Forgot password?    Sign UP

Maths Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से कोनसी संख्या एक अभाज्य संख्या है?
(a) 161
(b) 221
(c) 373
(d) 437
Q.2 :-   वह छोटी से छोटी प्राकृत ज्ञात करे जिसे 20, 25 तथा 30 से भाग देने पर क्रमशः 8, 13 तथा 18 शेष बचे?
(a) 378
(b) 345
(c) 288
(d) 267
Q.3 :-   वह बड़ी से बड़ी संख्या कोनसी है जिससे 1657 तथा 2037 को भाग दिए जाने पर क्रमशः 6 तथा 5 शेष बचे?
(a) 127
(b) 133
(c) 235
(d) 305
Q.4 :-   (666 x 66 x 6) ÷ ? = 499.5
(a) 462
(b) 532
(c) 540
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   0.00024 को साधारण भिन्न में बदलो?
(a) 3/12500
(b) 9/234000
(c) 34/2390
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   12 प्लेटो तथा 9 चम्मचों का कुल मूल्य 339 हो तो 4 प्लेटों तथा 3 चम्मचों का मूल्य कितना होगा?
(a) 130
(b) 127
(c) 133
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   116 को चार भागों में इस प्रकार विभक्त किया गया है की प्रथम भाग में 5 जोड़ने पर, द्वितीय भाग में से 4 घटाने पर तृतीय भाग को 3 से गुना करने पर तथा चोथे भाग को 2 से भाग देने पर समान संख्या प्राप्त हो चोथा भाग कितना है?
(a) 22
(b) 31
(c) 54
(d) 9
Q.8 :-   294 को किस छोटी से छोटी संख्या कोनसी है जो पूर्ण वर्ग हो?
(a) 2
(b) 3
(c) 6
(d) 24
Q.9 :-   चार क्रमागत समसंख्याओं का ओसत 27 है इनमे से सबसे बड़ी संख्या कोनसी है?
(a) 28
(b) 30
(c) 32
(d) 36
Q.10 :-   एक बल्लेबाज की 11 पारियों के रनों का एक निश्चित ओसत है 12वीं पारी में उसने 129 रन बनाये तत्पश्चात उसके रनों का ओसत 9 रन बढ़ गया उसकी 11 पारियों का ओसत कितना है?
(a) 82
(b) 45
(c) 21
(d) 48
Q.11 :-   पांच क्रमबद्ध विषम संख्याओं का योग 235 है इनमे से बीच वाली विषम संख्या कोनसी है?
(a) 47
(b) 51
(c) 57
(d) 61
Q.12 :-   किसी संख्या का द्विगुण वर्ग 18 का घन है यह संख्या है?
(a) 54
(b) 108
(c) 432
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   एक दम्पति का एक पुत्र तथा एक पुत्री है पिता की आयु पुत्र की आयु की चार गुनी है तथा पुत्री की आयु माता की आयु की एक-तिहाई है यदि पत्नी की आयु पति की आयु से 6 वर्ष कम हो तथा बहन अपने भाई से 3 वर्ष बड़ी हो तो माता की आयु कितनी है?
(a) 42 वर्ष
(b) 48 वर्ष
(c) 54 वर्ष
(d) 63 वर्ष
Q.14 :-   सीता तथा गीता की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 8 : 9 है तथा इनकी आयु का योग 68 वर्ष है 10 वर्ष बाद इनकी आयु का अनुपात क्या होगा?
(a) 23 : 24
(b) 15 : 16
(c) 7 : 8
(d) 21 : 23
Q.15 :-   (1280.14 + 519.85) ÷ 11.99 = ?
(a) 250
(b) 100
(c) 200
(d) 150
Q.16 :-   550 का ?% - 150 का 12% = 125
(a) 44
(b) 54
(c) 16
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   यदि जल कर में 20% वृद्धि होने पर पानी की खपत 20% कम कर दी जाए तो कुल कर में कितने प्रतिशत कमी अथवा वृद्धि होगी?
(a) 5% कमी
(b) 4% कमी
(c) 4% वृद्धि
(d) अपरिवर्तनीय
Q.18 :-   एक दुकानदार रु 1 प्रति अंडा की दर से 144 अंडे खरीदता है इनमे से 20 अंडे टूट जाते है शेष अन्डो को वह रु 1.20 प्रति अंडा की दर से बेच देता है इससे उसे कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई?
(a) 3 सही 1/3% लाभ
(b) 4 सही 1/3%
(c) 3 सही 1/3% हानि
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   किसी व्यापारी ने बिक्री के लिए सिले-सिलाए वस्त्रो के मूल्य पर 25% की छुट देने की घोषणा की यदि कोई खरीददार 400 की छुट चाहता है तो उसे 320 मूल्य वाली कितनी कमीजे खरीदनी होगी?
(a) 10
(b) 7
(c) 6
(d) 5
Q.20 :-   530 को a, b तथा c में इस प्रकार बांटा गया है की a को b से 70 रु अधिक मिले तथा b को c से रु 80 अधिक मिले इनके भागों का अनुपात कितना है?
