Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सूर्य के संघटन में सहायक गेस है?
(a) ऑक्सीजन और कार्बन डाईऑक्साइड
(b) हीलियम और ऑक्सीजन
(c) हीलियम और नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन और हीलियम
Q.2 :-   पृथ्वी स्थित है?
(a) शुक्र एवं मंगल के मध्य
(b) मंगल एवं बृहस्पति के मध्य
(c) बुध एवं शुक्र के मध्य
(d) शुक्र एवं बृहस्पति
Q.3 :-   सोरमंडल के बड़े उपग्रहों में से एक टाइटन किसका उपग्रह है?
(a) ब्रहस्पति
(b) शनि
(c) युरेनियस
(d) नेप्तून
Q.4 :-   चन्द्र ग्रहण होता है?
(a) पूर्णिमा के दिन
(b) अमावस्या के दिन
(c) अर्धचन्द्र के दिन
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   भूमध्य रेखा से उतर या दक्षिण किसी दिए गये स्थान की कोणीय दुरी क्या कहलाती है?
(a) प्रधान देशांतर
(b) देशान्तर
(c) अक्षांश
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   जब ग्रीनविच में मध्य्ह है ,एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे साय है निम्न में से वह कोनसा याम्योतर है जिसपर उपर्युक्त जगह अवस्थित है?
(a) 75 डिग्री पु.
(b) 75 डिग्री प.
(c) 150 पु.
(d) 150 प.
Q.7 :-   विश्व के सर्वाधिक भूकंप निम्न में से किस पेटी में आते है?
(a) परिप्रशांत महासागरीय पेटी
(b) मध्य महाद्वीप पेटी
(c) मध्य अटलांटिक पेटी
(d) हिन्द महासागरीय पेटी
Q.8 :-   विसूवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
(a) जापान
(b) इटली
(c) अमेरिका
(d) मेक्सिको
Q.9 :-   निम्न में से कोनसी पर्वत श्रंखला विश्व में सबसे बड़ी है?
(a) हिमालय
(b) एंडीज
(c) काकेशस
(d) अलास्का
Q.10 :-   निम्नलिखित में से किस मंडल को सवहनमंडल भी कहा जाता है?
(a) शोभमंडल
(b) समतापमंडल
(c) आयनमंडल
(d) मध्यमंडल
Q.11 :-   भयंकर पचासा चलते है?
(a) 50° उतरी अक्षांश पर
(b) 50° दक्षिणी अक्षांश पर
(c) 50° N से 60° N के मध्य
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   इनमे से कौन सबसे विनाशकारी होता है?
(a) तड़ित झंझा
(b) हरिकेन
(c) टोरनेडो
(d) टायफून
Q.13 :-   इनमे से कौन ईरान की सीमा को स्पर्श करता है?
(a) कैस्पियन सागर
(b) अरल सागर
(c) बाल्ख्श झील
(d) बैकाल झील
Q.14 :-   इनमे से कौनसे 2 महाद्वीप एक दुसरे को दर्पण प्रतिबिम्ब प्रस्तुत करते है?
(a) दक्षिणी अमेरिका एवं ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिणी अमेरिका एवं एशिया
(c) दक्षिणी अमेरिका एवं अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया एवं यूरोप
Q.15 :-   इनमे से कौनसा महासागरीय द्वीप नही है?
(a) सेंट हेलना
(b) हवाई द्वीप
(c) एलाइस द्वीप
(d) मलागासी
Q.16 :-   पवन के अपरदनात्मक कार्यों के परिणामस्वरूप तीन फलक या पार्श्वों वाले कठोर शैलों के टुकड़ों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) ज्यूजेन
(b) यारडांग
(c) ड्राईकंटर
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   उस विशिष्ट कुए को क्या कहेंगे, जिससे भूमिगत जल अपने दबाव के कारण स्वत: धरातल पर निकलने लगता है?
