Forgot password?    Sign UP

Economics Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी है?
(a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
(c) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था
(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था
Q.2 :-   इनमे से कौनसा एक सूचकांक भारत में गरीबी की तीर्वता की माप के लिए सबसे उपयुक्त है?
(a) मानव विकास सूचकांक
(b) लिंग असमानता सूचकांक
(c) मानव गरीबी सूचकांक
(d) बहुआयामी गरीबी सूचकांक
Q.3 :-   भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक आय है?
(a) कृषि का
(b) विनिर्माण का
(c) व्यापर का
(d) बैंकिंग का
Q.4 :-   भारत में राष्ट्रिय आय की सही संगणना में कोनसी समस्या सामने नही आती है?
(a) पर्याप्त एवं सही सांख्यकी विधियों की कमी
(b) जनसहयोग की प्रचुरता
(c) अमोद्रिक का विसमानता
(d) निर्यात उत्पादन में कमी
Q.5 :-   आर्थिक विकास का सूचकांक है?
(a) वर्ष प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि द्वारा
(b) वर्तमान कीमतों पर राष्ट्रिय आय में वृद्धि द्वारा
(c) बचत अनुपात में वृद्धि द्वारा
(d) भुगतान संतुलन की स्थिति में सुधार द्वारा
Q.6 :-   मुद्रा स्फीति से बाजार की वस्तुए --
(a) सस्ती हो जाती है
(b) महंगी हो जाती है
(c) बिलकुल नही मिलती है
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   भुगतान सतुलन की विपरीत होने की दशा में निम्न में से कोनसा कदम स्थिति सुधारने में सहायक होगा?
(a) अधिमुल्यन
(b) अवमूल्यन
(c) विमुद्रिकरण
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तोर पर प्रकाशित किया जाता है?
(a) वित् मंत्रालय द्वारा
(b) बेंक ऑफ इडिया
(c) भारतीय स्टेट बेंक
(d) भारतीय रिजर्व बेंक
Q.9 :-   भारतीय बेंको की कहा अधिकतम शाखायें है?
(a) USA
(b) UK
(c) BANGLADESH
(d) NEPAL
Q.10 :-   भारत में नय निजी बेंको की स्थापना के लिए कितनी न्यूनतम चुकता पूजी होना आवश्यक है?
(a) 50 करोड़
(b) 200 करोड़
(c) 500 करोड़
(d) 100 करोड़
Q.11 :-   निफ्टी में किस शेयर बाजार का मूल्य सूचकांक है?
(a) N.S.E
(b) B.S.E
(c) C.S.E
(d) D.S.E
Q.12 :-   भारत में राष्ट्रिय आवास बेंक नीं में से किसकी एक पूर्ण स्वामित्व वाली समनुसंघी के रूप में स्थापित हुआ?
(a) भारतीय स्टेट बेंक
(b) भारतीय रिजर्व बेंक
(c) आईसीआईसीआई बेंक
(d) भारतीय जीवन बीमा निगम
Q.13 :-   भारत में मोद्रिक निति कोन बनाता है?
(a) केद्रीय सरकार
(b) भारत का ओद्योगिक वित् विभाग
(c) भारतीय रिजर्व बेंक
(d) भारत का ओद्योगिक विकास निगम
Q.14 :-   किसी अर्थव्यवस्था में निम्न में से कोनसा ऐसा कार्य है जो केन्द्रीय बेंक के कार्यो में शामिल नही है?
(a) विदेशी मुद्रा विनिमय का कार्य
(b) मोद्रिक निति पर नियंत्रण
(c) सरकारी खर्च पर नियंत्रण
(d) बेंकर का बेंक के रूप में कार्य
Q.15 :-   संकट के समय के दोरान वाणिज्यक बेंको की जो आरक्षितियां बतोर बफर चल निधि का काम कर सकती है वह है?
(a) CAR
(b) CRR
(c) SLR
(d) SBR
Q.16 :-   अपनी विदेश यात्रा के लिए यु.एस.डॉलर खरीदने के लिए आपको ...........का सम्पर्क करना चाहिए?
(a) वित् मंत्रालय
(b) भारत सरकार
(c) ऐसी गतिविधियों के लिए अधिकृत किसी भी बेंक की शाखा
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   बेंक की जो शाखाये सीधे विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार कर सकती है उन्हें विदेशी मुद्रा के ..........कहा जाता है?
(a) अधिकृत डीलर
(b) विदेशी डीलर
(c) अनुमोदित डीलर
(d) विनिमय शाखायें
Q.18 :-   भारत का सर्वाधिक अभ्रक उत्पादन वाला राज्य है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) झारखंड
(d) महाराष्ट्र
Q.19 :-   भारत में किस प्रकार की विधुत का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(a) जलविधुत
(b) तापविधुत
(c) परमाणु विधुत
(d) पवन विधुत
Q.20 :-   भारत अपनी कुल खनिज तेल आवश्यकता का लगभग कितना प्रतिशत आयात से पूरा करता है?
(a) 60%
(b) 70%
(c) 80%
(d) 40%
Q.21 :-   किस स्थान पर एक परमाणु बिजली केद्र स्थित है?
(a) कल्पक्म
(b) पुणे
(c) शिमला
(d) चेनई
Q.22 :-   सार्वजनिक भाग के उद्योगों में अनिवेश का दोर कब से प्रारंभ हुआ?
