Forgot password?    Sign UP

Bihar Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   कलिंग युद्ध के विरुद्ध अशोक के अभियान की जानकारी का मुख्य स्रोत निम्नलिखित में से क्या है?
(a) स्तंभ-लेख VII
(b) महावंश
(c) दिव्यवदन
(d) शिलालेख XIII
Q.2 :-   जैमिनी राय किस के रूप में प्रसिद्ध थे?
(a) नर्तक
(b) जादूगर
(c) व्यंग्य-चित्रकार
(d) पेंटर
Q.3 :-   निम्नलिखित में कोनसा सबसे सशक्त स्कंदन है?
(a) जिंक क्लोराइड
(b) एल्युमिनियम क्लोराइड
(c) बेरियम क्लोराइड
(d) मैग्नीशियम सल्फेट
Q.4 :-   किस राज्य में मानस टाइगर रिजर्व है?
(a) तेलंगाना
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) केरल
Q.5 :-   निम्नलिखित में से कोनसा माल एवं सेवाओं पर निवेश व्यय नही है?
(a) कंपनी के मुख्य संयंत्र का विस्तार
(b) मकान की खरीद
(c) मशीनरी की खरीद
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   ईस्ट इण्डिया कंपनी को बंगाल, बिहार व उड़ीसा में दीवानी का अधिकार किसने प्रदान किया?
(a) मीर जाफर ने
(b) मीर कासिम ने
(c) शुजाउद्दोला ने
(d) शाह आलम द्वितीय ने
Q.7 :-   ऊष्मा विकिरण का अमान्य लक्षण यह है की यह यात्रा करती है?
(a) सरल रेखा में
(b) सभी दिशाओं में
(c) प्रकाश की गति के साथ
(d) जिस माध्यम से गुजरता है उसे गर्म कर देता है
Q.8 :-   किस दवा का एक मधुमेहरोधी दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) मेटफोर्मिन
(b) जोलपिड़ेम
(c) प्रोमेथाजाइन
(d) हायड्रोलेजिन
Q.9 :-   भारत में राज्यसभा के लिए अधिकतम कितनी सीटें निर्धारित है?
(a) 245
(b) 250
(c) 260
(d) 252
Q.10 :-   एकाधिकारी फर्म का संतुलन?
(a) आवश्यक रूप से लाभदायक है
(b) जहाँ पी-एमसी हो वहां रखता है
(c) जहाँ एमार-एमसी हो वहां होता है
(d) जहाँ पी-एम्आर हो वहां होता है
Q.11 :-   बिहार के उतरी-पश्चिमी भाग में स्थित पहाड़ी जिसे शिवालिक श्रेणी की पहाड़ी कहा जाता है का निर्माण किस काल में हुआ है?
(a) मायोसीन काल
(b) इयोसीन काली
(c) प्लीस्टोसिन काल
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमे तेज उत्फुल्लन होता है क्योकि उससे उत्पन्न गैस होती है?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाई ऑक्साइड
(d) उपरोक्त सभी
Q.13 :-   मैग्निफेरा इंडिका किसका वैज्ञानिक नाम है?
(a) अमरुद
(b) आम
(c) अवला
(d) कटहल
Q.14 :-   सोर मंडल का सबसे गर्म ग्रह कोनसा है?
(a) मंगल
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) शनि
Q.15 :-   बिहार राज्य में अनेक जलकुंड है सर्वाधिक प्रसिद्ध गर्म जलकुंड कहाँ है?
(a) मुंगेर
(b) राजगीर
(c) पलामू
(d) संथाल परगना
Q.16 :-   निम्नलिखित में से किस भारतीय ने सबसे पहले नोबल पुरस्कार प्राप्त किया?
(a) सी.वी.रमन
(b) वी.एस. नैपाल
(c) मदर टैरेसा
(d) रविन्द्रनाथ टेगोर
Q.17 :-   सोर बैटरियों में प्रयुक्त पदार्थ में होता है?
