Forgot password?    Sign UP

CTET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   अधिगम है?
(a) जो कुछ हम जानते है वह सब अधिगम किया हुआ है
(b) व्यवहार, ज्ञान और कोशल पर तुलनात्मक स्थायी प्रभाव है
(c) प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन और मापन योग्य है
(d) विशिष्ट आयु स्तर तक सिमित है
Q.2 :-   संवेग की प्रकृति निम्नलिखित में से कोनसे कथन से सही रूप में प्रकट होती है?
(a) कुछेक संवेगों का ही व्यवहारात्मक पक्ष होता है
(b) संवेग जीव की स्थायी अवस्था है
(c) संवेगात्मक प्रकटीकरण को अधिगम द्वारा परिवर्तित नही कर सकते है
(d) प्रत्येक संवेग के साथ एक भावना निहित रहती है
Q.3 :-   अग्रिम व्यवस्थापक प्रतिमान किस परिवार से सम्बन्धित है?
(a) वैक्तिक
(b) सामाजिक अंतःक्रिया
(c) सुचना प्रक्रियाकरण
(d) व्यवहार परिमार्जन
Q.4 :-   सीखने की वह अवधि, जब सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नही होती कहलाती है?
(a) सीखने का वक्र
(b) सीखने का पठार
(c) स्मृति
(d) अवधान
Q.5 :-   किसी दूसरी वस्तु की अपेक्षा एक वस्तु पर चेतना का केन्द्रीकरण अवधान है यह कथन है?
(a) दम्विल का
(b) रोस का
(c) मन का
(d) मैकडूगल का
Q.6 :-   किसने कहा है की बच्चे संसार में लैंग्वेज एक्विजीशन डिवाइस के साथ जन्म लेते है?
(a) नोम चोमस्की
(b) वायटस्की
(c) जीन पियाजे
(d) ब्रूनर
Q.7 :-   लिंग है?
(a) शारीरिक संरचना
(b) सहज गुण
(c) सामजिक संरचना
(d) जैविक सत्ता
Q.8 :-   हॉल का सिद्दांत निम्न में किसकी व्याख्या करता है?
(a) बुद्धि की प्रकृति
(b) अधिगम में अभिप्रेरणा की भूमिका
(c) मूल्यों का विकास
(d) किशोरों का मनोविज्ञान
Q.9 :-   व्यक्तियों में एक-दुसरे से भिन्नता क्यों होती है?
(a) वातावरण के प्रभाव के कारण
(b) जन्मजात विशेषताओं के कारण
(c) वंशानुक्रम और वातावरण के बीच अन्योन्यक्रिया के कारण
(d) प्रत्येक व्यक्ति को उसके माता-पिता से जीनो का भिन्न समुच्चय प्राप्त होने के कारण
Q.10 :-   जिन बालकों की बुद्धि-लब्धि ..............है, साधारणतः उन्हें मानसिक न्यूनता-ग्रसित की श्रेणी में रखते है?
(a) 70 से कम
(b) 70 से ऊपर
(c) 80-100 के बीच
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान का दूसरी परिस्थिति में उपयोग कहलाता है?
(a) सीखने की विधियां
(b) सीखने में स्थानान्तरण
(c) सीखने में पठार
(d) सीखने में रूचि
Q.12 :-   फ्रायड के अनुसार हमारे मूल्यों का आंतरिकिकरण ............में होता है?
(a) इदम्
(b) अहम
(c) पराहम
(d) परिस्तिथियों
Q.13 :-   यदि विद्यार्थी पाठ में रूचि न लेते प्रतीत हो, तो शिक्षक को चाहिए की वह?
(a) शिक्षण विधि बदल दे
(b) दृश्य-श्रव्य सामग्री को प्रयोग में लाकर पाठ को रुचिकर बनाये
(c) कक्षा से चला जाए
(d) कक्षा में कोई अन्य कार्य प्रारम्भ करे
Q.14 :-   बाल केन्द्रित शिक्षा में शामिल है?
(a) बच्चों का एक कोने में बैठना
(b) प्रतिबंधित परिवेश में अधिगम
(c) वे गतिविधियों जिनमे खेल शामिल नही होते
(d) बच्चों के लिए हस्तपरक गतिविधियाँ
Q.15 :-   प्रकृति पोषण विवाद निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) आनुवंशिकी एवं वातावरण
(b) व्यवहार एवं वातावरण
(c) वातावरण एवं जीव विज्ञान
(d) वातावरण एवं पालन-पोषण
Q.16 :-   भाषा सीखने-सीखाने में आप किसे सबसे अधिक महत्वपूर्ण मानते है?
(a) बाल साहित्य
(b) संज्ञानात्मक विकास
(c) सामाजिक अंतःक्रिया
(d) दृश्य-श्रव्य सामग्री
Q.17 :-   निम्न में संयुक्त व्यंजन कोनसा नही है?
(a) त्र
(b) य
(c) क्ष
(d) ज्ञ
Q.18 :-   निमिष शब्द का पर्याय है?
(a) प्रकाश
(b) छिद्र
(c) पूर्ण
(d) क्षण
Q.19 :-   निम्नलिखित में से किस देश में हिंदी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) पाकिस्तान
(d) मोरिशस
Q.20 :-   भाषा विकास में सहयोग करने का कोनसा तरीका गलत है?
(a) बच्चे को बिना टोके प्रकरण पर बात करना
(b) उसकी अपनी भाषा के प्रयोग को अमान्य करना
(c) उसके प्रयोगों का समर्थन करना
(d) भाषा के प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराना
Q.21 :-   भारत जैसे देश के लिए लघु उद्योग-धंधो का महत्व क्यों बढ़ जाता है?
