Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   बिहार में "बिहार बंधु" समाचार पत्र का प्रारम्भ कब हुआ था ?
(a) 1873 ई. में
(b) 1874 ई. में
(c) 1876 ई. में
(d) 1870 ई. में
Q.2 :-   भारत कहॉ पर विश्व के प्रथम गणियज्ञ "आर्यभट्ट" का जन्म हुआ था ? वर्तमान में उस राज्य को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) दिल्ली
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
Q.3 :-   बिहार की सबसे बड़ी परियोजना कौन-सी है ?
(a) कोसी परियोजना
(b) गंडक परियोजना
(c) सोन बहुउदेशीय परियोजना
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.4 :-   बिहार के किस शहर में देश दूसरे महिला रोजगार कार्यालय की स्थापना की गई है ?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) कटिहार
(d) कैमूर
Q.5 :-   बिहार में गाने - बजाने के बारे में "नगमत असफी" नाम की किताब किसने लिखी थी ?
(a) महाराजा नवलकिशोर सिंह ने
(b) महाकवि विद्यापति ने
(c) मशहूर गायक रजाशाह ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.6 :-   बिहार के वर्तमान पुलिस महानिदेश कौन है ?
(a) दौलत राम
(b) रामकुमार शर्मा
(c) अभयानन्द
(d) रेखा मनहरलाल
Q.7 :-   बिहार में "पटना संग्रहालय" की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1910 ई. में
(b) 1912 ई. में
(c) 1915 ई. में
(d) 1911 ई. में
Q.8 :-   चांमरग्रहिणी यक्षिणी की मूर्ति मौर्य लोक कला के श्रेष्ठ प्रतिक है, यह मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई थी ?
(a) पाटलिपुत्र से
(b) बोधगया से
(c) दीदारगंज से
(d) लिच्छवि से
Q.9 :-   बिहार के किस शहर में पहला दूरदर्शन केन्द्र स्थापित हुआ था ?
(a) पटना
(b) मुजफ्फरपुर
(c) सहरसा
(d) भागलपुर
Q.10 :-   राज्य अल्पसंख्यक आयोग को कानूनी अधिकार प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है ?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Q.11 :-   नदं वंश का संस्थापक कोन था?
(a) महापद्मनन्द
(b) घनानंद
(c) मुंड
(d) बिम्बिसार
Q.12 :-   द्वितीय बोद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) साबकमीर
(b) महाकस्यप
(c) मोग्ग्लिपुत तीस्म
(d) वसुमित्र
Q.13 :-   चीनी यात्री इत्सिंग बिहार का भ्रमण कब किया था?
(a) 405 ई. में
(b) 635 ई. में
(c) 673 ई. में
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.14 :-   नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व विधालयो में फाहियान किसके शासन के दोरान आया था?
(a) हर्ष
(b) कनिष्क
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) अशोक
Q.15 :-   मगध महाजनपद की राजधानी कोन थी?
(a) सासाराम
(b) वैशाली
(c) राजगृह
(d) नालंदा
Q.16 :-   प्रथम बोद्ध संगीती का आयोजन कहा हुआ?
(a) राजगृह
(b) पाटलिपुत्र
(c) वैशाली
(d) कुंडलवन
Q.17 :-   भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहां किया था?
(a) राजगीर में
(b) वैशाली में
(c) नालंदा में
(d) बोधगया में
Q.18 :-   महागोविंद नामक वास्तुकार जो बिम्बिसार के दरबार में था, उसने किसका निर्माण किया था?
(a) चम्पा राजधानी का
(b) राजगृह राजधानी का
(c) पाटलिपुत्र राजधानी का
(d) वैशाली राजधानी का
Q.19 :-   वज्जिसंघ में कितने गणराज्य निहित थे?
(a) छ:
(b) आठ
(c) चार
(d) दो
Q.20 :-   प्रथम बोद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था?
(a) 583 ई. पु. में
(b) 483 ई. पु. में
(c) 384 ई. पु. में
(d) 358 ई. पु. में
Q.21 :-   मगध के परवर्ती गुप्त वंश का संस्थापक कोन था?
(a) कृष्णगुप्त
(b) श्रीगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त
(d) देवगुप्त
Q.22 :-   निम्नलिखित में से किसने बोधगया में महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुचाई थी?
(a) देवगुप्त ने
(b) ग्रहवर्मन ने
(c) शशांक ने
(d) दामोदर गुप्त ने
Q.23 :-   किस प्रकार की भूमि को अप्रहत कहा जाता है?
(a) बिना जोती हुई जंगली भूमि
(b) सिंचित भूमि
(c) घने जंगल वाली भूमि
(d) जोती हुई भूमि
Q.24 :-   किस वर्ष नासिरुद्दीन ने बिहार का शासन ख्वाजा जहा को सोप दिया था?
(a) 1390 ई.
(b) 1394 ई.
(c) 1270 ई.
(d) 1294 ई.
Q.25 :-   मध्यकाल में पटना का नवनिर्माण किसने करवाया था?
(a) अजीम-उश-शान ने
(b) मुहम्मद बीन तुगलक ने
(c) शेरशाह ने
(d) ओरंगजेब ने
Q.26 :-   बिहार के मनेर में स्थित शाह दोलत का मकबरा किसने बनवाया था?
