Forgot password?    Sign UP

Art & culture Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   चैतन्य ने शिक्षा दी थी........?
(a) ज्ञान की
(b) बैराग्य की
(c) भक्ति की
(d) सूफी मत की
Q.2 :-   सिक्खों के दसवें और अंतिम गुरु गोविन्दसिंह की जन्मस्थली है?
(a) तलबंडी
(b) अमृतसर
(c) पटना साहिब
(d) नांदेड
Q.3 :-   किसकी समाधि होने के कारण नांदेड गुरुद्वारा सिख समुदाय के लिए पवित्र स्थल माना जाता है?
(a) गुरु नानक
(b) गुरु अर्जुन देव
(c) गुरु गोविन्द सिंह
(d) गुरु रामदास
Q.4 :-   गुरुगोविन्द सिंह थे.....?
(a) सिखों के दसवे और अंतिम गुरु
(b) सिखों की आंतरिक कौसिल खालसा पन्थ के संस्थापक
(c) दशम ग्रन्थ के रचयिता
(d) उपरोक्त सभी
Q.5 :-   कत्थक कहाँ की नृत्यक शैली है?
(a) ओडिशा
(b) मणिपुर
(c) केरल
(d) उतरी भारत
Q.6 :-   कथकली नृत्य रूप किस राज्य से सम्बन्ध है?
(a) कर्नाटक
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) गुजरात
Q.7 :-   इनमे से कौन भरतनाट्यम की विख्यात नृत्यांगना नही है?
(a) रुक्मिणी देवी अरुंडेल
(b) टी. बाला सरस्वती
(c) यामिनी कृष्णमूर्ति
(d) झावेरी बहनें
Q.8 :-   पंडवानी किस राज्य की प्रमुख लोक नृत्य शैली है?
(a) छतीसगढ़
(b) झारखण्ड
(c) असम
(d) गुजरात
Q.9 :-   नौटंकी कहाँ का प्रमुख लोक नृत्य है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) उत्तरप्रदेश
Q.10 :-   तीजनबाई किस लोक नृत्य गायन से सम्बन्धित है?
(a) यक्षगान
(b) चेरोकान
(c) पनिहारी
(d) पंडवानी
Q.11 :-   नृत्य नाटक सूरदास एवं शंकरिया किस पेशेवर जाति से सम्बन्ध रखते है?
(a) नट
(b) भाण्ड
(c) भवाई
(d) पातर
Q.12 :-   गजलों का जनक किसे कहा जाता है?
(a) मिर्जा ग़ालिब
(b) अमीर खुसरो
(c) बहादुरशाह जफ़र
(d) उम्र खय्याम
Q.13 :-   इनमे से कौनसा तंत्री वाद्ययंत्र है?
(a) संतूर
(b) सारंगी
(c) तबला
(d) गिटार
Q.14 :-   जाकिर हुसैन कौनसा वाद्ययंत्र बजाते है?
(a) सरोद
(b) वीणा
(c) तबला
(d) बांसुरी
Q.15 :-   नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की?
(a) चित्रकला
(b) संगीत कला
(c) लोक कला
(d) राजनीती
Q.16 :-   काला चाँद नामक चित्र का चित्रांकन इनमे से किसने किया है?
(a) जैमिनी राय
(b) राजा रवि वर्मा
(c) नन्दलाल बोस
(d) सतीश गुजराल
Q.17 :-   भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्द है?
(a) सोन नदी का उद्गम स्थल
(b) खनिज
(c) गुफाओं के शैलचित्र
(d) बोद्द प्रतिमाएं
Q.18 :-   कन्फ्युशियस धर्म के संस्थापक है?
(a) लाओत्सो
(b) कुंग-फु-सु
(c) जोरोस्टर
(d) मूसा
Q.19 :-   किस सिक्ख गुरु ने सिक्ख धर्म को नया स्वरूप नई शक्ति और नई ओजस्विता प्रदान की?
(a) गुरु रामदास
(b) गुरु अर्जुन देव
(c) गुरु गोविन्द सिंह
(d) गुरु हरगोविन्द
Q.20 :-   जैन धर्म का आधारभूत बिंदु है?
(a) अहिंसा
(b) कर्म
(c) विराग
(d) निष्ठां
Q.21 :-   एकमात्र वेद जो गद्द एवं पद्द दोनों में लिखा गया है....?
(a) सामवेद
(b) यजुर्वेद
(c) अथर्ववेद
(d) ऋग्वेद
Q.22 :-   प्राचीनतम हिन्दू महाकाव्य है?
(a) रामायण
(b) महाभाष्य
(c) महाभारत
(d) अष्टाध्यायी
Q.23 :-   बुद्द के धार्मिक विचारों और वचनों का संग्रह किस ग्रन्थ में है?
(a) विनयपिटक
(b) सुत्तपिटक
(c) जातक कथा
(d) इन सभी में
Q.24 :-   पारसी धर्मावलम्बियों का पूजा स्थल है?
(a) अग्नि मंदिर
(b) मजार
(c) चर्च
(d) सिनागाग
Q.25 :-   उत्तरप्रदेश में बोद्द एवं जैनियों की प्रसिद्द तीर्थस्थली है?