(a) टिन
(b) सिलिकॉन
(c) सीजियम
(d) थैलियम
Q.18 :-   मांग व्रक, जो एक पूरी तरह से प्रतिस्पर्धी फर्म का सामना कर रहा है, वह है?
(a) नीचे की और झुका हुआ
(b) पूरी तरह से स्थिर
(c) एक अवतल वक्र
(d) पूरी तरह से लोचदार
Q.19 :-   1937 में, देशी भाषा के माध्यम से बुनियादी शिक्षा देने के गांधीजी के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए शिक्षा सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) सूरत
(b) बोम्बे
(c) अहमदाबाद
(d) वर्धा
Q.20 :-   भारतीय मानक समय तथा ग्रीनविच माध्य समय के बीच समय का अंतर कितना है?
(a) 7 घंटा 30 मिनट
(b) 6 घंटा 30 मिनट
(c) 5 घंटा 30 मिनट
(d) 4 घंटा 30 मिनट
Q.21 :-   महात्मा गांधी ने पहला किसान आंदोलन कहाँ चलाया था?
(a) बारदोली
(b) दांडी
(c) चम्पारण
(d) वर्धा
Q.22 :-   पशुओं का पशु महामरी रोग होता है?
(a) कीड़ों द्वारा
(b) जीवाणुओं द्वारा
(c) विषाणुओं द्वारा
(d) प्रोटोजोआ द्वारा
Q.23 :-   बुलंद दरवाजा .................द्वारा बनवाया गया था?
(a) हुमायु
(b) अकबर
(c) बाबर
(d) ओरंगजेब
Q.24 :-   निम्नलिखित में से कोनसा ग्रेंड स्लेम टेनिस खेल प्रतियोगिता का भाग है?
(a) डेविस कप
(b) रोजर्स कप
(c) विम्बल्डन
(d) चाइना ओपन
Q.25 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य से कर्क रेखा नही गुजरती है?
(a) उतर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) झारखंड
Q.26 :-   टाँका (सोल्डर) मिश्र धातु है?
(a) सीसा, जस्ता की
(b) तांबा, सीसा की
(c) टिन, सीसा की
(d) सोडियम, सीसा की
Q.27 :-   दशमलव संख्या 106 को द्विपदी में परिवर्तित करे?
(a) 1101000
(b) 1101010
(c) 11000110
(d) 1110000
Q.28 :-   भारत सरकार अधिनियम 1935 को दासता का नया घोषणा पत्र किसने कहा था?
(a) महात्मा गांधी
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) पं. जवाहरलाल नेहरु
(d) बी.आर.अम्बेडकर
Q.29 :-   कर्क-रेखा कहाँ से होकर नही जाती?
(a) राजस्थान
(b) छतीसगढ़
(c) ओड़िसा
(d) त्रिपुरा
Q.30 :-   तराइन की प्रथम लड़ाई किनके मध्य लड़ी गई थी?
(a) पृथ्वीराज चोहान और मुहम्मद गोरी
(b) अकबर और हेमू
(c) सिकन्दर - चन्द्रगुप्त
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   सूर्य के बाद पृथ्वी से सबसे नजदीकी तारा कोनसा है?
(a) वेगा
(b) सीरियस
(c) प्रोक्सिमा सेंटोरी
(d) अल्फ़ा सेंटोरी
Q.32 :-   युनिवर्सल मानक समय का आविष्कार किसने किया?
(a) एनरीको फर्मी
(b) एडोल्फ गैस्टन युजेन फिक
(c) सैंडफोर्ड फ्लेमिंग
(d) बोनोइट फोर्नीरोन
Q.33 :-   इन्डियन वार ऑफ़ इंडीपेंस पुस्तक के लेखक है?
(a) वी.डी. सावरकर
(b) आर.सी. मजुमदार
(c) एस.एन.सेन
(d) एस.बी चोधरी
Q.34 :-   रैड्क्लिफ लाइन द्वारा कोनसा देश भारत से पृथक हुआ है?