(a) गीजर
(b) उत्स्त्रुत कूप
(c) कुआ
(d) झरना
Q.18 :-   महासागरों की औसत गहराई है?
(a) 3800 मीटर
(b) 3500 मीटर
(c) 3100 मीटर
(d) 3000 मीटर
Q.19 :-   जाफना प्रायद्वीप तथा श्रीलंका की मुख्य भूमि को जोड़ने वाला पास है?
(a) अल्बर्टा पास
(b) डंकन पास
(c) 10 चैनल
(d) एलिफेंटा पास
Q.20 :-   उतर सागर में अपेक्षाकृत अधिक लवणता का कारण है?
(a) अधिक वाष्पीकरण
(b) न्यून वर्षा
(c) उतरी अटलाटिक प्रवाह
(d) अधिक तापमान
Q.21 :-   अर्द्ध दैनिक ज्वार-भाटा प्राय: कितने समय बाद आता है?
(a) 12 घंटे 16 मिनट
(b) 12 घंटे 26 मिनट
(c) 24 घंटे 26 मिनट
(d) 24 घंटे 52 मिनट
Q.22 :-   ग्रेंड कुली डेम निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(a) पराना
(b) कोलम्बिया
(c) नील
(d) जेम्बेजी
Q.23 :-   एकसमान समय पर तूफ़ान आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(a) आइसोसिस्मल
(b) आइसोब्रांट
(c) आइसोकाइम
(d) आइसोक्लाइन
Q.24 :-   ब्यूफोर्ट स्केल पर निम्न में से क्या दर्शाया जाता है?
(a) भूकंपीय तरंगो की गति
(b) पवन की गति
(c) बहते हुए जल की गति
(d) इनमे से सभी
Q.25 :-   साइबेरिया क्षेत्र में समशीतोष्ण कोणधारी वन को किस नाम से जाना जाता है?
(a) टुन्ड्रा
(b) टेंगा
(c) पार्कलेंड
(d) सवाना
Q.26 :-   किस प्राकृतिक प्रदेश में मोसमी वर्षा होती है मुख्यत गर्मी के अंत में?
(a) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(b) मानसूनी प्रदेश
(c) विषुवतीय प्रदेश
(d) प्रेयरी प्रदेश
Q.27 :-   सहारा प्रदेश में धुल-दानव है?
(a) प्रातकाल चलने वाली तीव्र आँधी
(b) धुल से युक्त हवा
(c) बालुका स्तुपो का खिसकाव
(d) धुल भरी वर्षा
Q.28 :-   चावल की कृषि की जाती है?
(a) प्रेयरी घासभूमियो में
(b) सवाना जलवायु प्रदेश में
(c) लेटेराईट मृदा प्रदेश में
(d) जलपूरित निम्न्व्रती भागो में
Q.29 :-   विश्व में कपास का वृह्तम उत्पादक है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) सं.रा.अ.
(d) भारत
Q.30 :-   मूंगफली निम्नलिखित मे से कहा की प्रमुख फसल है?
(a) जोर्जिया की
(b) गेम्बिया की
(c) घाना की
(d) ग्वाटेमाला की
Q.31 :-   झूम खेती को ....... भी कहते है?
(a) स्थानांतरित कृषि
(b) मत्स्य उत्पादन
(c) रेशम उत्पादन
(d) दुग्ध उत्पादन
Q.32 :-   विश्व में चांदी की प्रमुख खाने तथा उनके क्षेत्र का कोनसा जोड़ा सुमेलित नही है?
(a) सडबरी --- कनाडा
(b) चिहुआहुआ --- रूस
(c) सिरों-डी-पास्का --- पेरू
(d) माउंट ईसा ---- आस्ट्रेलिया
Q.33 :-   किरकुक निम्नलिखित में से किस खनिज से सम्बन्धित है?
