Forgot password?    Sign UP

Delhi Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किसी निश्चित कूट में COTTON को TOCNOT की तरह से लिखते है तो उसी कूट में THOUGHTS को कैसे लिखा जाएगा?
(a) OHTTHGUS
(b) UOJTTHGS
(c) UOTHTSGH
(d) UOHTSTHG
Q.2 :-   B उम्र में A से 2 गुना बड़ा है लेकिन F की अपेक्षा उम्र में आधा है C, A की आयु का आधा है लेकिन D की अपेक्षा 2 गुना बड़ा है इनमे कोन सबसे बड़े और सबसे छोटे 2 व्यक्तियों का युग्म है?
(a) FD
(b) BD
(c) CA
(d) FC
Q.3 :-   BDG, DHM, FLS, ?
(a) HOW
(b) IQZ
(c) GOX
(d) HPY
Q.4 :-   man : baby :: flower : ?
(a) bud
(b) fruit
(c) seed
(d) butterfly
Q.5 :-   3, 9, 81, ?
(a) 90
(b) 162
(c) 6561
(d) 729
Q.6 :-   मछली जैसे जल से सम्बन्धित है वैसे ही चिड़िया किससे सम्बन्धित है?
(a) जल
(b) भोजन
(c) आकाश
(d) वायु
Q.7 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 5432 - 16
(b) 4629 - 21
(c) 1965 - 21
(d) 5344 - 16
Q.8 :-   H, T का भाई है जोकि R की पत्नी है S, R का पुत्र है तथा L का पति है L, T से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) पत्नी
(b) पुत्र
(c) पुत्रवधू
(d) पति
Q.9 :-   21, 24, 26, 27, 30, 32, 31, ?
(a) 42
(b) 34
(c) 33
(d) 46
Q.10 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में FUEL को 48 तथा LAND को 35 लिखा जाता है इस कोड भाषा में TORN को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 70
(b) 67
(c) 71
(d) 68
Q.11 :-   TULIP : ZAROV :: SCALP : ?
(a) HRIGV
(b) YIGRV
(c) PRIHV
(d) VHPRG
Q.12 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 15 - 45
(b) 17 - 51
(c) 14 - 44
(d) 16 - 48
Q.13 :-   एक व्यक्ति 5000 रुपए के निवेश से एक व्यापार शुरू करता है उसे पहले वर्ष 10% का घाटा, दुसरे एवं तीसरें वर्ष में क्रमशः 10% और 20% का लाभ होता है तो उसे तीसरे वर्ष के अंत में वास्तविक लाभ कितना होगा?
(a) 450
(b) 550
(c) 940
(d) 1000
Q.14 :-   (500 + 200) x 4 x (3 + 2) = ?
(a) 2902
(b) 14000
(c) 18402
(d) 16800
Q.15 :-   दो संख्याए 7 : 8 के अनुपात में है यदि इनमे से प्रत्येक संख्या में 3 जोड़ा जाता है तो इनका अनुपात 8 : 9 हो जाता है तो ये संख्याये है?
(a) 14, 16
(b) 24, 27
(c) 21, 24
(d) 16, 18
Q.16 :-   पांच सदस्यों वाले परिवार की ओसत आयु 33 वर्ष है सबसे छोटा सदस्य 9 वर्ष है परिवार के सदस्यों की ओसत आयु सबसे छोटे सदस्य के जन्म के ठीक पहले कितने वर्ष थी?
(a) 30
(b) 29
(c) 25
(d) 24
Q.17 :-   8000 रूपये पर 2.5 प्रतिवर्ष की वार्षिक दर से 2 वर्षों के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज में अंतर क्या होगा?
(a) 12.5
(b) 7.5
(c) 10
(d) 5
Q.18 :-   अमित एक कार्य को 8 दिन में कर सकता है सुमित उसी कार्य को 6 दिन में कर सकता है दोनों मिलकर उसी कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
(a) 20/3
(b) 6
(c) 32/7
(d) 24/7
Q.19 :-   A तथा B के पास 9 : 5 के अनुपात में धनराशि है यदि A, B को 10 रूपये देता है तो उनके पास की राशि का अनुपात 1 : 1 हो जाएगा आरम्भ में उनके पास क्रमशः कितनी राशि (रुपए में) थी?
