Forgot password?    Sign UP

Miscellaneous Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है?
(a) 8 मार्च को
(b) 1 मार्च को
(c) 2 मार्च को
(d) 10 मार्च को
Q.2 :-   अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 3 दिसम्बर को
(b) 5 दिसम्बर को
(c) 10 दिसम्बर को
(d) 12 दिसम्बर को
Q.3 :-   अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 2 अक्टूबर को
(b) 5 अक्टूबर को
(c) 12 अक्टूबर को
(d) 15 अक्टूबर को
Q.4 :-   वेलेंटाइन डे हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 14 फरवरी को
(b) 18 फरवरी को
(c) 20 फरवरी को
(d) 23 फरवरी को
Q.5 :-   वर्ल्ड हेरिटेज दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 12 अप्रैल को
(b) 15 अप्रैल को
(c) 18 अप्रैल को
(d) 23 अप्रैल को
Q.6 :-   अंतराष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 11 जून को
(b) 15 जून को
(c) 21 जून को
(d) 25 जून को
Q.7 :-   केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 24 फरवरी को
(b) 21 फरवरी को
(c) 25 फरवरी को
(d) 28 फरवरी को
Q.8 :-   राष्ट्रीय प्रोधोगिकी दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 10 मई को
(b) 11 मई को
(c) 19 मई को
(d) 24 मई को
Q.9 :-   राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 10 दिसम्बर को
(b) 14 दिसम्बर को
(c) 24 दिसम्बर को
(d) 30 दिसम्बर को
Q.10 :-   भारत में इनमे से किनके जन्म दिवस पर शिक्षा दिवस मनाते है?
(a) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
(b) डॉ. जाकिर हुसैन
(c) डॉ. एस. राधाकृष्ण
(d) डॉ. बी आर अम्बेडकर
Q.11 :-   वन महोत्सव दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 1 जुलाई को
(b) 2 जुलाई को
(c) 3 जुलाई को
(d) 9 जुलाई को
Q.12 :-   NABARD का पूर्ण रूप है....?
(a) National bank for agriculture and resource development
(b) National bank for agriculture and rural development
(c) National bank for asian research development
(d) National bank for agriculture related development
Q.13 :-   DVD का पूरा नाम है....?
(a) डायनामिक वर्सटाइल डिस्क
(b) डिजिटल वर्सटाइल डिस्क
(c) डायनामिक विडियो डिस्क
(d) डिजिटल विडियो डिस्क
Q.14 :-   NSDL का पूरा नाम है....?
(a) नेशनल सेफ्टी डिपाजिटरी लिमिटेड
(b) नेशनल सिक्योरिटी डिपाजिटरी लिमिटेड
(c) नेचुरल सिक्योरिटी डिपाजिटरी लिमिटेड
(d) नेशनल सेफ्टी डिपाजिटरी लाइन
Q.15 :-   UNDP का पूरा नाम है....?
(a) यूनाइटेड नेशन डेमोक्रेटिक प्रोग्राम
(b) यूनियन ऑफ़ नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम
(c) यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   APEC का पूरा नाम है....?
(a) एशिया पैक्ट इकोनोमिक कूपरेशन
(b) एशिया पसिफ़िक इकोनोमिक कूपरेशन
(c) एशिया फॉर पीस एंड इकोनोमिक कूपरेशन
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   मुग़ल शहजादियों में से किसने प्रसिद्द पुस्तक "हुमायुनामा" लिखा है?
(a) जहाँ आरा
(b) गुलबदन बेगम
(c) रोशन आरा
(d) जेबुन्निसा
Q.18 :-   पद्मावती कथा के लेखक है?
(a) दामोदर
(b) जायसी
(c) मुल्ला दाउद
(d) निराला
Q.19 :-   संस्कृत ग्रन्थ "अष्टध्यायी" का सम्बन्ध है?
(a) विज्ञानं से
(b) व्याकरण से
(c) औषधि विज्ञानं से
(d) ज्योतिष शास्त्र से
Q.20 :-   मृच्छकटिकम इनमे से किसकी रचना है?
(a) पाणिनी
(b) वराहमिहिर
(c) शूद्रक
(d) पंतजलि
Q.21 :-   कपालकुंडला के लेखक है?
(a) शरत चंद्र चटर्जी
(b) ताराशंकर बंदोपाध्याय
(c) बकिम चन्द्र चटर्जी
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   इनमे से कौनसी कृति कालिदास की नही है?
(a) मालविकाग्निमित्र
(b) विक्रमोर्यवशियम्
(c) ऋतूसन्हारम
(d) कादम्बरी
Q.23 :-   गोरा किसकी रचना है?
(a) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(b) हरिवंश राय बच्चन
(c) जयशंकर प्रशाद
(d) रामेश्वर दास
Q.24 :-   मिलिंदप्न्हो है....?
(a) संस्कृत नाटक
(b) जैन व्रतान्त
(c) पाली ग्रन्थ
(d) फ़ारसी महाकाव्य
Q.25 :-   मेघदुतम के लेखक कौन थे?
(a) खुशवंत सिंह
(b) हुमायु कबीर
(c) कालिदास
(d) बाणभट्ट
Q.26 :-   ऋतूसंहार किसकी कृति है?
