Forgot password?    Sign UP

History Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सिन्धु सभ्यता निम्नलिखित में से किस युग में पड़ता है ?
(a) ऐतिहासिक काल
(b) प्रागेतिहासिक
(c) उतर प्रागेतिसाहिक
(d) आघ ऐतिहासिक काल
Q.2 :-   प्रथम विधि निर्माता कोन है ?
(a) मनु
(b) चाणक्य
(c) चन्द्रगुप्त
(d) सेलुकस
Q.3 :-   किस वेद में जादुइमाया और वशीकरण का वर्णन है ?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद
Q.4 :-   किस शासक ने गंगा एवं सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना की ?
(a) अजातशत्रु
(b) उदयिन
(c) अशोक
(d) घननंद
Q.5 :-   त्रिपिटक धर्म ग्रन्थ है ?
(a) जेनियो का
(b) बोधो का
(c) सिक्खों का
(d) हिंदुवो का
Q.6 :-   भागवत सम्प्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था ?
(a) पार्थियन
(b) हिन्द-यूनानी
(c) कुषाण
(d) गुप्त
Q.7 :-   बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहा दिए ?
(a) श्रीवस्ती
(b) पावा
(c) गांधार
(d) उज्जेन
Q.8 :-   नन्द वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया ?
(a) मोर्य
(b) शुंग
(c) गुप्त
(d) कुषाण
Q.9 :-   अशोक द्वारा कलिंग पर चढाई की जानकारी के लिए कोन सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत है?
(a) महावंश
(b) 13वा शिलालेख
(c) दिव्यावदान
(d) 7वा स्तम्भ अभिलेख
Q.10 :-   सातवाहन राज्य की राजधानी कहा थी?
(a) ओरंगाबाद
(b) मदुरा
(c) प्रतिष्टान
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   तोलक्क्पिय्म ग्रन्थ सम्बंधित है?
(a) प्रशासन से
(b) विधि से
(c) व्याकरण और काव्य से
(d) ये सभी
Q.12 :-   गुप्तकालीन शासन प्रणाली किस प्रकार की थी?
(a) राजत्न्त्रत्म्क
(b) लोकत्न्त्रामक
(c) गणत्न्त्रामक
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   थानेश्वर में वर्धन वंश / पुष्यभूति वंश की स्थापना किसने की?
(a) राज्यवर्धन
(b) आदित्यवर्धन
(c) पुष्यभूतिवर्धन
(d) नर्वर्धन
Q.14 :-   मौखिर शासकों की राजधानी थी?
(a) थानेश्वर
(b) कन्नौज
(c) पुरुषपुर
(d) ये सभी
Q.15 :-   दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्थित है?
(a) श्रवणबेलगोला
(b) पारसनाथ पर्वत
(c) इंदौर
(d) आबू पर्वत
Q.16 :-   हिन्दू विधि की एक पुस्तक "दायभाग" के रचयिता थे?
(a) विज्ञानेश्वर
(b) मनु
(c) जीमूतवाहन
(d) अभिदेव
Q.17 :-   भगवान् नटराज का प्रशिद मन्दिर जिसमे भरतनाट्यम शिल्प कला है, कहाँ पर स्थित है?
(a) मदुरै
(b) चिदम्बरम
(c) तन्जीर
(d) आदेल
Q.18 :-   चोल राज्य का संस्थापक विजयालय पहले किसका सामंत था?
(a) पल्लव
(b) पांड्य
(c) चालुक्य
(d) राष्ट्रकूट
Q.19 :-   लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?
(a) बहलोल लोदी
(b) इब्राहिम लोदी
(c) दौलत खा लोदी
(d) सिकंदर लोदी
Q.20 :-   मुहम्मद गोरी को किस अन्य नाम से जाना जाता था?
(a) शहबुदीन
(b) मुइजुदीन
(c) मुह्हमद बिन साम
(d) उपरोक्त सभी
Q.21 :-   सैयद उस सलातीन की उपाधि किसने धारण की?
(a) इल्तुतुमिश
(b) बलबन
(c) मुह्हमद बिन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
Q.22 :-   इनमे से किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा "फतुहात ए फिरोजशाही" लिखी?
(a) बलबन
(b) अल्लाउदीन खल्जी
(c) फिरोज तुगलक
(d) मुह्हमद बिन तुगलक
Q.23 :-   कृष्णदेव राय के दरबार में "अष्टदिग्गज" कौन थे?
(a) आठ मंत्री
(b) आठ तेलूंगु कवि
(c) आठ महान सेनापति
(d) आठ परामर्शदाता
Q.24 :-   बहमनी साम्राज्य का कितने राज्यों में विभाजन हुआ?
(a) 2
(b) 6
(c) 9
(d) 5
Q.25 :-   जाति पाति पूंछे नही कोई / हरी का भजै सो हरी का होई - ये पंक्तियाँ किसकी है?
(a) कबीर
(b) रामानंद
(c) तुलसीदास
(d) सूरदास
Q.26 :-   किस सूफी सिलसिले के अनुयायी आध्यात्मिक तत्वों के सम्बन्ध में तरह तरह के नक़्शे बनाते थे और उसे रंगों से भरते थे?
(a) नक्शबंदी
(b) शतारी
(c) कादिरी
(d) फिरदौसी
Q.27 :-   अकबर का राज्यभिषेक कहाँ हुआ था?
(a) आगरा
(b) जामा मस्जिद
(c) कालानौर
(d) सिकरी
Q.28 :-   मुमताज महल का असली नाम था?