(a) 45, 25
(b) 35, 25
(c) 60, 50
(d) 70, 45
Q.20 :-   दो स्थान P तथा Q के मध्य की दुरी 900 किमी. है एक रेलगाड़ी स्थान P से प्रातः 8 बजे, 25 मी./से. की गति से चलना प्रारम्भ करती है रेलगाड़ी रास्ते में 1 घंटे 40 मिनट रूकती है रेलगाड़ी स्थान Q पर किस समय में पहुचेगी?
(a) 6 : 40
(b) 7 : 40
(c) 8 : 05
(d) 7 : 20
Q.21 :-   रंगभेद शब्द किससे सम्बंधित है?
(a) नस्लों में भेदभाव
(b) धार्मिक भेदभाव
(c) भाषिक भेदभाव
(d) राजनैतिक भेदभाव
Q.22 :-   तरल सभी दिशाओं में समान दबाव पारित करता है यह कथन किससे संबंध रखता है?
(a) आर्किमिडिज़ का सिद्धांत
(b) पास्कल का नियम
(c) बर्नुली का सिद्धांत
(d) न्यूटन का सिद्धांत
Q.23 :-   दुसरे विश्व युद्ध में अमेरिका के प्रवेश का तात्कालिक कारण था?
(a) जर्मनी द्वारा पोलेंड पर कब्जा
(b) सोवियत यूनियन पर जर्मनी का आक्रमण
(c) फ्रांस का आत्मसमर्पण
(d) जापान द्वारा पर्ल हार्बर पर बमबारी
Q.24 :-   भारत सरकार, उदारीकरण वैश्वीकरण तथा निजीकरण की निति का अनुसरण कब से कर रही है?
(a) 1984
(b) 1991
(c) 1996
(d) 2004
Q.25 :-   सार्वभोमिक व्यस्क मताधिकार की अवधारणा के अंतर्गत :
(a) नाबालिग मतदान कर सकते है
(b) शिक्षित व्यस्क व्यक्ति मतदान कर सकते है
(c) विदेशी नागरिक मतदान कर सकते है
(d) भारतीय राष्ट्रीयता प्राप्त व्यस्क मतदान कर सकते है
Q.26 :-   जोजिला दर्रा कहाँ पर स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) जम्मू -कश्मीर
Q.27 :-   भारत में आधुनिक सड़क तथा रेल नेटवर्क का विकास करने के पीछे ब्रिटिश सरकार का मूल प्रयोजन क्या था?
(a) जनता को उपलब्ध सामान्य संचार-सुविधा को बेहतर करना
(b) आधुनिक भारत के निर्माण करना
(c) भारत में ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कंपनी के व्यापार तथा वाणिज्य की सम्भावनाओं को बेहतर बनाना
(d) भारतीय व्यापार तथा वाणिज्य को बढ़ावा देना
Q.28 :-   पंचायती राज संस्थाओं को निर्मल ग्राम पुरस्कार निम्नलिखित में से किसके लिए दिया जाता है?
(a) प्रोढ़ शिक्षा के विकास हेतु
(b) ग्रामीणों को कानूनी सहायता सुलभ कराने के लिए
(c) माँ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए
(d) स्वच्छता प्रसार के लिए
Q.29 :-   किस व्यक्ति के नाम पर भारतीय सिनेमा का सबसे ऊँचा अवार्ड है?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) दादा साहेब फाल्के
(c) इंदिरा गांधी
(d) लता मंगेशकर
Q.30 :-   निम्नलिखित में से कोनसा अवयव मानव विकास सूचकांक में शामिल नही किया जाता?
(a) जन्मकाल में जीवन आशा
(b) सामान्य साक्षरता दर
(c) वास्तविक प्रति व्यक्ति विकास दर
(d) लोगों की जीवन शैली
Q.31 :-   निम्नलिखित में से किसकी वजह से एसिड रन होती है?
(a) जल प्रदुषण
(b) शोर द्वारा प्रदुषण
(c) भूमि प्रदुषण
(d) वायु प्रदुषण
Q.32 :-   किस संवैधानिक संशोधन द्वारा दिल्ली में विधान सभा की स्थापना की गई थी?
(a) 65वाँ संशोधन
(b) 69वाँ संशोधन
(c) 72वाँ संशोधन
(d) कोई भी विकल्प सही नही है
Q.33 :-   कोनसे हाइड्रोकार्बन एलपीजी के मुख्य घटक है?