(a) लोह-अयस्क
(b) कोयला
(c) खनिज तेल
(d) परमाणु खनिज
Q.34 :-   वह उद्योग जो अन्य उद्योगों के लिया कच्चा माल का उत्पादन करता है, कहलाता है?
(a) कुटीर उद्योग
(b) मुलभुत उद्योग
(c) लघु उद्योग
(d) प्राथमिक उद्योग
Q.35 :-   सीमेंट उद्योग की स्थापना के लिए निम्न में से किसकी उपस्थिति अधिक प्रभावी होती है?
(a) कोयला तथा अभ्रक
(b) कोयला तथा लोह-अयस्क
(c) चुना पत्थर, जिप्सम तथा कोयला
(d) चुना पत्थर तथा मेगनीज
Q.36 :-   निम्नलिखित में से किस देश में पाईपलाइन की लम्बाई वहां के रेलमार्गों की कुल लम्बाई से भी अधिक है?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) चीन
Q.37 :-   निम्नलिखित में से किस विद्वान ने प्राकृतिक नियमो के आधार पर जनसंख्या सिद्धांत का प्रतिपादन किया?
(a) मार्क्स
(b) माल्थस
(c) स्मिथ
(d) रिकार्डो
Q.38 :-   निम्नलिखित में कोनसी जनजाति पूर्णत शाकाहारी है?
(a) सकाई
(b) मसाई
(c) सेमांग
(d) खिरगीज
Q.39 :-   दक्षिण-पूर्व एशियाई देश कम्बोडिया का प्राचीन नाम क्या है?
(a) बटाविया
(b) क्म्प्युचिया
(c) कस्तुननिया
(d) अबीसीनिया
Q.40 :-   सेकेण्ड न्यूफाउंडलेंड के नाम से प्रसिद्ध है?
(a) जापान
(b) सिंगापुर
(c) इंडोनेशिया
(d) क्यूबा
Q.41 :-   निम्नलिखित में से किस नगर को शाश्वत नगर कहा जाता है?
(a) वेनिस
(b) रोम
(c) क्वीटो
(d) शिकागो
Q.42 :-   भारतीय भूमि का सर्वाधिक उतरी भाग है?
(a) इन्दिरा प्वाइंट
(b) पारसन प्वाइंट
(c) पिग्मेलियन प्वाइंट
(d) इंदिरा कोल
Q.43 :-   निम्नलिखीत में से वह राज्य क्षेत्र कोनसा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नही लगती है?
(a) असम
(b) नगालेंड
(c) भूटान
(d) मणिपुर
Q.44 :-   निम्नलिखित में से कोन भारत में ज्वालामुखी द्वीप है?
(a) लिटिल अंडमान
(b) लिटिल निकोबार
(c) ग्रेट निकोबार
(d) बैरन द्वीप
Q.45 :-   भारत एवं म्यांमार के बीच सीमा निर्धारण करने वाली तीन पर्वत श्रेणियाँ है?
(a) खासी, पट्कोई तथा अरायकंयोमा
(b) अल्टाई पर्वत श्रृंखला
(c) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है?
(a) सिन्धु
(b) सतलज
(c) ब्रह्मापुत्र
(d) इनमे से सभी
Q.47 :-   निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम भारत में नही है?
(a) सतलज
(b) रावी
(c) चेनाब
(d) व्यास
Q.48 :-   गंगा नदी पर कोनसा प्रांतीय राजधानी स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) लखनऊ
(c) पटना
(d) भुवनेश्वर
Q.49 :-   निम्नलिखित में से कोन एक लैगून झील नही है?
(a) अष्टामुदी झील
(b) चिल्का झील
(c) पेरियार झील
(d) पुलिकट झील
Q.50 :-   महात्मा गांधी जल-विधुत परियोजना स्थित है?
(a) जोग जल प्रपात पर
(b) पायकारा प्रपात पर
(c) शिवसमुन्द्र प्रपात पर
(d) गोकक प्रपात पर
Change

Advertisement :