(a) कालिदास
(b) कबीरदास
(c) तुलसीदास
(d) सूरदास
Q.27 :-   एरिया ऑफ़ डार्कनेश के लेखक है?
(a) विकम सेठ
(b) वि. एस. नायपाल
(c) के. एम्. श्रीपाल
(d) मोहन सुंदर रंजन
Q.28 :-   पोलिटिक्स इन इंडिया पुस्तक के रचयिता है?
(a) कोमल आनंद
(b) अशोका जैसवाल
(c) रोमिला थापर
(d) रजनी कोठारी
Q.29 :-   गुलामगिरी के लेखक है?
(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) महात्मा गाँधी
(c) ज्योतिबा फुले
(d) पेरियार
Q.30 :-   गुड अर्थ पुस्तक के लेखक है?
(a) जे. बी. शा
(b) पर्ल एस. बक
(c) रुडयार्ड किपलिंग
(d) चार्ल्स बवेज
Q.31 :-   वार एंड पिस पुस्तक के लेखक है?
(a) लियो टॉलस्टॉय
(b) आर. एन. टैगोर
(c) सरोजिनी नायडू
(d) लेनिन
Q.32 :-   इंडियन पोवेर्टी एंड अनब्रिटिश रुल इन इंडिया के लेखक है?
(a) दादाभाई नैरोजी
(b) लाला लाजपत राय
(c) सी. आर. दत्त
(d) महात्मा गाँधी
Q.33 :-   हिन्द स्वराज पुस्तक किसने लिखी?
(a) महात्मा गाँधी
(b) गोविन्द बल्लभ पंत
(c) गुरु गोलवलकर
(d) बाल गंगाधर तिलक
Q.34 :-   सत्यार्थ प्रकाश ग्रन्थ के लेखक कौन थे?
(a) दयानंद सरस्वती
(b) राजा राममोहन राय
(c) अरविन्द घोष
(d) स्वामी विवेकान्द
Q.35 :-   मधुशाला इनमे से किसकी कृति है?
(a) हरिवंश राय बच्चन
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) महादेवी वर्मा
Q.36 :-   द ओडेसिटी ऑफ़ हॉप नामक पुस्तक के लेखक है?
(a) बराक ओबामा
(b) सलमान रुश्दी
(c) विक्रम सेठ
(d) अरविन्द घोष
Q.37 :-   महात्मा गाँधी ने अपनी आत्मकथा मूलत: किस भाषा में लिखी थी?
(a) हिंदी में
(b) अंग्रेजी में
(c) संस्कृत में
(d) गुजराती में
Q.38 :-   रोमासिंग विद लाइफ पुस्तक के लेखक है?
(a) कपिलदेव
(b) शशि थरूर
(c) बिल क्लिंटन
(d) देवआनंद
Q.39 :-   नम्बर्स डू लाई नामक पुस्तक के सहलेखक है?
(a) इंदु आनंद
(b) बोरिया मजुमदार
(c) मरिकोम
(d) जसवंत सिन्हा
Q.40 :-   पुस्तक "कुरुक्षेत्र टू कारगिल" किसने लिखी?
(a) अमन शर्मा
(b) गीता स्वामी
(c) कुलदीप सिंह
(d) जगदीश नारायण
Q.41 :-   किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञानयोग, कर्मयोग व राजयोग नमक पुस्तकें लिखी?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) रामकृष्ण परमहंस
(c) राणाडे
(d) राजा राममोहन राय
Q.42 :-   भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से पुरस्कृत सर्वप्रथम साहित्यकार है?
(a) ताराशंकर बंदोपाध्याय
(b) जी. शंकर कुरूप
(c) के. बी. पुटप्पा
(d) उमाशंकर जोशी
Q.43 :-   पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
(a) चिकित्सा
(b) खेल
(c) पत्रकारिता
(d) उद्ग्योग
Q.44 :-   ग्रेमी पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
(a) संगीत
(b) अभिनय
(c) खेल
(d) चिकित्सा
Q.45 :-   इनमे से कौन गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (वर्ष 2009) जितने वाला पहला भारतीय है?
(a) अरमान मलिक
(b) जाकिर हुसैन
(c) ए. आर. रहमान
(d) अनु मलिक
Q.46 :-   रैमन मैग्सेसे पुरस्कार किस देश द्वारा प्रदान किया जाता है?
(a) फिलिपिन्स
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) भारत
Q.47 :-   अर्जुन एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में दिए जाते है?
(a) संगीत
(b) खेल
(c) विज्ञानं
(d) कला
Q.48 :-   नोबेल पुरस्कार की स्थापना किस देश ने की थी?
(a) रूस
(b) चीन
(c) स्वीडेन
(d) ऑस्ट्रेलिया
Q.49 :-   रविंद्रनाथ टेगोर को किस वर्ष के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था?
(a) 1913
(b) 1924
(c) 1933
(d) 1929
Q.50 :-   भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न" से सम्मानित होने वाले प्रथम पूर्णत: विदेशी व्यक्ति है?
(a) डॉ. नेल्सन मंडेला
(b) अब्दुल गफ्फार खान
(c) मदर टेरेसा
(d) एलेक्स मेर्री
Change

Advertisement :