(a) मीथेन और ईथेन
(b) प्रोपेन और ब्यूटेन
(c) पेंटेन और बेंजीन
(d) केवल मीथेन
Q.34 :-   हग हेफनर का 91 वर्ष का अवस्था में सितम्बर 2017 में निधन हो गया वे ..........के संस्थापक थे?
(a) लोरियल कॉस्मेटिक्स
(b) जोनसन एंड जोनसन
(c) प्लेबॉय पत्रिका
(d) साइंस जर्नल
Q.35 :-   थाल, भोर तथा पाल घाटियाँ ...................... में दर्रे है?
(a) पश्चिमी घाटियाँ
(b) पूर्वी घाटियाँ
(c) धोलागिरी श्रेणी
(d) महाभारत श्रेणी
Q.36 :-   अगस्त 2017 में, विश्व बेंक ने भारत को किशनगंगा तथा रैटल जलविधुत परियोजना को बनाने की स्वीकृति दी जिसका विरोध ........द्वारा किया गया?
(a) बांग्लादेश
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
Q.37 :-   भारतीय संविधान का कोनसा अनुच्छेद पंचायती राज स्थगित करता है?
(a) अनुच्छेद 38
(b) अनुच्छेद 39
(c) अनुच्छेद 40
(d) अनुच्छेद 41
Q.38 :-   हाइड्रोजन के स्थान पर गुब्बारे में इस्तेमाल गैस कोनसा है?
(a) नाइट्रोजन
(b) हीलियम
(c) नियोन
(d) आर्गन
Q.39 :-   निम्नलिखित में से किस शहर को यूनेस्को द्वारा 2019 के लिए वर्ल्ड बुक कैपिटल के रूप में नामित किया गया है?
(a) नई दिल्ली
(b) शारजांह
(c) न्युयोर्क
(d) लंदन
Q.40 :-   सारंगी के तार में किस प्रकार की तरंग उत्पन्न होती है?
(a) अनुदैधर्य
(b) अनुप्रस्थ
(c) सतह
(d) स्थिर
Q.41 :-   12 सितम्बर 2017 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ................ के क्षेत्र में सहयोग पर भारत तथा आर्मेनिया के बीच समझोता ज्ञापन के लिए अपनी मंजूरी दी?
(a) आपदा प्रबन्धन
(b) विज्ञान तथा तकनीक
(c) पर्यावरण प्रदूषक
(d) संस्कृति
Q.42 :-   भारत की सबसे लम्बी झील कोनसी है?
(a) वेम्बनाड झील
(b) पुलीकट झील
(c) कोल्लेरू झील
(d) लोकटक झील
Q.43 :-   2017 में विश्व बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में किस बैडमिन्टन खिलाड़ी ने रजत पदक जीता?
(a) साइन नेहवाल
(b) पी.वी. सिधु
(c) ज्वाला गुट्टा
(d) नेहा पंडित
Q.44 :-   .............एक निश्चित निर्णय या कानून को रोकने के लिए किसी व्यक्ति, पार्टी या राष्ट्र का अधिकार है?
(a) हडताल
(b) वीटो
(c) हडताल तथा वीटो दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   कोनसे मानव - निर्मित लकड़ी के गुदे से प्राप्त किया जाता है?
(a) नायलोन
(b) रियोन
(c) सिल्क
(d) पॉलिस्टर
Q.46 :-   10 नवम्बर 2017 को आंद्रे एन्जोले को संयुक्त राष्ट्र संगठन के किस अंग के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया?
(a) WHO
(b) UNICEF
(c) UNDP
(d) UNESCO
Q.47 :-   भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कोनसा है?
(a) त्रिपुरा
(b) असम
(c) सिक्किम
(d) पश्चिम बंगाल
Q.48 :-   निम्नलिखित देशों में से किसने यूनेस्को से सदस्यता वापस लेने की घोषणा की?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) इजराइल
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   किस दिशा में भारत वलित पर्वत से घिरा हुआ नही है?
(a) पश्चिम
(b) उतर-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) उतर-पूर्व
Q.50 :-   अपने किस पड़ोसी देश के साथ भारत ने जून 2017 में प्रत्यक्ष हवाई माल गलियारे की स्थापना की थी?
(a) अफगानिस्तान
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) चीन
Change

Advertisement :