(a) 15 : 8 : 30
(b) 16 : 9 : 18
(c) 18 : 25 : 10
(d) 25 : 18: 10
Q.21 :-   5 कैले तथा 4 सेबों का मूल्य 3 कैले तथा 7 सेबों के मूल्य के बराबर है एक कैले तथा एक सेब के मूल्यों का अनुपात क्या होगा?
(a) 3 : 2
(b) 4 : 3
(c) 3 : 4
(d) 1 : 3
Q.22 :-   अनिल, सुनील एवं रमेश ने कुल 12000 रु लगाकर व्यापार व्यापार शुरू किया यदि अनिल ने सुनील से 2000 रु अधिक एवं सुनील ने रमेश से 2000 रु अधिक लगाये तो 600 रु के लाभ में अनिल का हिस्सा होगा?
(a) 150
(b) 250
(c) 300
(d) 225
Q.23 :-   यदि 9 इंजन 8 घंटे प्रतिदिन कार्यरत रहने पर 24 मीट्रिक टन कोयले की खपत करते है तो 8 इंजन प्रतिदिन 13 घंटे कार्यरत रहकर कितने कोयले की खपत करेंगे जबकि पहली प्रकार के 3 इंजन उतनी खपत करते हों जितनी दूसरी प्रकार के 4 इंजन?
(a) 26 मीट्रिक टन
(b) 21 मीट्रिक टन
(c) 34 मीट्रिक टन
(d) 29 मीट्रिक टन
Q.24 :-   75 लडके किसी कार्य को 24 दिन में समाप्त कर सकते है कितने पुरुष इससे दुगुने कार्य को 20 दिन में समाप्त कर सकेगें जबकि 2 पुरुष 1 दिन में उतना कार्य करते है जितना 3 लडके 1 दिन में करते है?
(a) 120 पुरुष
(b) 111 पुरुष
(c) 115 पुरुष
(d) 125 पुरुष
Q.25 :-   A, B तथा C एक कार्य को क्रमशः 6 घंटे, 4 घंटे तथा 12 घंटे में समाप्त करते है तीनो मिलकर इस कार्य को कितने घंटे में समाप्त कर सकेगे?
(a) 2 घंटे
(b) 5 घंटे
(c) 6 घंटे
(d) 8 घंटे
Q.26 :-   P तथा Q किसी कार्य को क्रमशः 9 दिन तथा 12 दिन में समाप्त करते है किन्तु वे P द्वारा कार्य आरम्भ करने के उपरान्त बारी-बारी से एक-एक दिन कार्य करते है कार्य को पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(a) 10 1/4 दिन
(b) 75 दिन
(c) 12 दिन
(d) 11 दिन में
Q.27 :-   एक नल किसी टंकी को 16 मिनट भर सकता है तथा दूसरा नल इसे 8 मिनट में खाली कर सकता है यदि टंकी पहले से ही आधी भरी हुई हो तथा दोनों नल एक साथ खोल दिए जाएँ तो टंकी भर जायेगी या खाली होगी तथा इसमें कितना समय लगेगा?
(a) 7 मिनट
(b) 8 मिनट
(c) 9 मिनट
(d) 11 मिनट
Q.28 :-   एक खाली होज को भरने में दो पाइप A तथा B क्रमशः 60 मिनट तथा 40 मिनट लेते है यदि टंकी को भरने में आधा समय B काम करें तथा आधा समय A तथा B दोनों काम करें तो होज को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 15 मिनट
(b) 20 मिनट
(c) 27 1/2 मिनट
(d) 30 मिनट
Q.29 :-   30 किमी दुरी तय करने में a, b से 2 घंटे अधिक लेता है यदि a अपनी चाल दुगुनी कर दे तो इस दुरी को तय करने में b 1 घंटा कम लेगा a की चाल कितनी है?
(a) 5 किमी./घंटा
(b) 6 किमी./घंटा
(c) 6.25 किमी./घंटा
(d) 7.5 किमी./घंटा
Q.30 :-   171 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 45 किमी. प्रति घंटा की चाल से 229 मीटर लम्बे पुल को कितने समय में पार करेगी?
(a) 30 सैकेंड
(b) 35 सैकेंड
(c) 32 सैकेंड
(d) 40 सैकेंड
Q.31 :-   108 किमी./घंटा की चाल से चलती हुई एक रेलगाड़ी एक पेड़ को 10 सैकेंड में पार कर लेती है तो रेलगाड़ी की लम्बाई है?
(a) 300 मी
(b) 250 मी.
(c) 200 मी.
(d) 350 मी
Q.32 :-   एक नाव धारा की दिशा में कुछ दुरी 1 घंटे में तय करती है तथा धारा की विपरीत दिशा में यही दुरी 1 1/2 घंटे में तय करी है यदि धारा का वेग 3 किमी./घंटा हो तो शात जल में नाव का वेग क्या होगा?
(a) 12 किमी./घंटा
(b) 13 किमी./घंटा
(c) 14 किमी./घंटा
(d) 15 किमी./घंटा
Q.33 :-   रमेश कार से अपने घर से 30 किमी./घंटा की चाल से दुसरे स्थान तक जाता है तथा तुरंत वहाँ से 20 किमी./घंटा की चाल से वापस घर लोट आता है यदि दोनों स्थानों के बीच की दुरी 80 किमी. है तो कार की ओसत चाल क्या होगी?
