Forgot password?    Sign UP

Indian Army GD Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   अर्जुन अवार्ड दिया जाता है?
(a) विशिष्ट खिलाडियों के लिए
(b) कवियों के लिए
(c) वैज्ञानिकों के लिए
(d) अभिनेताओं के लिए
Q.2 :-   प्रदूषण नियंत्रण के इए ओड ईवन पोलिसी प्रायोगिक तोर पर एक जनवरी से पन्द्रह जनवरी 2016 तक ................... में लागू की गई?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) दिल्ली
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   हजरत बल दरगाह में स्थित है?
(a) अजमेर
(b) देओबंद
(c) गुलबर्ग
(d) श्रीनगर
Q.4 :-   सुन्दर वन किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) पांडा
(b) भालू
(c) बाघ
(d) हिरण
Q.5 :-   अबुल फजल किसके शासन काल में थे?
(a) अकबर
(b) हुमायु
(c) ओरंगजेब
(d) बाबर
Q.6 :-   गरबा कहाँ का लोक नृत्य है?
(a) राजस्थान
(b) उतर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) असोम
Q.7 :-   चाय मुख्यत पाई जाती है?
(a) नदी के किनारे
(b) उपजाऊ मैदानों
(c) पहाड़ी ढलानों
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   भारतीय सेना के कितने कमान है?
(a) 62
(b) 7
(c) 6
(d) 20
Q.9 :-   डूरंड कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) फुटबाल
(b) क्रिकेट
(c) लोन टेनिस
(d) इनमे से कोई नही
Q.10 :-   भारत में परमाणु ऊर्जा के पिता के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) डॉ. होमी जहांगीर भाभा
(b) डॉ. चटर्जी
(c) डॉ. विक्रम साराभाई
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.11 :-   कोनसा ग्रह आकार और द्रव्यमान में लगभग पृथ्वी के समान है?
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) मंगल
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   सबसे पहला छाता किस देश ने बनाया था?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   जामा मस्जिद स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) आगरा
(d) कलकता
Q.14 :-   रंगास्वामी कप का सम्बन्ध किससे है?
(a) फुटबाल
(b) वालीबॉल
(c) हॉकी
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   भारत में राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति कोन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) मंत्रिमंडल
(d) उपराष्ट्रपति
Q.16 :-   निम्नलिखित में से कोनसा जोड़ा सही है?
(a) बोकारो - मध्य प्रदेश
(b) राउरकेला - उड़ीसा
(c) दुर्गापुर - कर्नाटक
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   पत्तियाँ .........कके कारण हरी होती है?
(a) हरित लवक
(b) पानी
(c) जाइलम
(d) प्रकाश
Q.18 :-   टाइफाइड किस हिस्से को प्रभावित करता है?
(a) यकृत
(b) फेफड़ा
(c) पेट
(d) आंत
Q.19 :-   ल्यूकीमिय एक मानव बीमारी है जो प्रमुख रूप से ..........................को प्रभावित करती है?
(a) हृदय
(b) हाथ-पैर
(c) रक्त कोशिका
(d) फेफड़े
Q.20 :-   चर्म के उपरी परत को क्या कहते है?
(a) एपीडरमिस
(b) डरमिस
(c) कोरटेक्स
(d) क्यूटिकल
Q.21 :-   धातु में धातु का मिश्रण कहलाता है?
(a) मिश्रण
(b) तत्व
(c) परमाणु
(d) एलोय
Q.22 :-   सूर्य का प्रकाश में कोनसा विटामिन होता है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D
Q.23 :-   शरीर का कोनसा अंग पोलियों से प्रभावित होता है?
(a) नेत्र
(b) तंत्रिका तंत्र
(c) त्वचा
(d) नाख़ून
Q.24 :-   प्राथमिक रंग है?
(a) लाल,नीला,पीला
(b) लाल,नीला,हरा
(c) नारंगी,नीला,पीला
(d) इनमे से कोई नही
Q.25 :-   स्कर्वी इस विटामिन की कमी से होता है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   सभी जीवित कोशिका की प्लाज्मा मेम्ब्रेन होती है?
(a) अपारगम्य
(b) चयनित पारगम्य
(c) पारगम्य
(d) अर्धपारगम्य
Q.27 :-   हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं कहाँ बनती है?
(a) हृदय