(a) 1980-81
(b) 1991-92
(c) 1971-72
(d) 1961-62
Q.23 :-   ओद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सर्वाधिक भार किस का है?
(a) विनिर्माण
(b) खनन
(c) विधुत
(d) कृषि
Q.24 :-   अशोक लीलेंड नाम से ट्रकों का उत्पादन किस औधोगिक घराने द्वारा किया जा रहा है?
(a) टाटा
(b) बिड़ला
(c) गोदरेज
(d) हिंदुजा
Q.25 :-   भारत का ओद्योगिक वित् निगम किस रूप में कार्य करता है?
(a) एक व्यापारिक बेंक के रूप में
(b) एक विकास बेंक के रूप में
(c) एक ओद्योगिक बेंक के रूप में
(d) उपर्युक्त में से किसी भी रूप में नही
Q.26 :-   भारत में पूंजी प्रधान उद्योग का सबसे बड़ा उदाहरण है?
(a) वस्त्र उद्योग
(b) पर्यटन उद्योग
(c) इस्पात उद्योग
(d) खेलकूद के सामान का उद्योग
Q.27 :-   भारत में कुल कृषि क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग पूर्णत वर्षा पर निर्भर रहता है?
(a) 50.3%
(b) 52.3%
(c) 60.5%
(d) 73.5%
Q.28 :-   ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया?
(a) 1957
(b) 1970
(c) 1975
(d) 1980
Q.29 :-   भारत में निम्नलिखित में से कोनसा राज्य देश की 70% से अधिक कॉफी अकेले पैदा करता है?
(a) तमिलनाडू
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
Q.30 :-   मोटे अनाजो का विश्व म सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) रूस
(d) जापान
Q.31 :-   भारत में किस फल की कृषि के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
(a) केला
(b) आम
(c) अमरुद
(d) अंगूर
Q.32 :-   मध्यकालीन कृषि ऋण की अवधि होती है?
(a) 15 माह तक
(b) 15 माह से 5 वर्ष तक
(c) 5 वर्ष से 10 वर्ष तक
(d) 10 वर्ष से अधिक
Q.33 :-   किसान क्रेडिट कार्ड योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?
(a) 1991
(b) 1996
(c) 1998
(d) 2000
Q.34 :-   निम्नलिखित में से कोन राष्ट्रीय खाद्यान सुरक्षा मिशन में शामिल नही है?
(a) तिलहन
(b) गेहू
(c) चावल
(d) दलहन
Q.35 :-   वर्गीज कुरियन किससे संबध है?
(a) श्वेत क्रांति
(b) पीली क्रांति
(c) हरित क्रांति
(d) नीली क्रांति
Q.36 :-   रेल किराए भाड़े पर सुझाव देने के लिए कोनसी समिति गठित की गई?
(a) नन्जुनद्प्पा समिति
(b) रेखी समिति
(c) राकेश समिति
(d) सरकारिया समिति
Q.37 :-   राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के तहत कितने महानगरो को आपस में जोड़ने की योजना है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.38 :-   कोच्ची बन्दरगाह स्थित है?
(a) कोकण तट पर
(b) मालाबार तट पर
(c) उतरी सरकार तट पर
(d) कोरोमंडल तट पर
Q.39 :-   भारत में अंतस्थलीय जलमार्गो के लिए प्रयोग की जाने वाली नदी कोनसी है?
(a) गंगा
(b) कावेरी
(c) माही
(d) लूनी
Q.40 :-   निम्नांकित में से कोनसा स्रोत संघ सरकार का स्रोत नही है?
(a) उत्पाद शुल्क
(b) आय कर
(c) व्यापार कर
(d) कोर्परेट कर
Q.41 :-   भारत की राजकोषीय निति में निम्नलिखित में से कोनसा उद्देश्य शामिल नही है?
(a) पूर्ण रोजगार
(b) कीमत स्थिरता
(c) सम्पति व आय का न्यायोचित वितरण
(d) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विनिमय
Q.42 :-   राष्ट्रीय योजना समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति थे?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) जवाहर लाल नेहरु
(c) पी.सी. जोशी
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   उद्योगों के विकास तथा ओद्योगिकीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी?
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) सातवी
Q.44 :-   राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बेंक की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दोरान की गई?
(a) चोथी
(b) पांचवी
(c) छठी
(d) आठवी
Q.45 :-   भारत में योजनावधि में कितनी बार योजनावकाश आया है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.46 :-   केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेंसी है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) न्याय मंत्री
(c) वित् मंत्री
(d) वित् आयोग
Q.47 :-   योजनावधि में कितनी बार भारत का विदेशी व्यापार शेष अनुकूल रहा है?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार
Q.48 :-   भारत का अधिकतम विदेशी व्यापार किसके साथ है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) सं.रा.अ.
(d) ब्रिटेन
Q.49 :-   दो देशो के बीच वस्तु विनिमय को क्या कहा जाता है?
(a) व्यापार शेष
(b) द्विपक्षीय व्यापार
(c) व्यापार परिमाण
(d) बहुपक्षीय व्यापार
Q.50 :-   कर सुधार समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था?
(a) प्रणव मुखर्जी
(b) के.पी.नरसिम्ह्म
(c) एस.जानकीराम
(d) राजा चेलेया
Change

Advertisement :