 :-   किस बैंक द्वारा "काशी गोमती समयूत ग्रामीण बैंक" प्रायोजित हैं ?
(a) यूको बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) यूनीयन बैंक ऑफ इण्डिया
(d) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
Q.9 :-   2013 में भारतीय स्टेट बैंक की सार्वजनिक क्षेत्रों में कितनी शाखाएं हैं ?
(a) 13816 शाखाएं
(b) 15816 शाखाएं
(c) 14816 शाखाएं
(d) 12816 शाखाएं
Q.10 :-   कॅसेट(ऑडियो) के निर्माता थी ?
(a) आइबीयेम( I.B.M)
(b) सोनी
(c) रसीए (R.C.A)
(d) फिलिप्स( philips .co)
Q.11 :-   भबानी भट्टाचर्या ने किस पुस्तक की रचना की ?
(a) शॅडो फ्रॉम लदाख
(b) सल्ट्री डेज़
(c) रेड अर्त आंड पोरिंग रैन
(d) स्वामी आंड फ्रिंड्स
Q.12 :-   A House of Mr.Biswar के लेखक कौन है ?
(a) मुल्क राज आनंद
(b) नीरद सी
(c) व.स नैइपल
(d) कुलदीप नाएर
Q.13 :-   भारत की कौनसी नदी सबसे लम्बी सहायक नदी हैं ?
(a) चम्बल
(b) बनास
(c) यमुना
(d) ताप्ती
Q.14 :-   निम्न में से किस राज्य की सीमा का भाग राजस्थान से नहीं लगता हैं ?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखंड
(d) पंजाब
Q.15 :-   इनमें से कौन-सा ग्रह सूर्य का एक चक्कर लगाने में सबसे ज्यादा समय लेता हैं ?
(a) पृथ्वी
(b) शनि
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
Q.16 :-   डच महल किस शहर में स्थित हैं ?
(a) गोआ
(b) हैदराबाद
(c) बंगलुरु
(d) केरल
Q.17 :-   हिन्दी को किस वर्ष संघ की आधिकारिक भाषा घोषित किया गया ?
(a) 1964
(b) 1962
(c) 1963
(d) 1965
Q.18 :-   सात केंद्र शासित प्रदेशों के गैर राजपत्रित पुलिस बल मे महिलाओं के लिए कितना प्रतिशत आरक्षित किया जाएगा?
(a) 87
(b) 89
(c) 56
(d) 33
Q.19 :-   2015 का एबेल पुरूस्कार निम्नलिखित में से किसने जीता है ?
(a) मार्क टेलर
(b) जॉन नैश
(c) एइरिना श्मिट
(d) एलेना व्हाट
Q.20 :-   धारा 370 कौनसे राज्य के लिए है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) उतराखंड
Q.21 :-   हाल ही मैं "लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी" का उद्घाटन किया गया इसके सदस्य के रूप मैं कौन निर्वाचित किये गये है ?
(a) अनिल कुंबले
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) सौरव गांगुली
(d) रिक्की पोंटिंग
Q.22 :-   भारत के स्वास्थ्य पर्यटन पोर्टल का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?
(a) अरविन्द केजरीवाल
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) नरेंद्र मोदी
(d) प्रियंका गाँधी
Q.23 :-   हाल ही मैं प्रसिद्ध व्यक्तित्व माया प्लिसेत्सकाया(Maya Plisetskaya ) का निधन हो गया है , वह एक प्रसिद्ध थे?
(a) फोटोग्राफ
(b) रूसी बैले डांसर
(c) अभिनेत्री
(d) कमेंटेटर
Q.24 :-   हाल ही में मैड्रिड मास्टर्स (Medrid Masters) टूर्नामेंट 2015 का पुरुष युगल खिताब किसने जीता ?
(a) रोहन बोपन्ना और मेट कम्मिंस ने
(b) गोर्गे मोरा और फ्लोरियन मर्जिया ने
(c) रोहन बोपन्ना और फ्लोरियन मर्जिया ने
(d) रोहन बोपन्ना और गल फेलिस ने
Q.25 :-   कौनसी भारतीय आईटी कंपनियों चीन में अपना पहला परिसर स्थापित करने जा रही है?
(a) इंफोसिस
(b) सत्यम
(c) टेक महिंद्रा
(d) विप्रो
Q.26 :-   नोबल पुरस्कार विजेता गणितज्ञ "जॉन नैश" के जीवन से प्रेरित पुरस्कार विजेता फिल्म कौनसी है, जिनका हाल ही में निधन हो गया है ?
(a) रूस्ट अवे
(b) सिंड्रेला मैन
(c) ए ब्युटिफुल माइन्ड
(d) क्लीम होज
Q.27 :-   इनमे से कौन सा शहर 30th भारत कारपेट एक्सपो 2015 की मेजबानी करेगा ?
(a) जयपुर
(b) वाराणसी
(c) अहमदाबाद
(d) रांची
Q.28 :-   टेनिस का 2015 फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल ख़िताब किसने जीता?
