Forgot password?    Sign UP

Computer Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किसने पहला यांत्रिक कम्प्यूटर बनाया जो भविष्य के कम्प्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ?
(a) आर्कीमिडिज
(b) जॉन हेरिसन
(c) की लूँ
(d) चार्ल्स बेबेज
Q.2 :-   कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है?
(a) प्रिंटर
(b) कुंजी पटल
(c) सी.पी.यु.
(d) हार्ड डिस्क
Q.3 :-   इंटिग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया?
(a) सी.वी.रमन
(b) रोबर्ट नायक
(c) जे.एम्. किल्बी
(d) चार्ल्स बेबेज
Q.4 :-   मेगाबाईट में मापते है?
(a) भूकम्प की तीव्रता को
(b) जनसंख्या घनत्व
(c) शक्ति व्यय की क्षमता
(d) कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता
Q.5 :-   मेमोरी शब्द किससे सम्बन्धित है?
(a) लोजिक से
(b) कंट्रोल से
(c) इनपुट से
(d) स्टोरेज से
Q.6 :-   सर्वाधिक तेज गति का प्रिंटर है?
(a) लेजर प्रिंटर
(b) जेट प्रिंटर
(c) थर्मल प्रिंटर
(d) डेजी व्हील प्रिंटर
Q.7 :-    कम्प्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है?
(a) व्यवसाय
(b) रेखाचित्र
(c) विज्ञान
(d) वाणिज्य
Q.8 :-   अग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है?
(a) FORTRAN
(b) COBOL
(c) PASCAL
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   BASIC भाषा का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है?
(a) वाणिज्यिक कार्यो के लिए
(b) वैज्ञानिक गणना हेतु
(c) बच्चो को सिखाने हेतु
(d) प्रारम्भ में सरल भाषा को सिखने हेतु
Q.10 :-   कम्प्यूटर ग्रिड होता है?
(a) कम्प्यूटर का एक हार्डवेयर घटक
(b) एक सॉफ्टवेयर अवसरंचना जिसमे कई अभिकलन प्रतिष्टान जुड़े होते है
(c) सुपर कम्प्यूटर का एक आदि प्रारूप
(d) नाभिकीय अनुसन्धान हेतु दीर्घ हेड्रान स्नघ्त्तनी का एक हार्डवेयर घटक
Q.11 :-   कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करती है?
(a) हार्डवेयर के पुराने पड़ने से
(b) सॉफ्टवेयर की त्रुटियों से
(c) तंत्र के अनधिकृत अभिगमन से
(d) उपर्युक्त में कोई नही
Q.12 :-   कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 दिसम्बर
(b) 2 दिसम्बर
(c) 4 दिसम्बर
(d) 22 दिसम्बर
Q.13 :-   भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर है?
(a) सिद्धार्थ
(b) परम
(c) मेघा
(d) साइबर
Q.14 :-   सुचना राजपथ किसे कहते है?
(a) ई-मेल को
(b) पेजर को
(c) सेल्युलर फोन को
(d) इंटरनेट को
Q.15 :-   इंटरनेट के क्षेत्र www का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
(a) वर्ल्ड वाइड रेसलिंग
(b) वर्ल्ड वाइड वेब
(c) वर्ल्ड वाइड वर्डस्टार
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   IBM का पूर्ण नाम है?
(a) इन्डियन बिजनेस मशीन
(b) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
(c) इटेलियन बिजनेस मशीन
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   कम्प्यूटर शब्दकोश में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
(a) कॉम्पेक्ट डिस्क
(b) कम्प्रेस्ड डिस्क
(c) कम्प्यूटराइज्ड डाटा
(d) कम्प्रेस्ड डाटा
Q.18 :-   भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है?
(a) C-DAC
(b) IIT कानपुर
(c) BARC
(d) IIT दिल्ली
Q.19 :-   एप्पल क्या है?
(a) एक फल
(b) चोथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर
(c) कम्प्यूटर नेटवर्क
(d) कम्प्यूटर भाषा
Q.20 :-   एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तोर से किलोबाईट अथवा मेगाबाईट के रूप में व्यक्त की जाती है एक बाईट बना होता है?
(a) आठ द्विआधारी अंको का
(b) दो द्विआधारी अंको का
(c) आठ दशमलव अंको का
(d) दो दशमलव अंको का
Q.21 :-   एकीकृत परिपथ के आविष्कार से किस पीढ़ी का जन्म हुआ?
(a) प्रथम पीढ़ी
(b) द्वितीय पीढ़ी
(c) तृतीय पीढ़ी
(d) चतुर्थ पीढ़ी
Q.22 :-   अरनेट क्या है?
(a) दूरदर्शन का एक धारावाहिक
(b) विश्व टेबल टेनिस में प्रयोग किया जाने वाला नेट
(c) एक कम्प्यूटर नेटवर्क
(d) एक कोयला खदान का नाम
Q.23 :-   निम्न में से कोनसा माउस जेसा कार्य करता है?
(a) की बोर्ड
(b) स्कैनर
(c) आइकोन
(d) ट्रेकबॉल
Q.24 :-   डिजिटल कम्प्यूटर का कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित है?
(a) केवल तर्क पर
(b) इलेट्रोनिक परिपथ पर
(c) गणना एवं तर्क पर
(d) मापन पर
Q.25 :-   माइक्रोसॉफ्ट का कार्यालय कहा है?
