Forgot password?    Sign UP

Hindi Grammar Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भाषा शब्द की उत्पति किस धातु से हुई है?
(a) भाष्यम्
(b) भाष्य
(c) भास
(d) भाष्
Q.2 :-   आज संचार माध्यमो में हिंदी भाषा के किस रूप का प्रयोग होता है?
(a) टकसाली
(b) पश्चिमी
(c) मानक
(d) आम फहम
Q.3 :-   सविधान के किस भाग में हिंदी भाषा को भारत की राजभाषा कहा गया है?
(a) भाग 15
(b) भाग 17
(c) भाग 34
(d) भाग 5
Q.4 :-   `बन्धुतव` किस प्रकार की संज्ञा है?
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) भाववाचक संज्ञा
(c) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   वह कार मेरी है में कोनसा कारक है?
(a) करण
(b) सबंध
(c) अधिकरण
(d) सम्प्रदान
Q.6 :-   मुरली गाव से चला गया | कोनसा कारक है?
(a) संबंध
(b) अपादान
(c) करण
(d) संबोधन
Q.7 :-   निम्नलिखित में से काल का भेद नही है?
(a) वर्तमानकाल
(b) भूतकाल
(c) आधुनिककाल
(d) भाविस्य्त्कल
Q.8 :-   `सुरेन्द्र` में कोनसी संधि है?
(a) गुण
(b) यण
(c) दीर्घ
(d) अयादी
Q.9 :-   गिरीश में संधि है?
(a) दीर्घ
(b) यण
(c) गुण
(d) अयादी
Q.10 :-   एकेक में कोनसी संधि है?
(a) अयादी
(b) वृद्धि
(c) यण
(d) गुण
Q.11 :-   प्रत्यक्ष शब्द में कोनसा समास है?
(a) अव्ययीभाव
(b) कर्मधारय
(c) द्विगु
(d) बहुबिरही
Q.12 :-   सूर्योदय में समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) द्विगु
(c) द्वंद्व
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   दीर्घायु में कोनसा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) बहुब्र्ही
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   परमेश्वेर में समास कोनसा है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) बहुब्रीहि
(d) द्वंद्व
Q.15 :-   सिंहवाहिनी में कोनसा समास है?
(a) द्विगु
(b) द्विगु
(c) कर्मधारय
(d) बहुब्रिही
Q.16 :-   मुनिवर में कोनसा समास होगा?
(a) बहुब्रीहि
(b) द्विगु
(c) द्वंद्व
(d) कर्मधारय
Q.17 :-   दुपटटा में कोनसा समास है?
(a) बहुब्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद्व
(d) द्विगु
Q.18 :-   रण से विमुख होगा?
(a) रणविमुख
(b) रनाविम्ख
(c) रानाभिम्ख
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   आख्यान का पर्यायवाची क्या है?
(a) उपक्रम
(b) अर्वाचीन
(c) विज्ञानं
(d) वर्तांत
Q.20 :-   उजाला का पर्यायवाची है?
(a) आलोक
(b) मुनाशिब
(c) अँधेरा
(d) एकांत
Q.21 :-   मुरलीधर किसका पर्यायवाची है?
(a) कृष्ण
(b) कुबेर
(c) भ्र्ह्मा
(d) कामदेव
Q.22 :-   वृति किसका पर्यायवाची है?
(a) जीविका
(b) जिव
(c) याचना
(d) ये सभी
Q.23 :-   झंझावत किसका पर्यायवाची है?
(a) तूफान
(b) वायु
(c) वर्षा
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   अभियुक्त का विलोम होगा?
(a) भोगी
(b) योगी
(c) निरपराध
(d) अभियोगी
Q.25 :-   आसक्त का विलोम होगा?
(a) आश्रित
(b) निंदा
(c) विरक्त
(d) वोल्जा
Q.26 :-   ऋत का विलोम होगा?
(a) अनृत
(b) विनीत
(c) दम्भी
(d) सरल
Q.27 :-   गम्य का विलोम होगा?
(a) गन्तव
(b) सुगम्य
(c) अगम्य
(d) चराचर
Q.28 :-   जय का विलोम है?
(a) पराजय
(b) हानि
(c) लाभ
(d) विजय
Q.29 :-   समूल का विलोम होगा?
(a) निर्मूल
(b) विनास
(c) असमान
(d) आशा
Q.30 :-   स्पर्धा का विलोम होगा?
(a) स्फुट
(b) अस्पर्ति
(c) स्व्च्छता
(d) सहयोग
Q.31 :-   अत्याचार में उपसर्ग होगा?
(a) अ
(b) अत
(c) अति
(d) अप
Q.32 :-   उज्जवल में उपसर्ग होगा?
(a) उत्
(b) अज
(c) उज
(d) उज्ज
Q.33 :-   निर्यात में उपसर्ग होगा?
(a) निर्
(b) नि
(c) निया
(d) निर्या
Q.34 :-   प्रत्युपकार में कोनसा उपसर्ग है?
(a) परती
(b) प्र
(c) परी
(d) प्रति
Q.35 :-   स्वावलंबन में कोनसा उपसर्ग है?
(a) सु
(b) स
(c) स्व
(d) सम
Q.36 :-   चढाव में प्रत्यय है?
(a) आ
(b) आन
(c) आप
(d) आव
Q.37 :-   राखनहार में प्रत्यय है?
(a) नहार
(b) र
(c) हार
(d) आर
Q.38 :-   कलेजे पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ है?
(a) घबराना
(b) मन की इच्छा मन में ही रहना
(c) जलन होना
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   चिराग तले अँधेरा होना मुहावरे का अर्थ है?
(a) दुसरो को दोष देना
(b) दुसरो की निंदा करना
(c) अपना दोष खुद को न दिखाई देना
(d) अँधेरा छाना
Q.40 :-   दूर के ढोल सुहावने होना मुहावरे का अर्थ है?
(a) कुछ वस्तुए दूर से ही अच्छी लगती है
(b) कुछ वस्तुए दूर से ही बुरी लगती है
(c) दूर के ढोल की आवाज सुहावनी आती है?
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) आव्रजन
(b) आवव्ज्र्ण
(c) आव्जन
(d) ओवार्जन
Q.42 :-   सही वर्तनी का चयन कीजिये?
(a) शाहित्कर
(b) शाहितियाकर
(c) साहित्यकार
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) अनुग्रित
(b) अनुगृहित
(c) अनुग्रहित
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   सही वर्तनी कोनसी है?
(a) आजीविका
(b) जीविका
(c) अजीविका
(d) आज्विका
Q.45 :-   सही वर्तनी वाला रूप है?
(a) व्यवसायिक
(b) व्यावसायिक
(c) व्यवसायीक
(d) व्यवसा
Q.46 :-   किस रस को सर्वश्रेस्ट माना जाया गया है?
(a) शान्ति
(b) हास्य
(c) करुण
(d) श्रृंगार
Q.47 :-   छंद मुख्यता कितने प्रकार के होते है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 5
Q.48 :-   पद्मावत किसकी रचना है?
(a) मंझन
(b) सुर
(c) जायसी
(d) कुतुबन
Q.49 :-   अंधा युग के रचनाकार है?
(a) धर्मवीर भारती
(b) कमलेस
(c) अगेय
(d) कुवर सेन
Q.50 :-   बाबा बटेसर नाथ के रचनाकार है?
(a) नामवर सिंह
(b) नागार्जुन
(c) राजेंद्रराव
(d) महादेवी वर्मा
Change

Advertisement :