(a) हर्लिएय और जोइमा
(b) लूसी ह्राडेका मार्सिन मातकोवस्की
(c) बेथानी मटेक-सैंड्स और माइक ब्रायन
(d) इवान डोडिग और मार्सेलो मेलो
Q.29 :-    निम्न में से किसे दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(a) कपिल मिश्रा
(b) अभय कुम्ब्कुम
(c) शुशील चौहान
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-    कर्नाटक उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश हाल ही में इनमे से किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) सुब्रो कमल मुखर्जी
(b) जयसिंह राव
(c) दीपक सिंह गोरा
(d) मंदीप सोरान
Q.31 :-    किस बैंक ने हाल ही में तत्काल परियोजना आरम्भ की है ?
(a) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
Q.32 :-    इनमे से किस देश ने हाल ही में चुनाव प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a) जॉर्जिया
(b) अमेरिका
(c) कजाकिस्तान
(d) पाकिस्तान
Q.33 :-   इनमे से किसे अर्बन लैडर के सीटीओ(CTO) के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) अपुर्वी चन्द्र
(b) गोलू माल्या
(c) जमन लाल चौधरी
(d) एफ सी कोहली
Q.34 :-   हाल ही में किसने लॉस एंजिल्स, अमेरिका में आयोजित स्पेशल ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों में दो स्वर्ण पदक जीते हैं ?
(a) कुलवीर शर्मा
(b) उमेश यादव
(c) प्रभरूप सेखों
(d) अभिषेक राठी
Q.35 :-   इनमे से कौनसा शहर, बीजिंग स्थित विश्व पर्यटन शहर फेडरेशन परिषद(WTCF) का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय शहर बन गया है ?
(a) अहमदाबाद
(b) मुंबई
(c) बेगलोर
(d) कोच्ची
Q.36 :-    इनमे से किसे इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ एथलेटिक्स फेडरेशन(IAAF) के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है ?
(a) सेबेस्टियन कोए
(b) सर विलिअम
(c) जोनाथन असम
(d) लिमेने क्रोच्क
Q.37 :-    हाल ही में इनमे से किसे देश के गृह सचिव के रूप में चुना गया है ?
(a) विवेकानंद स्वामी
(b) आशीष प्रताप
(c) राजीव महर्षी
(d) गोकुल शर्मा
Q.38 :-    हाल ही में, इनमे से किस राज्य सरकार ने राज्य में आतंकवाद निरोधक दस्ते, ATS के गठन को मंजूरी दी है ?
(a) झारखण्ड
(b) पंजाब
(c) आसाम
(d) उत्तरप्रदेश
Q.39 :-    हाल ही में इनमे से किसने "एकीकृत विद्युत विकास योजना (IPDS)" का शुभारंभ किया है ?
(a) अवश्य मिश्र
(b) पंकज राना
(c) ममता बेनर्जी
(d) नरेंद्र मोदी
Q.40 :-    हाल ही में, इनमे से किस राज्य ने सूखा कर (Drought Tax) लगाया है ?
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटका
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
Q.41 :-    हाल ही में, इनमे से किसने डच ओपन बैडमिंटन खिताब जीता है ?
(a) वासुदेव शर्मा
(b) रुल मोस्ट
(c) विक्रम मोहंती
(d) अजय जयराम
Q.42 :-    इनमे से किसने प्रतिष्ठित 17वीं अंतर्राष्ट्रीय फ्रेडेरिक चोपिन पियानो प्रतियोगिता जीती है?
(a) केट लियू
(b) क्रिस्टियन ज़िमेर्मन
(c) सियोंग जिन चो
(d) चार्ल्स रिचर्ड हेमलिन
Q.43 :-    इनमे से किस बैंक ने बैंकिंग टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस अवार्ड (Banking Technology Excilence Award) जीता है ?
(a) बैंक ऑफ़ बरोदा
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(d) केरल ग्रामीण बैंक
Q.44 :-    हाल ही में हुई घोषणा के अनुसार इनमे से कौनसा देश फीफा अंडर -17 विश्व कप 2017 की मेजबानी करेगा ?
(a) जापान
(b) रूस
(c) चीन
(d) भारत
Q.45 :-    इनमे से किस देश ने हाल ही में, फेड कप - 2015 का खिताब जीता है ?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) चेक गणराज्य
Q.46 :-    हाल ही में, इनमे से किस व्यक्ति ने छोटे व्यापारियों के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल "ई-लाला" शुरु किया है ?
(a) वेंकैया नायडू
(b) राजनाथ सिंह
(c) अमित शाह
(d) नरेन्द्र मोदी
Q.47 :-    हाल ही में, हो रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में कितने देश भाग लेंगें ?
(a) 200
(b) 173
(c) 195
(d) 234
Q.48 :-   इनमे से किस देश ने हाल ही में, भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में शीर्ष पर जगह प्राप्त की है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) सिंगापुर
(c) मॉरीशस
(d) पाकिस्तान
Q.49 :-   इनमे से किस व्यक्ति ने वर्ष 2016 का जेनेसिस पुरस्कार जीता है ?
(a) माइकल डाइलॉग
(b) बेंजामिन नेतनयाहू
(c) जॉन विलियम
(d) इत्जहक पर्लमैन
Q.50 :-    इनमे से किस व्यक्ति ने 20 दिसंबर 1990 को वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) की खोज की थी ?
(a) सर टिम बर्नर्स ली
(b) सर जिलियन करिया
(c) थॉमस मेंडिस
(d) माईकल रिचेल बरा
Change

Advertisement :