(a) इब्राहिम खां काकर ने
(b) हुसैन खां तबतबाई ने
(c) गयासुद्दीन खां ने
(d) शुज्जात खां ने
Q.27 :-   किस वर्ष तुगलक सुलतान नासिरुद्दीन महमूद ने बिहार का शासन ख्वाजाजहां को सोप दिया था?
(a) 1294
(b) 1394
(c) 1345
(d) 1494
Q.28 :-   पीटरमुण्डी ने बिहार की यात्रा कब की थी?
(a) 1600
(b) 1620
(c) 1632
(d) 1642
Q.29 :-   नालंदा बिहार का विध्वंस किया था?
(a) बख्तियार खिलजी
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Q.30 :-   किस मुग़ल शासक का राज्याभिषेक पटना में हुआ था?
(a) फर्रुखसियर
(b) शाहआलम -I
(c) जहांदारशाह
(d) ये सभी
Q.31 :-   पटना में अंग्रेजो द्वारा फैक्ट्री स्थापित कब की गई थी?
(a) 1851
(b) 1751
(c) 1651
(d) 1551
Q.32 :-   भारत में सती प्रथा प्रतिषेध कानून कब पास किया गया?
(a) 1828
(b) 1829
(c) 1831
(d) 1836
Q.33 :-   कांग्रेस की गया अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) सी.आर.दास
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) जे.बी.कृपलानी
Q.34 :-   बिहार में 2 अप्रेल 1946 को किसके नेतृत्व में कांग्रेस ने अपना मंत्रिमंडल बनाया था?
(a) अनुग्रह नारायण सिंह
(b) श्री कृष्ण सिंह
(c) रामगोविंद सिंह
(d) कृष्ण बल्लभ सहाय
Q.35 :-   13 अगस्त 1942 को कहा झंडा फहराने के क्रम में 13 वर्षीय बालक ध्रुव कुमार की मृत्यु पुलिस की गोली से हुई थी?
(a) कटिहार
(b) गोपालगंज
(c) पटना
(d) गया
Q.36 :-   1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत था?
(a) कलकता प्रांत
(b) संयुक्त प्रांत
(c) ओड़िसा प्रांत
(d) बंगाल प्रांत
Q.37 :-   बिहार में रोलेट एक्ट के विरुद्ध आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ था?
(a) जनवरी 1919 में
(b) फरवरी 1919 में
(c) मई 1919 में
(d) जनवरी 1920 में
Q.38 :-   1923 के चुनावों में बिहार में स्वराज्य पार्टी ने विधान परिषद में कितनी सीटे प्राप्त की थी?
(a) 10
(b) 8
(c) 6
(d) 4
Q.39 :-   बिहार में 1946 में गठित कांग्रेसी मंत्रिमंडल के सदस्य निम्नलिखित में कोन थे?
(a) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(b) सैय्यद महमूद
(c) जगलाल चोधरी
(d) उपर्युक्त सभी
Q.40 :-   किस बिहारी नेता की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक विशेष अधिवेशन अगस्त 1918 में बंबई में हुआ था?
(a) अब्दुल बारी
(b) मजहरुल हक
(c) सैय्यद हसन इमाम
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Q.41 :-   बिहार में कब होमरूल लीग स्थापित किया गया था?
(a) 16 दिसम्बर 1916
(b) 16 दिसम्बर 1918
(c) 16 दिसम्बर 1919
(d) 16 दिसम्बर 1915
Q.42 :-   सचिन्द्र नाथ सन्याल ने कहा अनुशीलन समिति की शाखा स्थापित की थी?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) पटना
(c) गया
(d) दरभंगा
Q.43 :-   1835 में पहला जिला स्कुल कहा खोला गया था?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) दरभंगा
(c) पटना
(d) रांची
Q.44 :-   बिहार में नोनिया विद्रोह जो 1778-1800 के मध्य हुई थी के दोरान निम्न में से कोनसा जिला प्रभावित हुआ था?
(a) सारण
(b) वैशाली
(c) पूर्णिया
(d) उपर्युक्त सभी
Q.45 :-   1857 के विद्रोह के पहले कुंवर सिंह को किस षड्यंत्र में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया गया था?
(a) 1845-46
(b) 1840-48
(c) 1849-50
(d) 1850-55
Q.46 :-   बिहार में 1857 की क्रांति के नेता बाबू कुंवर सिंह का देहांत कब हुआ था?
(a) 10 अप्रेल 1858
(b) 17 जून 1858
(c) 9 मई 1858
(d) 20 जून 1858
Q.47 :-   मगही का शैली किसे कहा जाता है?
(a) सूरजनाथ चोबे
(b) सुरेश दुबे
(c) श्रीकृष्ण सिंह
(d) हरिहर पाठक
Q.48 :-   मधुबनी चित्रकला के महत्वपूर्ण प्रतिनिधि या कलाकार कोन है?
(a) कोशल्या देवी
(b) सिया देवी
(c) शशिकला देवी
(d) उपर्युक्त सभी
Q.49 :-   जैन धर्म के 12 वे तीर्थकर व्सुपुज्य की जन्म स्थली कहा थी?
(a) गया
(b) पटना
(c) चम्पा
(d) वैशाली
Q.50 :-   बोधगया-राजगीर-नालंदा टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए भारत सरकार ने कितनी राशी आवंटित की थी?
(a) 1722.42 लाख
(b) 16722.33 लाख
(c) 1922.42 लाख
(d) 1935.35 लाख
Change

Advertisement :