(a) क्योकि यहाँ मशीनों की उपलब्धता बहुत कम है
(b) क्योकि यहाँ के युवा वर्ग को मशीनों पर काम करना नही आता
(c) क्योकि यहाँ कम पूंजी वाले लोग अधिक संख्या में है
(d) क्योकि यहाँ बहुत-से लोगों को काम की जरूरत है
Q.22 :-   शहद शब्द है?
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) आगत
Q.23 :-   सुदामा के तंदुल का अर्थ है?
(a) गरीबी में जीना
(b) गरीबी में भी तंदुल का शोक रखना
(c) सामान्य किन्तु प्रेमपूर्वक भेंट
(d) बढ़-चढ़ कर बाते करना
Q.24 :-   The synonym of significant is
(a) efficient
(b) prominent
(c) magnificent
(d) important
Q.25 :-   Fill in the blank with the correct preposition, Are you sorry ................... what you have done?
(a) with
(b) for
(c) by
(d) over
Q.26 :-   No sooner did we go out on the road ......................................it began to rain heavily.
(a) when
(b) than
(c) then
(d) but
Q.27 :-   Delayed language development is called
(a) deficiency
(b) aphasia
(c) dumbness
(d) handicap
Q.28 :-   We .............. the matter yesterday.
(a) discussed about
(b) discussed of
(c) discussed
(d) discussed well
Q.29 :-   I saw an (a)/ one (b)/ eyed man (c)/ no error (d).
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.30 :-   Change the following verb into noun. Succeed
(a) successful
(b) succeeding
(c) success
(d) successfully
Q.31 :-   निम्नलिखित में से कोनसा जल प्रसारित रोग नही है?
(a) हैजा
(b) टायफाइड
(c) हेपेटाइटिस
(d) ट्यूबरकुलोसिस
Q.32 :-   जलवायु परिवर्तन एक्शन प्लान जारी करने वाला भारत का प्रथम राज्य है?
(a) उतराखंड
(b) हरियाणा
(c) दिल्ली
(d) केरल
Q.33 :-   पर्यावरण अध्ययन पाठ्यक्रम बच्चोंकी समग्र शिक्षा का कारण बन सकता है यदि वह है?
(a) विषयगत
(b) एकीकृत
(c) समावेशी
(d) ये सभी
Q.34 :-   संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था सम्बन्धी प्रावधान दिए गये है?
(a) III
(b) IX
(c) VI
(d) IV
Q.35 :-   अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय अवस्थित है?
(a) जेनेवा में
(b) हेग में
(c) न्यूयार्क में
(d) पेरिस में
Q.36 :-   नदी-मुहानों के लक्षण है?
(a) ताजा एव खारा जल
(b) समृद्द जैव-विविधता
(c) अधिक उत्पादकता
(d) ये सभी
Q.37 :-   पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था?
(a) 1982
(b) 1986
(c) 1992
(d) 1996
Q.38 :-   निम्नलिखित किस गैस के कारण भोपाल गैस त्रासदी हुई?
(a) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
(b) कार्बन डाईआक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) मिथाइल आइसोसायनेट
Q.39 :-   मानव रुधिर वर्ग की खोज सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने की?
(a) लैंडस्टीनर
(b) जेनिंग्स
(c) पैनिटन एवं मास्ट
(d) कार्ल मार्क्स
Q.40 :-   विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 22 मार्च
(b) 22 अप्रेल
(c) 5 जून
(d) 15 जून
Q.41 :-   0, 6, 24, 60, 210, ?
(a) 180
(b) 210
(c) 216
(d) 240
Q.42 :-   किसी मिश्र धातु में तांबे तथा जस्ता का अनुपात 5 : 3 है यदि मिश्र धातु में तांबे का भार 30.5 ग्राम है तो मिश्र धातु में जस्ता का भार ज्ञात कीजिये?
(a) 20.5 ग्राम
(b) 20.8 ग्राम
(c) 15.8 ग्राम
(d) 18.3 ग्राम
Q.43 :-   240 अंको की एक परीक्षा में किसी परीक्षार्थी ने 52 अंक अर्जित किये पाई-आलेख में इसका संगत कोण है?
(a) 63°
(b) 75°
(c) 78°
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.44 :-   पंचभुज के सभी अन्तःकोणों का योग ज्ञात कीजिये?
(a) 450°
(b) 180°
(c) 360°
(d) 540°
Q.45 :-   (200 और 400 के बीच में 30, 45 तथा 60 का सबसे छोटा सार्वगुणज) + (15, 24 तथा 45 का सबसे बड़ा सार्वगुणनखंड ) बराबर है?
(a) 120
(b) 180
(c) 60
(d) 90
Q.46 :-   सबसे छोटी अभाज्य संख्या है?
(a) शून्य
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.47 :-   10 सेमी त्रिज्या के वृत में, वृत की जीवा केंद्र से 6 सेमी की दुरी पर है जीवा की लम्बाई है?
(a) 16 सेमी
(b) 12 सेमी
(c) 14 सेमी
(d) 20 सेमी
Q.48 :-   84 के सभी धनात्मक गुणनखण्डो का योग जो 7 के गुणज है निम्न है?
(a) 113
(b) 189
(c) 196
(d) 112
Q.49 :-   4 अकों वाली सबसे बड़ी संख्या और 3 अकों वाली सबसे छोटी संख्या का योगफल है?
(a) 7000
(b) 9899
(c) 10099
(d) 10999
Q.50 :-   यदि एक वृत की परिधि 44 सेमी है तो उसका क्षेत्रफल होगा?
(a) 49 सेमी²
(b) 98 सेमी²
(c) 154 सेमी²
(d) 151 सेमी²
Change

Advertisement :