(a) सारनाथ
(b) कौशाम्बी
(c) कुशीनगर
(d) देवीपाटन
Q.26 :-   अद्वेतवाद सिद्दांत के प्रतिपादक कौन है?
(a) रामानुज
(b) शंकराचार्य
(c) माध्वाचार्य
(d) निम्बाकाचार्य
Q.27 :-   वैशाखी किस राज्य में मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) असम
(d) पंजाब
Q.28 :-   इनमे से कौनसा त्यौहार इस्लाम धर्म में रमजान महीने का अंत प्रदर्शित करता है?
(a) ईद उल जुहा
(b) ईद उल मिलादुल्न्वी
(c) ईद उल फितर
(d) ताजिया
Q.29 :-   हाथी उत्सव मनाया जाता है?
(a) ग्वालियर में
(b) जयपुर में
(c) नासिक में
(d) चंडीगढ़ में
Q.30 :-   बाबा गुरियापूजा त्यौहार मनाया जाता है?
(a) त्रिपुरा में
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र में
(d) बिहार में
Q.31 :-   चूहों के मन्दिर के नाम से प्रसिद्द है?
(a) करणीमाता का मन्दिर
(b) लिंगराज मन्दिर
(c) वृहदेश्वर मन्दिर
(d) राजारानी मन्दिर
Q.32 :-   माउंट आबू में दिलवाड़ा मन्दिर है?
(a) बोद्द मन्दिर
(b) जैन मदिर
(c) सिख मन्दिर
(d) हिन्दू मन्दिर
Q.33 :-   पूर्वी धाम कहलाता है?
(a) बद्रीनाथ
(b) पूरी
(c) द्वारिका
(d) मैसूर
Q.34 :-   कोणार्क मन्दिर का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा कराया गया?
(a) चालुक्य
(b) होयसल
(c) पूर्वी गंग
(d) शुंग
Q.35 :-   कौनसा वृहद मन्दिर के प्रारम्भिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन के राज्यकाल के दौरान हुए?
(a) श्री म्रिय्म्म्न मन्दिर
(b) अंगकोरवाट मन्दिर
(c) कामख्या मन्दिर
(d) बटुकेश मन्दिर
Q.36 :-   प्रख्यात सांस्कृतिक केंद्र "भारत भवन" स्थित है?
(a) जयपुर में
(b) भोपाल में
(c) चेन्नई में
(d) जबलपुर में
Q.37 :-   सियाचिन ग्लेशियर किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मूकश्मीर
(d) सिक्किम
Q.38 :-   मुसम्मन बुर्ज स्थित है?
(a) दिल्ली में
(b) मथुरा में
(c) आगरा में
(d) जयपुर में
Q.39 :-   इंदिरा पॉइंट स्थित है?
(a) लक्षद्वीप में
(b) अंडमान निकोबार में
(c) दमण व दीव में
(d) तमिलनाडु में
Q.40 :-   पुष्कर झील कहाँ स्थित है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) राजस्थान
(c) दिल्ली
(d) गुजरात
Q.41 :-   उज्जैन का प्राचीन काल में क्या नाम था?
(a) तक्षशिला
(b) अवन्तिका
(c) इन्द्रप्रस्थ
(d) राजघराना
Q.42 :-   कम्बोडिया में भारतीय स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट नमूना है?
(a) आनंद मन्दिर
(b) बोरोबुदुर मन्दिर
(c) अंगकोरवाट मन्दिर
(d) सितान्वासल मन्दिर
Q.43 :-   एफिल टॉवर के डिजायनर थे?
(a) जोर्ज स्टेनली
(b) हेनरी मिल्लर
(c) सर गुस्ताव एफिल
(d) एलेक्स केरी
Q.44 :-   संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) आगरा
(c) पुणे
(d) मुंबई
Q.45 :-   ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड नमक कार्यक्रम कब शुरू किया गया?
(a) 1984-86 ई.
(b) 1987-88 ई.
(c) 1990-94 ई.
(d) 1994-98 ई.
Q.46 :-   शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैंडलर आयोग कब नियुक्त किया?
(a) 1912 में
(b) 1915 में
(c) 1917 में
(d) 1923 में
Q.47 :-   भारतीय संविधान के अनुसार यहाँ की राजभाषा है?
(a) संस्कृत
(b) हिंदी
(c) अंग्रेजी
(d) उर्दू
Q.48 :-   इनमे से किस भाषा को केन्द्रीय सरकार द्वारा क्लासिकल भाषा का दर्जा दिया गया था?
(a) गुजरती
(b) मराठी
(c) तमिल
(d) मारवाड़ी
Q.49 :-   इनमे से कौनसे राज्य ने उर्दू को अपनी सरकारी भाषा के रूप में स्वीकृति प्रदान की है?
(a) जम्मूकश्मीर
(b) आंध्रप्रदेश
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
Q.50 :-   अशोक के शिलालेखों की क्या लिपि है?
(a) देवनागरी
(b) गुरुमुखी
(c) ब्राही
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :