Forgot password?    Sign UP

Haryana GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   नवमी के दिन गुगापीर की पूजा के बाद किस नृत्य का आयोजन किया जाता हैं ?
(a) डमरू नृत्य
(b) छठी नृत्य
(c) छड़ी नृत्य
(d) उपरोक्त सभी
Q.2 :-   स्थानेश्वर महादेव मन्दिर का निर्माण किसने करवया था ?
(a) राजा हर्षवर्धन द्वारा
(b) राजा नूरकरण द्वारा
(c) पुष्यभूति राजा द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.3 :-   हरियाणा में शीशे वाली मस्जिद कहॉं पर हैं ?
(a) यमुनानगर में
(b) गुड़गॉंव में
(c) रोहतक में
(d) इनमें से कही भी नहीं
Q.4 :-   हरियाणा में पुरुषों द्वारा पहनी जाने वाली पगड़ी कहलाती हैं ?
(a) पग्गड़
(b) खंडवा
(c) मोड़ा
(d) मुरेठा
Q.5 :-   हर्षवर्धन ने अपनी राजधानी कहॉं बनाई थी ?
(a) सालवान
(b) कुरुक्षेत्र
(c) जींद
(d) थानेश्वर
Q.6 :-   महाभारत में हरियाणा के किस क्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गीता का उपदेश दिया गया था ?
(a) यमुनानगर
(b) सोनीपत
(c) कुरुक्षेत्र
(d) अम्बाला
Q.7 :-   डाइरेक्टरेट ऑफ व्हील रिसर्च (DWR) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(a) 1976 में
(b) 1980 में
(c) 1982 में
(d) 1978 में
Q.8 :-   हिन्दी के उत्कृष्ट कवि खुशीराम शर्मा द्वारा लिखित कृतियॉं हैं ?
(a) रण निमन्त्रण
(b) प्रेमोपहार
(c) युद्ध चरित
(d) उपरोक्त सभी
Q.9 :-   जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा का देश में कौन-सा स्थान आता हैं ?
(a) 16वॉं
(b) 12वॉं
(c) 19वॉं
(d) 20वॉं
Q.10 :-   हरियाणा के किस जिले की सीमा किसी भी राज्य की सीमा से नहीं लगती हैं ?
(a) रोहतक
(b) भिवानी
(c) रेवाड़ी
(d) सिरसा
Q.11 :-   क्षेत्रफल के अनुसार हरियाणा का कौन-सा जिला सबसे बड़ा हैं ?
(a) पानीपत
(b) भिवानी
(c) अम्बाला
(d) फतेहाबाद
Q.12 :-   निम्न में से कोनसा स्थान हडप्पा संस्कृति का स्थल नही है?
(a) राखिगढ़ी
(b) फरीदाबाद
(c) बनावली
(d) दोलतपुर
Q.13 :-   हर्ष काल का विस्तारपूर्वक वर्णन किस चीनी यात्री ने लिखा है?
(a) इत्सिंग
(b) फाह्यान
(c) ह्वेनसांग
(d) नानकिंग
Q.14 :-   हूणों को किसने पराजित किया था?
(a) प्रभाकर वर्धन
(b) हर्षवर्धन
(c) राज्यवर्धन
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   हांसी के असीगढ़ किले का पुनर्निर्माण पृथ्वीराज चोहान ने किस शताब्दी में किया था?
(a) 15वी शताब्दी
(b) 16वी शताब्दी
(c) 12वी शताब्दी
(d) 14वी शताब्दी
Q.16 :-   रानी सोब्राही किस राजघराने से सबंधित थी?
(a) बालावाली
(b) कलासिया
(c) रानिया
(d) जींद
Q.17 :-   बाबर कालीन राजपूत शासक मोहन सिंह मंडार की रियासत हरियाणा में कहा पर थी?
(a) कैथल के परगने
(b) तावडू
(c) जींद
(d) पानीपत
Q.18 :-   शहजादा मुहम्मद आजम का सम्बन्ध किस जिले से था?
(a) सोनीपत
(b) भिवानी
(c) हिसार
(d) रोहतक
Q.19 :-   हरियाणा के किस शहर के मकबरे को हरियाणा का ताजमहल कहा जाता है?
(a) रेवाड़ी
(b) थानेसर
(c) रोहतक
(d) मानेसर
Q.20 :-   प्रथम विश्वयुद्ध के बाद अंग्रेज समर्थकोको इनाम में क्या मिला?
(a) जमीन
(b) पदक
(c) पद
(d) ये सभी
Q.21 :-   कांग्रेस विभाजन के बाद अम्बाला का उपायुक्त कोन था?
(a) एडेन
(b) सिकेस
(c) कार्नवालिस
(d) कोई नही
Q.22 :-   हरियाणा में जागीरदार लीग की स्थापना किसने की थी?
(a) पं. सुशिल शर्मा
(b) सर छोटूराम
(c) नेकी राम
(d) कोई नही
Q.23 :-   असहयोग आंदोलन के प्रमुख नेता हरियाणा में कोन थे?
(a) महात्मा गांधी
(b) लाला लाजपत राय
(c) राजा राममोहन राय
(d) सूरजमल
Q.24 :-   हरियाणा का मैदानी भाग समुन्द्रतल से कितनी ऊचाई पर स्थित है?
(a) 200 से 300 मीटर
(b) 150 से 180 मीटर
(c) 300 से 600 मीटर
(d) 200 से 400 मीटर
Q.25 :-   जिला रोहतक में निम्नलिखित में से कोनसा खनिज पाया जाता है?
(a) चुना
(b) ताम्बा
(c) मैगनीज
(d) अभ्रक
Q.26 :-   हरियाणा का सबसे शुष्क क्षेत्र है?
(a) रेवाड़ी
(b) महेंद्रगढ़
(c) भिवानी
(d) रोहतक
Q.27 :-   हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी है?
(a) मारकंडा
(b) घग्घर
(c) सरस्वती
(d) यमुना
Q.28 :-   निम्न में से कोनसी हरियाणा की झील नही है?
(a) कोटला झील
(b) चिल्का झील
(c) दमदमा झील
(d) खलीपुर झील
Q.29 :-   हरियाणा की किस नदी पर रेणुका, किशाऊ और लखवार व्यासी बांध बनाये गये है?
(a) घग्घर
(b) यमुना
(c) टांगरी
(d) कोई नही
Q.30 :-   हरियाणा में सप्लाई की गई बिजली के 90 प्रतिशत भुगतान करने वाले गाँव को प्रतिदिन कितने घंटे बिजली दी जायेगी?
(a) 21 घंटे
(b) 24 घंटे
(c) 18 घंटे
(d) 15 घंटे
Q.31 :-   वृहत पैमाने पर मृदा अपरदन का क्या कारण है?
(a) जल
(b) वायु
(c) अ व् ब दोनों
(d) कोई नही
Q.32 :-   निम्नलिखित में से कोनसी प्रजाति गेहू की नही है?
(a) सुजाता
(b) क्रांति
(c) सोनालिका
(d) कंचन
Q.33 :-   निम्न में से राज्य में सबसे कम प्रतिशत वन क्षेत्र किस जिले में पाए जाते है?
(a) पानीपत
(b) फतेहाबाद
(c) सोनीपत
(d) हिसार
Q.34 :-   कुरुक्षेत्र जिले में भोर सेदान किस जीव का प्रजनन केंद्र है?
(a) मछली
(b) अश्व
(c) गिद्ध
(d) मगरमच्छ
Q.35 :-   फरीदाबाद से निकलने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग जिसमे बल्लभगढ़ ,पलवल,मथुरा और आगरा रास्ते में आते है?
(a) NH-1(44)
(b) NH-2(44)
(c) NH-22(5)
(d) NH-10(9)
Q.36 :-   फतेहाबाद का प्रमुख रेलवे स्टेशन कोनसा है?
(a) फतेहाबाद
(b) जाखल
(c) बागर
(d) कोई नही
Q.37 :-   वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में साक्षरता दर क्या है?
(a) 60.55%
(b) 75.55%
(c) 63.55%
(d) 67.55%
Q.38 :-   राज्य का सर्वाधिक 0-6 आयु वर्ग लिंगानुपात वाला जिला कोनसा है?
(a) मेवात
(b) गुडगाँव
(c) हिसार
(d) सोनीपत
Q.39 :-   निम्न में से कोनसा हरियाणा में मंडल नही है?
(a) हिसार
(b) रोहतक
(c) गुडगाँव
(d) रेवाड़ी
Q.40 :-   हरियाणा में राष्ट्रपति शासन दूसरी बार कब लागू हुआ?
(a) 1969
(b) 1971
(c) 1977
(d) 1987
Q.41 :-   निम्नलिखित में से कोनसा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति केलिए आरक्षित नही है?
(a) बडोदा
(b) झज्जर
(c) बावल
(d) नारनोल
Q.42 :-   पलवल जिले में स्थित हथीन क्या है?
(a) उप मंडल
(b) तहसील
(c) खंड
(d) ये सभी
Q.43 :-   पंचायती राज व्यवस्था में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता क्या है?
(a) बाहरवी पास
(b) आठवी पास
(c) बी.ए. बी.एस.सी. पास
(d) दसवी पास
Q.44 :-   हरियाणा में कुल सबसे लम्बे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री है?
(a) श्री भगवत दयाल शर्मा
(b) बंसीलाल
(c) भजनलाल
(d) देवीलाल
Q.45 :-   विधानसभा ------
(a) राज्य विधान मंडल का स्थायी सदन है
(b) अप्रत्यक्ष निर्वाचित होती है
(c) भंग की जा सकती है
(d) राज्य प्रशासन में इसका महत्व कम होता है
Q.46 :-   16 नवम्बर 2016 को हरियाणा सरकार ने आधिकारिक तोर पर किस जिले को अपना 22वाँ जिला अधिसूचित किया था?
(a) रोहतक
(b) चरखी दादरी
(c) पलवल
(d) गुरुग्राम
Q.47 :-   हरियाणा का एक मात्र हिल्स क्षेत्र है?
(a) फरीदाबाद
(b) हिसार
(c) पंचकुला
(d) कोई नही
Q.48 :-   देश का कोनसा राज्य दूध और दही की भूमि के रूप में प्रसिद्ध है?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) महाराष्ट्र
Q.49 :-   भारत सरकार हरियाणा के किस स्थान पर AIIMS -II की स्थापना कर रही है?
(a) मानेसर
(b) सोहना
(c) बाढ्सा
(d) जसोर खेडी
Q.50 :-   नारनोल का प्राचीन नाम क्या था?
(a) नंदीग्राम
(b) नारनोल
(c) नांगल
(d) कोई नही
Change

Advertisement :