Forgot password?    Sign UP

Haryana Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   पांचवी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) गरीबी हटाओ
(b) सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार
(c) समावेशी विकास
(d) अपवर्जी
Q.2 :-   भारत में मतदान की सूची को अद्यतन करने की जिम्मेदारी किसकी है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) सम्बन्धित राज्य
(c) चुनाव आयोग
(d) संसदीय सचिवालय
Q.3 :-   निम्न युग्मो में से कोनसा सुमेलित नही है?
(a) सबसे गहरी झील-बेकाल
(b) सबसे बड़ा द्वीप-ग्रीनलैंड
(c) सबसे बड़ा नदी द्वीप-माजुली
(d) सबसे ऊंचा ज्वालामुखी-माउंट विसूवियस
Q.4 :-   पशु-पक्षी चुनाव चिंह रहने के कारण निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किस राजनितिक दल ने सर्वप्रथम नवम्बर 1994 में अपना चुनाव चिंह बदला?
(a) फारवर्ड ब्लॉक्
(b) सिक्किम संग्राम परिषद
(c) मिजो नेशनल फ्रंट
(d) असम गण परिषद
Q.5 :-   आसियान का अर्थ है?
(a) एकेडमी ऑफ़ साउथ ईस्ट इन्डियन नेशंस
(b) एसोसियेशन ऑफ़ साउथ ईस्ट अफ्रीकन नेशंस
(c) एसोसिएशन ऑफ़ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.6 :-   वर्ष का सबसे बड़ा दिन कोनसा होता है?
(a) 21 मई
(b) 21 जून
(c) 22 दिसम्बर
(d) 25 दिसम्बर
Q.7 :-   मांटेग्यु चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट ----
(a) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 का आधार बनी
(b) भारतीय परिषद अधिनियम 1909 का आधार बनी
(c) भारत सरकार अधिनियम 1919 का आधार बनी
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935 का आधार बनी
Q.8 :-   मायोग्लोबिन में हिम जैवकीय रूप में महत्वपूर्ण है, जिसका प्रयोग निम्न में संचय में किया जाता है?
(a) मांसपेशियों में नाइट्रोजन
(b) मासपेशियों में क्लोरिन
(c) मांसपेशियों में ऑक्सीजन
(d) मांसपेशियों में कार्बन डाई-ऑक्साइड
Q.9 :-   जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है तो उसमे से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है?
(a) गुरुत्वीय बल
(b) घर्षण बल
(c) अपकेंद्री बल
(d) अभिकेन्द्री बल
Q.10 :-   कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट एक प्रचलित नाइट्रोजन उर्वरक है क्योकि?
(a) यह नाइट्रोजन का मंद स्म्भारक है
(b) इसमें नाइट्रोजन की प्रतिशतता अपेक्षाकृत अधिक होती है
(c) यह मृदा में नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करता है
(d) यह मृदा को अम्लीय बनाने में समर्थ होता है
Q.11 :-   राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 29 अगस्त
(b) 29 जुलाई
(c) 20 सितम्बर
(d) 29 सितम्बर
Q.12 :-   निम्नलिखित में से कोनसी एक मानव अधिकार संधि हस्ताक्षरित की गई, किन्तु अभी तक भारत द्वारा अनुसमर्थित नही की गई?
(a) आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार-विषयक अंतर्राष्ट्रीय प्रसंविदा
(b) सभी प्रकार के प्रजातीय भेदभावों के उन्मूलन-विषयक अंतर्राष्ट्रीय प्रसंविदा
(c) महिलाओं के राजनितिक अधिकार-विषयक प्रसंविदा
(d) उत्पीडन के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र प्रसंविदा
Q.13 :-   कोनसा कोशिकांग प्रोटीन-संश्लेषण में प्रमुख भूमिका निभाता है?
(a) लाइसोसोम एवं एस्ट्रोसोम
(b) इंडोप्लाज्मिक रेतिकुलम एवं राइबोसोम
(c) गोल्जी उपकरण एवं माईट्रोकोंडीया
(d) लाइसोसोम एवं माईट्रोकोंडीया
Q.14 :-   यदि निम्नलिखित प्रत्येक मुद्रा की एक इकाई का भारतीय रूपये के साथ विनिमय किया जाए तो इनमे से किसके बदले में सबसे अधिक रूपये प्राप्त होंगे?
(a) ड्यूस मार्क
(b) जापानी येन
(c) ईरानी रियाल
(d) पोंड स्टर्लिंग
Q.15 :-   भारत में संविधान के किस भाग में, प्रबंधन में कामगार की सहभागिता समाविष्ट है?
(a) उद्देशिका
(b) मूल अधिकार
(c) राज्य के निति-निर्देशक तत्व
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   एन, बिल और केन ने 2 : 3 : 4 के अनुपात में कुछ टिकटों को शेयर किया एक खेल के बाद अनुपात 5 : 2 : 2 हो गया यदि एन ने 21 टिकटें जीती तो केन ने कितनी टिकटें हारी?
(a) 28
(b) 14
(c) 7
(d) 21
Q.17 :-   तीन संख्याये जो परस्पर अभाज्य है इस प्रकार है की प्रथम दो का गुणनफल 551 तथा अंतिम दो का गुणनफल 1073 है तीनो संख्याओं का योग है?
(a) 75
(b) 81
(c) 85
(d) 89
Q.18 :-   यदि *381 संख्या 11 से विभाज्य है तो * के स्थान का अंक है?
(a) 0
(b) 1
(c) 5
(d) 7
Q.19 :-   सुधा की और इंगित करते हुए राजन ने कहा उसकी माँ की इकलोती पुत्री मेरी माँ है बताइए की राजन, सुधा से कैसे सम्बन्धित है?
(a) पुत्र
(b) चचेरा भाई
(c) भतीजा
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   शब्द HORIZON में ऐसे कितने अक्षर-युग्म है जिनके बीच यहाँ उतने ही अक्षर मोजूद है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में इनके बीच होते है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
Q.21 :-   एक संख्या का 50% उसी संख्या के 35% से 39 अधिक है उसी संख्या का 115 प्रतिशत क्या है?
(a) 179
(b) 299
(c) 85
(d) 215
Q.22 :-   a और b किसी काम को क्रमशः 20 दिन एवं 30 दिन में समाप्त कर लेते है यदि दोनों मिलकर किसी ठेके पर लिए गये काम को 1500 में समाप्त करते है तो उसमे b का हिस्सा क्या होगा?
(a) 900
(b) 600
(c) 300
(d) 400
Q.23 :-   किसी कक्षा में 48 छात्रों का ओसत अंक 45 है कक्षा के लडकों का ओसत अंक 40 तथा लडकियों का 50 है कक्षा में लडको और लड़कियों की संख्याओं का अनुपात होगा?
(a) 3 : 5
(b) 4 : 5
(c) 1 : 1
(d) आकंडे अधूरे है
Q.24 :-   यदि MARS को ZNEF लिखा जाता है तो ARMS को उसी संकेत में किस प्रकार लिखेंगे?
(a) FENZ
(b) NEZF
(c) NFZE
(d) MEZF
Q.25 :-   एक पुरुष को परिचय देते हुए एक ओरत ने कहा उसकी पत्नी मेरी माँ की इकलोती पुत्री है बताये की उस ओरत का उस पुरुष से क्या सम्बन्ध है?
(a) साली
(b) सास
(c) चाची
(d) पत्नी
Q.26 :-   प्रख्यात में प्रयुक्त उपसर्ग कोनसा है?
(a) आत
(b) प्र
(c) त
(d) प्रख
Q.27 :-   अधुनातंन का विलोम शब्द कोनसा है?
