Forgot password?    Sign UP

Chattisgarh GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   ठाकुर प्यारे सिंह पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) तीरंदाजी
(b) सहकारिता
(c) आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग उत्थान
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.2 :-   छत्तीसगढ़ कोरबा जिले में देश के प्रथम एल्युमिनियम संयत्र कब स्थापित किया गया था ?
(a) 27 नवम्बर, 1965
(b) 23 फरवरी, 1960
(c) 15 दिसम्बर, 1972
(d) 27 जनवरी, 1965
Q.3 :-   छत्तीसगढ़ में सिंचाई की सबसे बड़ी परियोजना है ?
(a) जोंक परियोजना
(b) महानदी परियोजना
(c) खारंग परियोजना
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.4 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे अधिक विद्यत् उत्पादन क्षमता है ?
(a) पवन
(b) तापीय
(c) परमाणु
(d) जलीय
Q.5 :-    छत्तीसगढ़ राज्य के जनपदों में से मैकाल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है ?
(a) रायगढ़
(b) कवर्धा
(c) बिलासपुर
(d) राजनन्दगांव
Q.6 :-   निम्नलिखित में से कौनसी जनजाति छत्तीसगढ़ में नहीं पाई जाती है ?
(a) गोन्ड
(b) बनिया
(c) भोटिया
(d) जाट
Q.7 :-   छत्तीसगढ़ क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा मुख्यतः निम्नलिखित एक से होती है ?
(a) द. प. मानसून से
(b) पश्चिमी मानसून से
(c) लौटते हुए मानसून से
(d) द. पू. मानसून से
Q.8 :-   छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात कारखाना कहा स्थित है ?
(a) बिलासपुर - दिल्ली रेलमार्ग पर
(b) दुर्ग - रायपुर रेलमार्ग पर
(c) रायपुर - नागपुर रेलमार्ग पर
(d) बिलासपुर - हैदराबाद रेलमार्ग पर
Q.9 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का एक मात्र दुग्ध महाविद्यालय कहॉं स्थित है ?
(a) कवर्धा
(b) दुर्ग
(c) बिलासपुर
(d) रायगढ़
Q.10 :-   भारतीय एल्युमिनियम क. लि. (बाल्को) की स्थापना कहां की गई थी ?
(a) बस्तर
(b) बीजापुर
(c) बिलासपुर
(d) कोरबा
Q.11 :-   राज्य में में नए प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स की स्थापना की गई है ?
(a) दंतेवाड़ा
(b) रायपुर
(c) सूरजपुर
(d) बिलासपुर
Q.12 :-   छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की खुरजा पहाड़ी से निकलने वाली नदी है ?
(a) मांड
(b) कन्हार
(c) इन्द्रावती
(d) ईब
Q.13 :-   छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन-सा है ?
(a) काननवन
(b) मैत्री बाग
(c) शैल गार्डन
(d) नंदनवन
Q.14 :-   छत्तीसगढ़ में होली के अवसर पर अश्लीलता पूर्ण परिहास में गाया जाने वाला लोकगीत है ?
(a) भड़ौनी गीत
(b) दहकी गीत
(c) देवार गीत
(d) नागमत गीत
Q.15 :-   छत्तीसगढ़ में किस लोक नृत्य को "लोक बैले" कहा जाता है ?
(a) गेंडी नृत्य
(b) गोंचो नृत्य
(c) मड़ई नृत्य
(d) पंडवानी नृत्य
Q.16 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का पहला बायोटिक पार्क किस जिले में बनाया जा रहा है ?
(a) बिलासपुर
(b) रायपुर
(c) बलरामपुर
(d) सुकमा
Q.17 :-   निम्न में से कौन-सा हिन्दी साहित्यकार छत्तीसगढ़ राज्य का नहीं है ?
(a) पं. मुकुटधर पाण्डेय
(b) श्रीकांत वर्मा
(c) अमृतलाला नागर
(d) अशोक वाजपेयी
Q.18 :-   बस्तरिया, भटेढ़िया व छत्तीसगढ़िता मुख्य रूप से किस जनजाति की उपजातियां है ?
(a) भील
(b) बैगा
(c) हल्वा
(d) कोरकू
Q.19 :-   सन् 2011 में छत्तीसगढ़ में लिंगानुपात (प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं ) की संख्या थी ?
(a) 933
(b) 948
(c) 980
(d) 991
Q.20 :-   कांकेर के सोम वंश का संस्थापन कौन था ?
(a) वाधराज
(b) सिंहराज
(c) नरहरदेव
(d) ओपदेव
Q.21 :-   छतीसगढ़ राज्य की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को छूती है ?
(a) 9
(b) 6
(c) 7
(d) 4
Q.22 :-   छत्तीअसगढ़ के किस शहर में छेरकी महली स्थित है ?
(a) कोरिया में
(b) कवर्धा में
(c) रायपुर में
(d) जशपुर में
Q.23 :-   निम्न में से सुमेलित नहीं है ?
(a) राजकीय पक्षी - मैना
(b) राजकीय पशु - वन भैंसा
(c) राजकीय वृक्ष - सरई
(d) राज्य दिवस - 3 नवम्बर
Q.24 :-   छत्तीसगढ़ में दंतेश्वरी देवीका मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) महानदी
(b) इन्द्रावती नदी
(c) अरपा नदी
(d) शंखनी व डंकनी
Q.25 :-    छत्तीसगढ में देवरानी-जेठानी मन्दिर किस जिले में है ?
(a) बिलासपुर
(b) सरगुजा
(c) दुर्ग
(d) बस्तर
Q.26 :-   छत्तीसगढ़ में बड़मावस के दिन स्त्रिया समूह में जाकर किस वृक्ष की पूजा करती है ?