(a) 18 किमी./घंटा
(b) 20 किमी./घंटा
(c) 24 किमी./घंटा
(d) 25 किमी./घंटा
Q.34 :-   3 वर्ष बाद देय रु 1092 बराबर वार्षिक किस्तों में चुकाना है यदि साधारण ब्याज की दर 12% वार्षिक हो तो प्रत्येक क़िस्त का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 225
(b) 265
(c) 355
(d) 325
Q.35 :-   किसी धन का 12% वार्षिक दर पर 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर रु 180 है मूलधन ज्ञात कीजिये?
(a) 1250
(b) 12550
(c) 12500
(d) 12555
Q.36 :-   दो त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात 4 : 3 है तथा इनकी ऊँचाइयों का अनुपात 3 : 4 है इनके आधार की लम्बाईयों का अनुपात क्या होगा?
(a) 15 : 9
(b) 16 : 9
(c) 12 : 7
(d) 11 : 8
Q.37 :-   एक वर्ग तथा एक आयत के क्षेत्रफल बराबर है यदि आयत की लम्बाई वर्ग की प्रत्येक भुजा से 5 सेमी अधिक हो तथा आयत की चोड़ाई वर्ग की प्रत्येक भुजा से 3 सेमी कम हो तो आयत की परिमिति कितनी है?
(a) 17 सेमी
(b) 36 सेमी
(c) 30 सेमी
(d) 34 सेमी
Q.38 :-   एक घनाभ का आयतन 210 घन सेमी. है तथा इसके सम्पूर्ण पृष्ठ का क्षेत्रफल 214 वर्ग सेमी है यदि इसके आधार का क्षेत्रफल 42 वर्ग सेमी हो तो इस घनाभ की विभाये है?
(a) 5 सेमी, 4 सेमी, 3 सेमी
(b) 6 सेमी, 5 सेमी, 4 सेमी
(c) 7 सेमी, 6 सेमी, 5 सेमी
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   एक कुए का व्यास 7 मीटर तथा गहराई 22.5 मीटर है इसकी अंदरी सतह पर रु 30 प्रति वर्ग मीटर की दर से प्लास्टर कराने का खर्च कितना होगा?
(a) 14650
(b) 14850
(c) 14750
(d) 14950
Q.40 :-   6 जनवरी 2009 को मंगलवार था 6 जनवरी 2008 को कोनसा दिन था?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) रविवार
Q.41 :-   सजल अपने धन का कुछ भाग रु 96 के 9% स्टॉक में तथा शेष भाग रु 120 स्टॉक में लगाता है यदि दोनों स्टॉकों से वार्षिक लाभाश बराबर हो तो दोनों स्टोको में लगे धनो का अनुपात कितना है?
(a) 3 : 4
(b) 3 : 5
(c) 4 : 5
(d) 16 : 15
Q.42 :-   एक निश्चित समय बाद देय किसी धन का वर्तमान मूल्य रु 28900 तथा मिती काटा रु 850 है महाजनी बट्टा तथा महाजनी लाभ ज्ञात कीजिये?
(a) 885
(b) 8875
(c) 875
(d) 8700
Q.43 :-   यदि x = a sec θ तथा y = b tanθ हो तो (x²/a² - y² / b² ) का मान होगा?
(a) 1
(b) - 1
(c) 2
(d) -2
Q.44 :-   किसी ΔABC में यदि ∠A +∠B = 108° तथा ∠B + ∠C = 130° हो तो ∠C = ?
(a) 50°
(b) 58°
(c) 72°
(d) 54°
Q.45 :-   एक चतुर्भुज ABCD में ∠A :∠B : ∠C : ∠D = 2 : 1 : 4 : 3 हो तो ∠C का माप कितना होगा?
(a) 72°
(b) 100°
(c) 108°
(d) 144°
Q.46 :-   दी गई आकृति में वृत का केंद्र O है तथा ∠AOC = 100° तथा भुजा AB को D तक बढाया गया है तब ∠CBD का मान कितना होगा?
(a) 80°
(b) 50°
(c) 100°
(d) 40°
Q.47 :-   30 46 78 126 190 270 ?
(a) 414
(b) 398
(c) 382
(d) 366
Q.48 :-   1 2 9 28 65 ?
(a) 126
(b) 182
(c) 196
(d) 245
Q.49 :-   ऋजु रेखा 5x + 12y = 56 के अक्षों के बीच के अंश की लम्बाई है?
(a) 14 इकाई
(b) 15 इकाई
(c) 13 इकाई
(d) 17 इकाई
Q.50 :-   एक समकोणीय त्रिभुजी आधार वाले लम्ब प्रिज्म की दो भुजाये 6 सेमी और 8 सेमी है प्रिज्म की उंचाई 9.5 सेमी है प्रिज्म का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 376 वर्ग सेमी
(b) 412 वर्ग सेमी
(c) 216 वर्ग सेमी
(d) 324 वर्ग सेमी
Change

Advertisement :