(a) लाडली बेगम
(b) रोशन आरा
(c) अर्जुमन्द बानो बेगम
(d) मेहरूनिस्सा
Q.29 :-   अकबर के नवरत्न में से एक बीरबल किस अभियान के समय मारे गये?
(a) गुजरात के विद्रोह को दबाते समय
(b) युसूफजाइयो के विद्रोह को दबाते समय
(c) मिर्जाओं के विद्रोह को दबाते समय
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   वह प्रसिद्द जैन आचार्य कौन थे जिनको अकबर ने बहुत सम्मानित किया था?
(a) चंद्रप्रभा सूरी
(b) हरिविजय सूरी
(c) पुष्पदन्त
(d) यशोभद्र
Q.31 :-   मराठा काल में स्थायी घुड़सवार सेना एवं अस्थायी घुड़सवार सेना कहलाती थी?
(a) सिल्ह्दार एवं पागा / बरगीर
(b) पागा / बगरीर एवं सिल्ह्दार
(c) पागा एवं बरगीर
(d) बरगिर एवं पागा
Q.32 :-   भारत तक समुंद्री मार्ग की खोज की गयी थी?
(a) डचों द्वारा
(b) पुर्तगालियों द्वारा
(c) अंग्रेजों द्वारा
(d) इनमे से कोई नही
Q.33 :-   पांडिचेरी के गवर्नर जनरल बनने के पूर्व डुप्ले कहाँ का गवर्नर नियुक्त किया गया था?
(a) चिनसुरा
(b) चंद्रनगर
(c) पुलीकट
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   इनमे से अवध के स्वायत राज्य का संस्थापक कौन थे?
(a) सादत खां "बुरहान उल मुल्क"
(b) शेर खां
(c) सफ़दरजंग
(d) शुजाऊद्दौला
Q.35 :-   किस राज्य के शासक "नवाब वजीर" कहलाते थे?
(a) बंगाल के नवाब
(b) कर्नाटक के नवाब
(c) अवध के नवाब
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   इनमे से किसके द्वारा बंगाल और बिहार का स्थायी बंदोबस्त शुरू किया गया था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) लार्ड वेलेस्ली
(d) रॉबर्ट क्लाइव
Q.37 :-   ब्रिटिश नागरिको को सर्वप्रथम किस वर्ष भारत में भूमि खरीदने एवं बसने की अनुमति मिली?
(a) 1813
(b) 1833
(c) 1853
(d) 1858
Q.38 :-   कन्याकुमारी का रोक मेमोरियल निम्नांकित में किसके लिए समर्पित है?
(a) चैतन्य महाप्रभु
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) दयानंद सरस्वती
(d) राजा राजमोहन राय
Q.39 :-   वर्ष 1905 में मुंबई में ' भारत सेवक समाज ' की स्थापना किसने की?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) महात्मा गांधी
(d) बाल गंगाधर तिलक
Q.40 :-   अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) स्वामी सहजानंद
(c) पी.सी. जोशी
(d) एन.जी. रंगा
Q.41 :-   महात्मा गांधी को नील उत्पादक किसानो की दुर्दशा को देखने हेतु चम्पारण आने का आमत्रण किसने दिया था?
(a) राज कुमार शुक्ल
(b) मजहरुल हक
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) ब्रज किशोर प्रसाद
Q.42 :-   1857 का विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?
(a) मीर तकी मीर
(b) जोक
(c) मिर्जा ग़ालिब
(d) इकबाल
Q.43 :-   भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का सरकारी इतिहासकार था?
(a) आर.सी. मजुमदार
(b) ताराचंद
(c) वी.डी. सावरकर
(d) एस.एन. सेन
Q.44 :-   इन्डियन एसोसिएशन ने किस मुद्दे पर सर्वप्रथम आन्दोलन शुरू किया?
(a) भारतीय प्रशासनिक सेवा के नियम में सुधार और परीक्षा में बैठने की
(b) शस्त्र अधिनियम और भारतीय भाषा प्रेस अधिनियम
(c) जमींदारों द्वारा प्रताड़ित काश्तकारों के साथ सहयोग
(d) अंग्रेजो द्वारा चाय के खेती में लगाये गये मजदूरो की दयनीय स्थिति
Q.45 :-   लंदन में 13 मार्च को सर माइकल ओ डायर को गोली से मारा गया?
(a) मदन लाल धींगडा
(b) एम्.पी.टी. आचार्य
(c) वी.डी. सावरकर
(d) उधम सिंह
Q.46 :-   राजनितिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु है यह कथन किसका का है?
(a) मोती लाल नेहरु का
(b) अरविंद घोष का
(c) व्योमेश चन्द्र बनर्जी का
(d) महात्मा गांधी
Q.47 :-   भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था?
(a) माउंटबैटन योजना
(b) क्रिप्स योजना
(c) चेम्सफोर्ड योजना
(d) वेवेल योजना
Q.48 :-   वर्ष 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ के संस्थापक कोन थे?
(a) महात्मा गांधी
(b) बी.आर.अम्बेडकर
(c) जगजीवन राम
(d) विनोबा भावे
Q.49 :-   जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े हुए थे?
(a) जस्टिस पार्टी
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) सोशलिस्ट पार्टी
(d) किसान सभा
Q.50 :-   भारत का राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तेयार किया था?
(a) एनी बेसेंट
(b) मेडम भीखाजी कामा
(c) विजय लक्ष्मी पंडित
(d) सरोजिनी नायडू
Change

Advertisement :