(a) बरगद
(b) आम
(c) साल
(d) पीपल
Q.27 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में "करमा पर्व" किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है ?
(a) भील जनजाति
(b) बैंगा जनजाति
(c) कोरबा जनजाति
(d) कोल जनजाति
Q.28 :-   बघेलखण्ड क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण त्योहार कौन-सा है ?
(a) सरहुल
(b) काक्सार
(c) भुजरिया
(d) दशहरा
Q.29 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वाधिक खनिज राजस्व किस जिले से प्राप्त होता है ?
(a) बस्तर
(b) बिलासपुर
(c) सरगुजा
(d) रायपुर
Q.30 :-   छत्तीसगढ़ में "टिन स्मेल्टर" संयंत्र की स्थापना किस जिले में की गई है ?
(a) दुर्ग
(b) बिलासपुर
(c) बस्तर
(d) रायपुर
Q.31 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में हीरा कहॉं पर पाया जाता है ?
(a) जशपुर व दुर्ग जिलों में
(b) कांकेर व सरगुजा जिलों में
(c) रायपुर व बस्तर जिलों में
(d) कवर्धा व कोरबा जिलों में
Q.32 :-   ताता पीनी, रामकोला, विश्रामपुर व झिलमिली कोयला उत्पादन क्षेत्र राज्य के किस दिशा में है ?
(a) पश्चिम क्षेत्र
(b) पूर्वी क्षेत्र
(c) दक्षिण क्षेत्र
(d) उत्तरी क्षेत्र
Q.33 :-   छत्तीसगढ़ के किस जिले में उत्तर श्रेणी का लौह अयस्क पाया जाता है ?
(a) बस्तर
(b) सरगुजा
(c) दुर्ग
(d) उपरोक्त सभी
Q.34 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का कोंटा शहर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
(a) खारून नदी
(b) इन्द्रावती नदी
(c) शबरी नदी
(d) अरपा नदी
Q.35 :-   निम्न में किस नदी की सहायक नदी संकरी नदी है ?
(a) मनियारी नदी
(b) हाफ नदी
(c) लीलागर नदी
(d) अरपा नदी
Q.36 :-   पैरी नदी राजिम में किस नदी में मिल जाती है ?
(a) महानदी
(b) शिवनाथ नदी
(c) ईब नदी
(d) हसदो नदी
Q.37 :-    छत्तीसगढ़ राज्य में किस नदी को "चिजोत्पला" अथवा "कनकनंदिनी" कहा जाता है ?
(a) इन्द्रावती नदी
(b) पैरी नदी
(c) महानदी
(d) मनियारी नदी
Q.38 :-   "चित्रकोट जल प्रपात" छत्तीसगढ़ के किस जिले में है ?
(a) बिलासपुर
(b) कोरबा
(c) बस्तर
(d) रायपुर
Q.39 :-   छत्तीसगढ राज्य की जीवन रेखा किस नदी को कहॉं जाता हैं ?
(a) इन्द्रावती नदी
(b) महानदी
(c) शिवनाथ नदी
(d) सबरी नदी
Q.40 :-   छत्तीसगढ़ में बिलासपुर उच्च न्यायालय भारत का कौन-सा उच्च न्यायालय है ?
(a) 20वॉं
(b) 18वॉं
(c) 19वॉं
(d) 21वॉं
Q.41 :-   देश कुल तेन्दूपत्ता उत्पादन में से छत्तीसगढ़ राज्य कितने प्रतिशत तेन्दूपत्ता का उत्पादन करता है ?
(a) 63 प्रतिशत
(b) 56 प्रतिशत
(c) 70 प्रतिशत
(d) 78 प्रतिशत
Q.42 :-   छत्तीसगढ़ में "कुटरू" राष्ट्रीय उद्यान जहॉं मुख्य रूप से जंगली भैंसा पाया जाता है, "कुटरू" राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है ?
(a) धमतरी
(b) जशपुर
(c) कांकेर
(d) बिलासपुर
Q.43 :-   छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय उद्यान व अभयारण्यों कौन-सा पशु अधिक पाया जाता है ?
(a) चीतल
(b) बाघ
(c) सांभर
(d) तेंदुआ
Q.44 :-   किस प्रकार के वनों में पशु चराने व लकड़ी काटने हेतु प्रतिबन्ध नही होता है ?
(a) आरक्षित वन
(b) संरक्षित वन
(c) अवर्गीकृत वन
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.45 :-   चिकनी मिट्टी और सिल्ट का अंश बराबर किस मिट्टी में होता है ?
(a) मटासी मिट्टी में
(b) दोरसा मिट्टी में
(c) मुरम मिट्टी में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.46 :-   छत्तीसगढ़ में पं. जवाहर ला नेहरू मेडिकल कॉलेज किस शहर में हैं ?
(a) सूरजपुर
(b) रायपुर
(c) बालोद
(d) बलरामपुर
Q.47 :-   जनसंख्या की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
(a) कांकेर
(b) जशपुर
(c) रायपुर
(d) बिलासपुर
Q.48 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में कितनी कृषि योग्य भूमि है ?
(a) 54,43,000 हेक्टेयर
(b) 50,76,000 हेक्टेयर
(c) 56,89,000 हेक्टेयर
(d) 58,81,000 हेक्टेयर
Q.49 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का राजकीय वृक्ष कौन-सा है ?
(a) सरई
(b) शीशम
(c) सैमल
(d) बरगद
Q.50 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में पुरुषों का साक्षरता प्रतिशत कितना है ?
(a) 82.43 %
(b) 80.12 %
(c) 84.08 %
(d) 81.45 %
Change

Advertisement :