(b) अस्थि मज्जा
(c) गुर्दे
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   भारी वस्तु को पानी में डुबोने से वह हल्की महसूस होती है इसका कारण ...............,
(a) उत्प्लावन
(b) त्वरण
(c) घर्षण
(d) गुरुत्व
Q.29 :-   भिंडी का वानस्पतिक नाम क्या है?
(a) पिंज्म सटावयम
(b) हिबिक्स इस्क्युलेट्स
(c) ब्रासिका रापा
(d) बीटा वल्गेरिस
Q.30 :-   माचिस में कोनसा पदार्थ उपयोग किया जाता है?
(a) Na
(b) Mg
(c) सफेद फास्फोरस
(d) लाल फास्फोरस
Q.31 :-   शरीर तंत्र प्रणाली को निम्न में से कोन नियंत्रित करता है?
(a) हार्मोन्स
(b) फेफड़ा
(c) गुर्दा
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   ऑप्टिकल फाइबर किस क्षेत्र में बहुत उपयोगी है?
(a) संचार व्यवस्था
(b) परिवहन
(c) खेलकूद
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   मानव शरीर में कुल हड्डियों की संख्या कितनी होती है?
(a) 206
(b) 260
(c) 306
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   A एक काम को 10 दिनों में करता है A और B उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 15 दिन
(b) 12 दिन
(c) 10 दिन
(d) 20 दिन
Q.35 :-   2x3x5 और 3x5x7 लघुतम समापवर्त्य ज्ञात करों?
(a) 3
(b) 3 x 5
(c) 2 x 3 x 5 x 7
(d) 2 x 3 x 5 x 3 x 5 x 7
Q.36 :-   1.07 x 10.3 का मान क्या होगा?
(a) 11.021
(b) 110.21
(c) 1100.1
(d) 11021
Q.37 :-   sin50° - sin 70° + sin 10° का सही विकल्प चुनो?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 0
Q.38 :-   रेणुका अपने घर से चलना शुरू कर पहले पश्चिम की और 3 किमी चलती है फिर वह उत्तर की और मुडती है और 4 किमी चलती है तो रेणुका अपने घर से कितनी दूर तथा किस दिशा में है?
(a) 3 किमी दक्षिण
(b) 3 किमी उतर
(c) 5 किमी पश्चिम
(d) 5 किमी उतर-पश्चिम
Q.39 :-   जीवन : मृत्यु तो आशा : ?
(a) रोना
(b) पीड़ा
(c) निराशा
(d) उदासी
Q.40 :-   एक व्यक्ति का मुख पश्चिम की और है, वह 45 डिग्री घड़ी की दिशा में घुमा पुनः वह 180 डिग्री उसी दिशा में घुमा इसके बाद वह 270 डिग्री की सुइयों के विपरीत दिशा में घुमा तो अब उसका मुख किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
Q.41 :-   डेविड ने एक बेंक से छः हजार रूपये 3 वर्ष के लिए कर्ज लिया उसे 12 % वार्षिक दर से साधारण ब्याज अदा करना पड़ा तीन साल बाद उसे कितनी ब्याज की राशि देनी पड़ी?
(a) 2260
(b) 6036
(c) 2160
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   A की आयु B से 11 वर्ष अधिक है यदि दोनों की वर्तमान आयु का योग 15 वर्ष हो तो B की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 6 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 13 वर्ष
Q.43 :-   200 एवं 300 के मध्य कितने नंबर होंगे जिन्हें 13 से विभाजित किया जा सके?
(a) 10
(b) 9
(c) 8
(d) 11
Q.44 :-   वृत्त को केवल एक बाह्य बिंदु से स्पर्श करने वाली रेखा को क्या कहा जाता है?
(a) वृत्त-खंड
(b) व्यास
(c) त्रिज्या
(d) स्पर्श रेखा
Q.45 :-   किसी आदमी को पुराना स्कूटर 2970 रूपये में बेचने पर 10% की हानि होती है यदि वह उस स्कूटर पर 20% लाभ कमाता चाहे, तो उसे स्कूटर कितने में बेचना चाहिए?
(a) 3690
(b) 3660
(c) 3960
(d) 3560
Q.46 :-   3192 सेवों को 32 पेटियों में बराबर रखा गया है एक पेटी में कुल सेवों की संख्या बताओं?
(a) 252
(b) 256
(c) 250
(d) इनमे से कोई नही
Q.47 :-   1.25 x 0.85 = ?
(a) 0.4
(b) 0.16
(c) 1.06
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   6 : 3 :: x : 4 का मान ज्ञात करो?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 12
Q.49 :-   यदि x + y = 8 और x - y = 4 हो तो x का मान क्या होगा?
(a) 2
(b) 1
(c) 4
(d) 6
Q.50 :-   180625 का वर्गमूल ज्ञात करो?
(a) 435
(b) 465
(c) 415
(d) इनमे से कोई नही
Change

amazon certification



Advertisement :