(a) न्यूयार्क
(b) लंदन
(c) सिएटल
(d) पेरिस
Q.26 :-   कम्प्यूटर वायरस है?
(a) ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम जो स्वम की प्रतिलिपिया बना सके
(b) ऐसा वायरस जो मनुष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित करे
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   निम्न में से कोनसा CRT का हिस्सा नही है?
(a) फोस्फर प्रपट्ट
(b) छाया आछ्दन
(c) इलेक्ट्रोन गन
(d) गैस प्लाज्मा
Q.28 :-   कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स को बनाने के लिए प्रयुक्त डी.बी.एम्.एस. किसको कहते है?
(a) डाटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम
(b) डाटाबेस मशीन सिस्टम
(c) डाटाबेस मेंटिनेंस सिस्टम
(d) इनमे से कोई नही
Q.29 :-   एम्.एस.वर्ड का प्रयोग किया जाता है?
(a) चित्र डाटा संशोधन हेतु
(b) पद्यांश डाटा संशोधन हेतु
(c) संख्यात्मक डाटा संशोधन हेतु
(d) उपरोक्त सभी
Q.30 :-   आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है?
(a) ट्रेकबॉल
(b) स्केनर
(c) माउस
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?
(a) मार्कोनी
(b) एलन.एम्.टूरिंग
(c) एल्क्जेंनडर ग्राहम बेल
(d) इनमे से कोई नही
Q.32 :-   कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जो मुख्यता नष्ट करते है?
(a) आकड़ो को
(b) प्रोग्रामो को
(c) उपकरणों को
(d) हार्डवेयरो को
Q.33 :-   डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है?
(a) टेप
(b) डिस्क
(c) प्रिंटर
(d) बस
Q.34 :-   लगभग 1000 मेगाबाईट एक ......... होता है?
(a) टेराबाईट
(b) किलोबाईट
(c) गीगाबाइट
(d) मेटाबाईट
Q.35 :-   एक कम्प्यूटर प्रोग्रामर-------
(a) प्रोग्राम बनाता है
(b) रेखाचित्रो को निर्देश में बदलता है
(c) द्रश्य-श्रव्य कार्यक्रम बनाता है
(d) आंकड़ो को कम्प्यूटर में डालता है
Q.36 :-   टेक्स्ट में आपकी पोजीशन दर्शाने वाले ब्लिकिंग प्वाइंट को............. कहते है?
(a) ब्लिंकर
(b) कर्सर
(c) कोजर
(d) इनमे से कोई नही
Q.37 :-   सॉफ्टवेयर के लिए एक अन्य शब्द है?
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) प्रोग्राम
(d) सिस्टम
Q.38 :-   कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते है?
(a) RAM
(b) ROM
(c) CPU
(d) CD-ROM
Q.39 :-   DOS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) डायरेक्ट ऑपरेटिंग एसिस्टेंट
(b) पर्सनल डेवलपमेंट एजेंसी
(c) पर्सनल डाटा एथोरिटी
(d) पर्सनल डाटा ऐरे
Q.40 :-   की बोर्ड,स्कैनर, माइक्रोफोन ......... के उदाहरण है?
(a) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(b) इनपुट डिवाइस
(c) आउटपुट डिवाइस
(d) यूटिलिटी
Q.41 :-   निम्नलिखित में से कोनसा हार्डवेयर नही है?
(a) प्रोसेसर
(b) प्रिंटर
(c) माउस
(d) जावा
Q.42 :-   एक ही समय पर दोनों दिशाओ में डाटा भेजने के लिए कोनसी डाटा संचार विधी प्रयुक्त की जाती है?
(a) सुपर डुप्लेक्स
(b) सिम्लेक्स
(c) हाफ डुप्लेक्स
(d) फुल डुप्लेक्स
Q.43 :-   अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते है?
(a) मेनफ्रेम
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) माइक्रो कम्प्यूटर
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   निम्नलिखित में से कोनसा सर्च इंजन नही है?
(a) गूगल
(b) एल्ता-विस्टा
(c) साइंस डायरेक्ट
(d) ऑरकुट
Q.45 :-   प्रोलोग भाषा विकसित हुई?
(a) 1972
(b) 1970
(c) 1975
(d) 1973
Q.46 :-   निम्नलिखित में से कोनसा हार्डवेयर का उदाहरण नही है?
(a) माउस
(b) प्रिंटर
(c) मोनीटर
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम
Q.47 :-   कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग ............. में होती है?
(a) मेमोरी
(b) RAM
(c) CPU
(d) मदरबोर्ड
Q.48 :-   एक निबल कितने बिटो के बराबर होता है?
(a) 16
(b) 32
(c) 4
(d) 8
Q.49 :-   निम्न में से कोनसा सिस्टम यूनिट का भाग है?
(a) मोनिटर
(b) CPU
(c) फ्लॉपी डिस्क
(d) प्रिंटर
Q.50 :-   कम्प्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियों किस कारण होती है?
(a) क्रमादेश त्रुटी
(b) हार्डवेयर की विफलता
(c) मिडिया में दोष
(d) डेटा प्रविष्टि में त्रुटी
Change

Advertisement :