(a) विगतकालीन
(b) प्राचीन
(c) भुतकालिक
(d) पुरातन
Q.28 :-   तरनी तनुजा तट तमाल तरुवर बहु छाय में कोनसा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) उपमा
(c) उत्प्रेक्षा
(d) यमक
Q.29 :-   भारतीय शब्द का बहुवचन क्या है?
(a) भारतीयों
(b) भारितियों
(c) भारितीयों
(d) भारतियों
Q.30 :-   इनमे कोन स्त्री प्रत्यय है?
(a) इयत
(b) आई
(c) अनीय
(d) इया
Q.31 :-   I said to you he should not trusted..
(a) i said to you do not trust him
(b) i told you that he cannot be trusted
(c) i told you he shall not be trusted
(d) i told you that he should not be trusted
Q.32 :-   Select the one which best expresses the some sentences in active voice. Mahmud gave me a pen.
(a) i was gave a pen by mahmud
(b) i am given a pen by mahmud
(c) i had given a pen by mahmud
(d) a pen is given to me by mahmud
Q.33 :-   Choose the correct conjunction, He is ..................idiot..............fool
(a) both, and
(b) both, and a
(c) both an, and a
(d) an, as
Q.34 :-   The resort is .....................the lake.
(a) from
(b) has
(c) besides
(d) beside
Q.35 :-   Mr. chatterjee has come down (a)/ with the flue (b)/ but he would have joined us today. (c)/ no error (d).
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.36 :-   पैराफिन मोम किसका उत्पाद है?
(a) पेट्रोलियम का
(b) चमडा का
(c) मधुमक्खी का
(d) इनमे से की नही
Q.37 :-   मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?
(a) पैनक्रियाज
(b) बड़ी आंत
(c) आमाशय
(d) वृक्क
Q.38 :-   चाय में लाल रस्ट रोग किसके कारण होता है?
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) कवक
(d) हरे शैवाल
Q.39 :-   लोहे पर जंग लगना किसका उदहारण है?
(a) ऑक्सीकरण का
(b) अवकरण का
(c) बहुलीकरण का
(d) जस्तीकरण का
Q.40 :-   सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाय तो वह?
(a) डूब जाएगा
(b) तैरता रहेगा
(c) तैरता हुआ जलने लगेगा
(d) धुंआ देगा
Q.41 :-   हरियाणा के गठन के समय यहाँ कितने जिले थे?
(a) सात
(b) दस
(c) नो
(d) आठ
Q.42 :-   चंडीगढ़ का वास्तुकार ली कार्बुजिएअर किस देश का निवासी था?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) इटली
(d) स्पेन
Q.43 :-   निम्न में से कोसना प्रदेश हरियाणा के उतर-पूर्व में अवस्थित है?
(a) दिल्ली
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उतर प्रदेश
Q.44 :-   हरियाणा में चावल की खेती मुख्यत किन जिलों में होती है?
(a) करनाल
(b) कैथल
(c) कुरुक्षेत्र
(d) ये सभी
Q.45 :-   हरियाणा में देश के राष्ट्रीय राजमार्गों का लगभग कितना प्रतिशत भाग पाया जाता है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.46 :-   हरियाणा के गठन के समय यहाँ कितने जिले थे?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
Q.47 :-   शाहचोखा खोरी का मेला किस समुदाय से सम्बन्धित है?
(a) हिन्दू
(b) मुस्लिम
(c) सिख
(d) बोद्ध
Q.48 :-   राज्य में कितने विश्वविद्यालय है?
(a) 20
(b) 24
(c) 28
(d) 30
Q.49 :-   महाभारत के युद्ध में विजय प्राप्त करने के लिए पांडवों ने भगवान शिव से प्रार्थना किस स्थान पर की थी?
(a) देविकुप मन्दिर
(b) नारायण मन्दिर
(c) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   मई 2018 में डिजिटल हस्ताक्षरित भूमि रिकोर्ड रसीदें प्रदान करने वाला भारत का प्रथम राज्य बना?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) उतर प्रदेश
Change

Advertisement :