(a) चीन
(b) अफगानिस्तान
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
Q.35 :-   ओजोन इतनी सांद्रता पर गंभीर फुफुसीय शोफ़ उत्पन्न करके मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करता है?
(a) 0.2 पीपीएम
(b) 0.3 पीपीएम
(c) 3.0 पीपीएम
(d) 9.0 पीपीएम
Q.36 :-   अग्निश्मको में से कोनसी गैस निकलती है?
(a) कार्बन मोनोक्साइड
(b) क्लोरिन
(c) कार्बन डाईआक्साइड
(d) नाइट्रोजन
Q.37 :-   अबुल फजल ने लिखा?
(a) बाबर - नामा
(b) अकबर - नामा
(c) हुमायु - नामा
(d) आलमगीर - नामा
Q.38 :-   भूमण्डलीय पवन?
(a) ऋतू के परिवर्तन के साथ अपनी दिशा बदलती है
(b) दिन और रात के अनुसार अपनी दिशा बदलती है
(c) कभी अपनी दिशा नही बदलती
(d) पर्वतीय ढलानों पर ऊपर की और बहती है
Q.39 :-   एक प्रकाश वर्ष इसकी एक यूनिट है?
(a) समय
(b) दुरी
(c) प्रकाश की गति
(d) प्रकाश की तीव्रता
Q.40 :-   अल्पकालीन सीमांत लागत चक्र .......................आकार के होते है?
(a) U
(b) X
(c) V
(d) W
Q.41 :-   लोकतंत्र में राजनितिक दबाव समूह का कार्य क्या है?
(a) सरकार बनाना
(b) अपनी हितपूर्ति के लिए सरकार पर दबाव डालना
(c) जनहितार्थ सरकार पर दबाव डालना
(d) मध्यावधि चुनाव करवाना
Q.42 :-   भारत का उतरी मैदान ................ द्वारा आच्छादित है?
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लाल दानेदार मिट्टी
(d) कछारी मिट्टी
Q.43 :-   निम्नलिखित में से किस समिति की संस्तुतियों के आधार पर भारत में गरीबी रेखा का आकलन किया जाता है?
(a) दत्त समिति
(b) लकडावाला समिति
(c) चैलेय्या समिति
(d) चक्रवर्ती समिति
Q.44 :-   निम्नलिखित में से वह गैस कोनसी है जो पोधाघर प्रभाव के लिए मुख्यत जिम्मेदार है?
(a) ओजोन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाईआक्साइड
(d) कार्बन मोनोक्साइड
Q.45 :-   कोनसा रक्तसमूह सर्वदाता कहलाता है?
(a) O+
(b) O-
(c) AB-
(d) AB+
Q.46 :-   वाटरलू के युद्ध में कोन पराजित हुआ था?
(a) हिटलर
(b) नेपोलियन
(c) मुसोलिनी
(d) बिस्मार्क
Q.47 :-   लोकसभा के सदस्य का निर्वाचन इनमे से किसके द्वारा किया जाता है?
(a) इलेक्ट्रोल कॉलेज
(b) गुप्त मत
(c) अध्यादेश
(d) प्रधानमंत्री
Q.48 :-   दृष्टि के पश्चदीप्ति सिद्धांत का आधार पर निर्मित होता है?
(a) कैमरा
(b) स्पेक्ट्रोस्कोप
(c) सिनेमा
(d) पेरिस्कोप
Q.49 :-   किसके गुरुत्वाकर्षण के कारण ज्वार भाटा आता है?
(a) पृथ्वी का चन्द्रमा पर
(b) पृथ्वी का सूर्य पर
(c) पृथ्वी पर सूर्य और चन्द्रमा का
(d) चन्द्रमा का पृथ्वी पर
Q.50 :-   महासागर में, नितल जीवजात कहाँ पाए जाते है?
(a) महासागर के तल पर
(b) महासागर के उपरी सतह पर
(c) महासागर के सिमित क्षेत्र में
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :